1. टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं. मदर डेयरी ने सफल स्टोर पर बुधवार को टमाटर 259 रुपए प्रति किलो के भाव पर बेचा. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित चल रही है. इस वजह से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से ऊंची बनी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें हाल ही में कम होने लगी थीं. लेकिन कम आपूर्ति के कारण इनमें फिर से उछाल आ गया है.एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमत बुधवार को 170 से 220 रुपए प्रति किलोग्राम रही.
2. टमाटर ही नहीं अब प्याज भी आंसू निकालने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में मानसून देर से आने और खरीफ की बुवाई प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमतें लगभग दो वर्षों में पहली बार बढ़नी शुरू हो गई है. प्याज की महंगाई दर जो 2021 से नेगेटिव जोन में थी. अब जून 2023 में बढ़कर 1.65 फीसद पर आ गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 25 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. जो एक महीने पहले 20 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बेमौसम बारिश से स्टोर की गई रबी फसल में नमी की मात्रा बढ़ने से इसके जल्द खराब होने की आशंका है. इससे सितंबर तक प्याज की आपूर्ति में कमी आ सकती है.
3. सब्जियों का स्वाद बिगड़ने के बाद अब आपकी चाय की मिठास भी फीकी पड़ सकती है. भारतीय चीनी मिल संघ यानी इस्मा का अनुमान है कि 2023-24 में 3.41 फीसदी घट सकता है. कर्नाटक और तमिलनाडु में गन्ने की खेती का क्षेत्रफल कम हुआ है. चीनी उत्पादन कम होने का असर आगे चलकर इसकी कीमतों पर पड़ सकता है. चीनी उत्पादन में यह गिरावट एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने का अधिक इस्तेमाल किए जाने की वजह से आएगी.
4. चलिए अब आपको बताते है अच्छी खबर. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं. तो अब आप केवल 5000 रुपए के मामूली शुल्क पर संपत्ति ट्रांसफर कर सकते हैं. राज्य सरकार ने गिफ्ट डीड को पूरी तरह से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पुस्तैनी संपत्ति का पारिवारिक सदस्यों के बीच बंटवारे के लिए 5000 रुपए स्टांप ड्यूटी और 1000 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क के साथ कुल 6000 रुपए खर्च करने होंगे. इससे पहले संपत्ति की कुल कीमत का 7 फीसदी स्टांप शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क देना होता था.
5. साइबर धोखाधड़ी को लेकर अब आपके लिए है एक अच्छी खबर. साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को तुरंत मुआवजा मिलने की उम्मीद है. संसदीय पैनल ने वित्तीय संस्थानों को तुरंत मुआवजा देने की व्यवस्था करने की सिफारिश की है.समिति ने बैंक खाते से पैसे निकालने और जमा करने के मैसेज, नोटिफिकेशन तेजी से पहुंचाने के लिए सिस्टम को मजबूत बनाने की भी वकालत की है.
6. नेशनल हाईवे के टोल बूथ पर लगने वाली लंबी लाइनों से अब आपको जल्द छुटकारा मिलेगा. सरकार राजमार्गों पर बैरियर-रहित टोल संग्रह सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है. नया सिस्टम लागू होने पर वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि बैरियर-रहित टोल संग्रह सिस्टम का अभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर परीक्षण चल रहा है. वाहनों में फास्टैग के इस्तेमाल से टोल बूथ पर लगने वाला समय घटकर 47 सेकंड रह गया है. लेकिन सरकार इसमें और कटौती करते हुए इसे 30 सेकंड से भी नीचे लाना चाहती है.
7. चलिए अब आपको बताते हैं कि देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें कबसे चलेंगी. रेल मंत्रालय का मानना है कि अगले 24 महीनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. वंदेभारत स्लीपर ट्रेन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में एक प्रोटोटाइप स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाई जा रही है. इसके करीब 24 महीनों में बनकर तैयार होने की उम्मीद है. इसके अलावा 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने की महत्वपूर्ण पहल भी चल रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड रूस की कंपनी टीएमएच के साथ मिलकर 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण कर रही है.
8. जीएसटी को लेकर वित्त मंत्रालय ने एक नया स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि कंपनियों के निदेशकों की तरफ से निजी हैसियत में दी गई सेवाओं पर. कंपनियों को रिवर्स चार्ज प्रणाली के तहत जीएसटी काटने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ आधिकारिक हैसियत से किसी निदेशक की सेवाओं पर ही जीएसटी लगेगा. रिवर्स चार्ज प्रणाली के तहत सेवा पाने वाली फर्म को भुगतान करते समय जीएसटी काटना होता है.
9. नेशनल हाईवे पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर निर्बाध मोबाइल फोन नेटवर्क को सुनिश्चित करने के लिए. सड़क मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. .देश के हर हिस्से में 4जी सेवाओं को पहुंचाने के लिए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं. इससे सड़क नेटवर्क को फायदा होगा.दुर्घटनाओं को भी रोकने में मदद मिलेगी.
10. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए है अब हमारी अगली खबर. लैंडमार्क समूह की इकाई मैक्स फैशन ने देशभर में 100 नए स्टोर खोलने की घोषणा की है. ये रिटेल स्टोर अगले वित्त वर्ष के दौरान खोले जाएंगे. नए स्टोर महानगरों के अलावा अन्य छोटे शहरों में खोले जाएंगे. रिटेल स्टोर खुलने से नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.