1. विलय सौदा पूरा करने के बाद HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने कुछ चुनिंदा टेन्योर के लिए अपनी MCLR में 15 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. RBI के रेपो रेट न बढ़ाने के बावजूद HDFC बैंक ने MCLR बढ़ाई है. बैंक ने कहा है कि MCLR बढ़ाने के पीछे कई कारकों पर विचार किया गया है. इसमें डिपोजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो की मेनटेनिंग कॉस्ट शमिल है. बैंक ने एक साल वाली MCLR बढ़ाकर 9.05 फीसदी कर दी है. एक साल वाली MCLR के आधार पर ही सभी तरह के उपभोक्ता लोन की ब्याज दर तय होती है. MCLR बढ़ने का मतलब है कि अब होम, कार और पर्सनल लोन की ब्याज दर में भी इजाफा होगा.
2. टमाटर की आसमान छूती कीमतों की वजह से अधिकांश रेस्टॉरेंट ने खाने के सामान में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है. कुछ जगहों पर टमाटर के दाम 150 रुपए किलो से भी ऊपर हो गए हैं. मैकडॉनल्ड्स ने अच्छी गुणवत्ता के टमाटर उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए टमाटर का उपयोग अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. बर्गर आदि में टमाटर न होने से इसका स्वाद फीका हो गया है. महंगे टमाटर की वजह से खुदरा महंगाई दर फिर से बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. जिससे RBI पर इसे नियंत्रित करने का दबाव और ज्यादा बढ़ेगा.
3. टाटा मोटर्स के बाद अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी इनोवा, क्रिस्टा और फॉर्च्युनर जैसे मॉडल बेचती है. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए कीमत बढ़ाई है. कंपनी ने कहा है कि उसने 5 जुलाई से अपने सभी वाहनों की कीमत में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इनोवा हाइक्रॉस की कीमत में 27,000 रुपए का इजाफा हुआ है. अन्य मॉडल्स की कीमतों में भी इसी अनुपात में इजाफा हुआ है. टाटा मोटर्स ने वाहनों की कीमत 1.5 फीसदी बढ़ाई है.
4. जल्द ही घरेलू इलेक्ट्रिकल उपकरण महंगे होंगे. क्योंकि DPIIT ने विभिन्न इलेक्ट्रिकल उपकरणों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंड और सुरक्षा मनक लागू करने की घोषणा की है. इन उत्पादों में वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिकल हेयर शेवर, मसाज उपकरण, इलेक्ट्रिक स्टीम कुकर, इलेक्ट्रिक हीटिंग टूल, इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर और इलेक्ट्रिक फूड प्रोसेसर शामिल हैं. गुणवत्ता मानदंड और सुरक्षा मानक लागू करने से निर्माताओं की लागत बढ़ेगी. जिसका असर इन उत्पादों की कीमत पर भी दिखेगा. DPIIT का मानना है कि गुणवत्ता बेहतर होने से इन उत्पादों का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी.
5. कर्नाटक सरकार ने आज पेश किए गए बजट में चुनावी गारंटी के लिए 52,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके साथ ही आबकारी शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार के इस कदम से राज्य में शराब और बियर का महंगा होना तय हो गया है. भारत में बनी विदेशी शराब पर लगने वाले शुल्क में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. बीयर पर शुल्क को 175 फीसदी से बढ़ाकर 185 फीसदी किया गया है.
6. शेयर बाजार की तेजी को देखकर जिस बात का डर था आखिर वो हो ही गया. मुनाफावसूली होने से सेंसेक्स ने शुक्रवार को गोता लगाया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच फाइनेंस, आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली होने से बाजार नीचे आया. बीएसई सेंसेक्स 505 अंक की गिरावट के साथ 65,280 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस में से 25 शेयर नुकसान में रहे. एनएसई निफ्टी भी आठ दिन की लगातार तेजी के बाद 165 अंक की गिरावट के साथ 19,331 अंक पर बंद हुआ. निवेशकों को आशंका है कि लेबर बाजार में अच्छी स्थिति होने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई को काबू में लाने के लिए लंबे समय तक ब्याज दर को ऊंचा बनाये रख सकता है. इससे निवेशक धारणा कमजोर पड़ी है.
7. फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर अब ग्राहक पर्सनल लोन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपने प्लेटफॉर्म पर पर्सनल लोन देने की सुविधा शुरू की है. ग्राहक तीन साल तक की अवधि के लिए पांच लाख रुपए तक का पर्सनल लोन एक्सिस बैंक से ले सकेंगे. ग्राहकों को 30 सेकेंड के अंदर लोन की मंजूरी दी जाएगी. एक और RBI पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अधिक जोखिम वाले लोन में उच्च वृद्धि को लेकर चिंतित है. वहीं दूसरी ओर इसका उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में डिजिटल लोन की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ डिजिटल लोन सेगमेंट में प्रवेश किया है.
8. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 जून को समाप्त सप्ताह में 1.85 अरब डॉलर बढ़कर 595 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.90 अरब डॉलर घटकर 593 अरब डॉलर रह गया था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपए को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई है. देश का गोल्ड रिजर्व का मूल्य 47 करोड़ डॉलर घटकर 43.83 अरब डॉलर रह गया.
9. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में गिरावट आई है. सोने का भाव 110 रुपए टूटकर 59,240 रुपए प्रति 10 ग्राम गया. चांदी की कीमत भी 600 रुपए गिरकर 71,500 रुपए प्रति किलो रह गई. अमेरिका में अनुमान से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति को सख्त बनाए रखेगा. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी सोने की कीमतों पर दबाव आया है.
10. 2025 तक पूरे देश में विशेष पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. इन पेट्रोल पंपों पर ई-20 पेट्रोल की बिक्री होगी. ई-20 पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल का मिश्रण होता है. अभी देश में ऐसे 600 पेट्रोल पंप हैं. पेट्रोल में एथनॉल का मिश्रण 2013-14 में 1.53 फीसद था. जो मार्च, 2023 में लगभग साढ़े ग्यारह फीसद हो गया है.सरकार का लक्ष्य 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाकर बेचने की है.
11. जोमैटो, स्विगी और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 4 लाख रुपए का बीमा मिलेगा. ये सुविधा कर्नाटक सरकार उपलब्ध कराएगी. इसका मकसद इन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. कुल 4 लाख के इंश्योरेंस में 2 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस होगा. जबकि 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा. राज्य सरकार अपने 5 प्रमुख चुनावी वादों पर सालाना 52,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. और इससे 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.
12. ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज के IPO में पैसा लगाने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 94 फीसद की शानदार तेजी के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. कंपनी का निर्गम मूल्य 672 रुपए था. और बीएसई पर आइडियाफोर्ज के शेयर ने 1305 रुपए के भाव पर कारोबार शुरू किया. पिछले हफ्ते कंपनी का 567 करोड़ रुपए का IPO 106 गुना सब्सक्राइब हुआ था.