SBI का होम लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर

SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को किया कम.रियायती दर के साथ होम लोन पर 50 फीसद से 100 फीसद तक बैंक ग्राहकों को दे रहा छूट.

SBI का होम लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर

भारतीय स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा.ग्राहकों को लिमिटेड पीरियड के लिए मिलेगा फायदा. SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को किया कम.रियायती दर के साथ होम लोन पर 50 फीसद से 100 फीसद तक बैंक ग्राहकों को दे रहा छूट. रेग्युलर होम लोन, फ्लेक्सी पे, NRI और ऑन होम पर मिल रही है यह रियायत.ग्राहकों को 31 अगस्त 2023 तक एसबीआई के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में मिलेगी छूट.

केंद्र सरकार ने नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर देश के सभी बैंकों को दिया निर्देश.कार्ड में पहले से होना चाहिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी फीचर. कॉन्टेक्टलेस ऑप्शन की भी देनी होगी सुविधा.यह सुविधा होने पर अलग-अलग लेनदेन के लिए अलग-अलग कार्ड रखने की नहीं होगी जरूरत.मौजूदा समय में इस तरह के ज्यादा फीचर्स Rupay कार्ड में ही हैं उपलब्ध.

देश में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स के उत्पादन की लागत हो सकती है कम. इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय. वित्त मंत्रालय से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के इंपोर्ट पर ड्यूटी घटाने की कर सकता है सिफारिश.भारत में वियतनाम, इंडोनेशिया तथा मैक्सिको के मुकाबले ज्यादा है इंपोर्ट ड्यूटी. भारत से मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का एक्सपोर्ट हो रहा प्रभावित. इन उपकरणों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने पर देश में मोबाइल फोन उत्पादन पड़ेगा सस्ता.घरेलू स्तर पर मोबाइल की कीमतों में भी आ सकती है कमी.

प्रवासी भारतीयों और विदेशी नागरिकों को पैन को दोबारा चालू कराने के लिए संबंधित अधिकारी के सामने जमा करना होगा आवास का प्रमाण पत्र.प्रवासी भारतीयों और विदेशी नागरिकों ने पैन के निष्क्रिय होने को लेकर जताई थी चिंता.आयकर विभाग ने इसको लेकर जारी की है सफाई.इन-ऑपरेटिव पैन का मतलब पैन का इन-एक्टिव होना यानी निष्क्रिय होना नहीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 से जुड़े नियमों में दी ढील.देश में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के आरटी-पीसीआर आधारित जांच की अनिवार्यता को हटाया.कोरोनो वायरस की मौजूदा स्थिति और दुनियाभर में वैक्सिनेशन में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को ध्यान में रख दिशानिर्देशों में दी गई ढील.20 जुलाई की आधी रात से लागू होंगे नए दिशानिर्देश.मंत्रालय ने कहा यात्रियों को कोविड-19 को लेकर एयरलाइंस की ओर से जारी निर्देशों का करना होगा पालान.

वारंटी वाले किसी सामान के पार्ट का फ्री रिप्‍लेसमेंट करवाने पर नहीं लगेगा GST. केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड यानी CBIC ने आदेश जारी कर इसको लेकर दी सफाई.रिप्‍लेसमेंट की कॉस्‍ट पहले ही उत्‍पाद की वास्तविक बिक्री में किया गया है शामिल.पार्ट्स के फ्री रिप्‍लेसमेंट पर इसलिए नहीं बनेगा टैक्‍स. वारंटी पीरियड के दौरान मैन्‍युफैक्‍चरर अगर ग्राहक से रिप्‍लेसमेंट या सर्विस के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क लेता है. तभी उस पर बनेगी टैक्‍स की देनदारी.

आम आदमी के किचन का बजट फिलहाल कम होता हुआ तो नहीं दिख रहा.अनाज की कीमतों में महंगाई के साथ ही मसालों की कीमतों में भी लगी हुई है आग. प्रमुख मसाले जीरा और हल्दी की कीमतों में देखने को मिल रहा है जोरदार इजाफा.जीरे का भाव एक साल में हो चुका है दोगुना.13 साल की ऊंचाई के करीब पहुंची हल्दी.वायदा बाजार में 60 हजार रुपए पर पहुंचा जीरे का भाव.13 हजार रुपए प्रति क्विंटल के ऊपर पहुंची हल्दी.

देशभर में बुआई पिछड़ने की वजह से मक्का की कीमतों में आया उछाल. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पोल्ट्री इंडस्ट्री को करना पड़ रहा है लागत में बढ़ोतरी का सामना.कर्नाटक और महाराष्ट्र में बरसात कम होने की वजह से पिछड़ी मक्का की बुआई.बीते एक महीने में महाराष्ट्र में 23 फीसद से ज्यादा बढ़ा मक्का का भाव.कर्नाटक में मक्के के भाव में करीब 10 फीसद की बढ़ोतरी. आने वाले दिनों में भी मक्के की कीमतों में जारी रह सकती है बढ़ोतरी.

यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से वंदे साधारण नाम से शुरू की जा सकती हैं नई रेलगाड़ियां. वंदे भारत की तर्ज पर शुरू होंगी ये रेलगाड़ियां.नहीं मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं.वंदे भारत से कम हो सकता है वंदे साधारण का किराया .पूरी तरह नॉन एसी होगी ट्रेन.यात्रियों के लिए होंगे सिर्फ स्लीपर और जनरल क्लास के कोच.नॉन एसी ट्रेन होने की वजह से कम होगी इन्हें चलाने की लागत.

अगस्त की मौद्रिक समीक्षा बैठक में RBI ब्याज दरों में नहीं करेगा बदलाव.एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने दिया बयान.ब्याज दरों पर यथास्थिति कायम रखेगा आरबीआई.8 से 10 अगस्त को होगी मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की अगली बैठक.आठ जून की समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो दर में लगातार दूसरी बार नहीं किया था कोई बदलाव.

वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अब तक तीन करोड़ से भी ज्यादा फाइल किए जा चुके हैं आयकर रिटर्न.करीब 91 फीसद रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से किए जा चुके हैं सत्यापित.18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ फाइल किए गए आईटीआर.2.81 करोड़ रिटर्न का किया जा चुका है ई-सत्यापन. 31 जुलाई है वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की आखिरी तारीख

Published - July 20, 2023, 02:00 IST