Money Time: भारत को कितना महंगा पड़ रहा रूस का सस्‍ता तेल

भारतीय रिफाइनरी कंपनियां रूस से 60 डॉलर प्रति बैरल की मूल्य सीमा से कम कीमत पर खरीद रही हैं तेल.

Money Time: भारत को कितना महंगा पड़ रहा रूस का सस्‍ता तेल

1. अब आप मोबाइल फोन की तरह अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को भी पोर्ट कर सकते हैं. एक अक्‍टूबर से सभी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड ग्राहक अपने नेटवर्क को बदल सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में एक नया सर्कुलर जारी किया है. जिससे अब डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अपना कार्ड नेटवर्क चुन सकेंगे. RBI के इस कदम से मौजूदा व्‍यवस्‍था को चुनौती मिलेगी. जहां कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारी करने वाली कंपनी के बीच गठजोड़ के आधार पर ग्राहकों को कार्ड दिया जाता है. लेकिन एक अक्‍टूबर से यह व्‍यवस्‍था पूरी तरह से बदलने वाली है. ग्राहक अपनी मर्जी से कार्ड नेटवर्क का चुनाव कर सकेंगे.

2. सेमीकंडक्‍टर के लिए वैश्विक आपूर्ति केंद्र बनने की भारत की योजना के रास्‍ते में बड़ी अड़चन आ गई है. फॉक्‍सकॉन ने भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्‍टर संयुक्‍त उपक्रम लगाने से पीछे हटने का फैसला लिया है. फॉक्‍सकॉन ने पिछले साल वेदांता के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्‍टर बनाने और डिस्‍प्‍ले निर्माण संयंत्र लगाने के लिए करार किया था. इसमें करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश होना था. वेदांता का कहना है कि वह सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए अन्‍य संभावित भागीदारों के साथ बातचीत कर रही है.

3. फ‍िर से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटी घरेलू एयरलाइन गो-फर्स्‍ट को बड़ा झटका लगा है. गो-फर्स्‍ट के समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने एयरलाइन की संभावित बिक्री के लिए इच्‍छुक खरीदारों से रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं. रुचि पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 9 अगस्‍त है. इस कदम से यह साफ हो गया है कि अब गो-फर्स्‍ट अपने नए मालिक के साथ ही उड़ान भर सकेगी. गो-फर्स्‍ट के करीब 4200 कर्मचारी हैं. और उस पर करीब 11,463 करोड़ रुपए की देनदारी है.

4. घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को एकबार फ‍िर तेजी लौट आई. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में भारी खरीदारी होने. और विदेशी निवेशकों के लगातार निवेश करते रहने से बाजार में तेजी रही. सोमवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने करीब 588 करोड़ रुपए. और घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 288 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. हालांकि, तिमाही नतीजे आने से पहले IT कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार की बढ़त सीमित रही. शुक्रवार को शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई थी. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 63 अंक चढ़कर 65,344 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 24 अंक की बढ़त के साथ 19,355 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्‍यादा 3.78 फीसद मजबूत हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी तेजी रही.

5. शेयर बाजार के बाद चलते हैं अब सर्राफा बाजार की तरफ. शेयर बाजार के उलट सर्राफा बाजार में आज गिरावट रही. वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी के कमजोर होने के कारण दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपए टूटकर 59,505 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत 72,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. वैश्विक बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस पर. और चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

6. भारत ने निवेश के लिहाज से सर्वाधिक आकर्षक उभरते बाजार के तौर पर चीन को पीछे छोड़ दिया है. वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म इनवेस्‍को की रिपोर्ट के मुताबिक. भारत को अपने सुधरी हुई कारोबारी और राजनीतिक स्थिरता, युवा जनसंख्‍या, नियामकीय पहल और निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल से सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है. विदेशी संस्‍थागत निवेशकों यानी FPI ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयर बाजार में 22,000 करोड़ रुपए डाले हैं. अगर यह रुख जारी रहता है. तो जुलाई में FPI का निवेश मई और जून से अधिक हो जाएगा. मई में FPI का शेयरों में निवेश 43,838 करोड़ रुपए. और जून में 47,148 करोड़ रुपए रहा था.

7. जीएसटी परिषद मंगलवार को होने वाली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्‍स की दर बढ़ाने. उपयोगी वाहनों की परिभाषा बदलने. GST रजिस्‍ट्रेशन और इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने के नियमों को सख्त करने पर विचार करेगी. परिषद सिनेमाघारों में परोसे जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर GST की दर घटाने पर भी फैसला कर सकती है. इसके अलावा कैंसर के इलाज में उपयोगी व्यक्तिगत रूप से आयातित दवा को कर से छूट देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है. जीएसटी परिषद फर्जी रजिस्‍ट्रेशन पर लगाम लगाने के लिए नियमों को कड़ा कर सकती है.

8. भारतीय आईटी कंपनियों के प्रदर्शन में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नरमी रहने की आशंका है. विश्लेषकों का कहना है कि वेतन वृद्धि, परियोजनाओं में देरी और विवेकाधीन खर्चों में कटौती से आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव रहेगा. कुछ ब्रोकरेज कंपनियों ने आगाह किया है कि आईटी क्षेत्र में आगे भी परेशानी बनी रहेगी. क्योंकि इस क्षेत्र में सुधार की रफ्तार बहुत धीमी रह सकती है. आईटी क्षेत्र में रिकवरी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही या अगले वित्त वर्ष में रफ्तार पकड़ेगी. आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत इसी सप्ताह हो रही है. सभी की निगाह ग्रोथ आउटलुक पर रहेगी.

9. सरकार ने इंडियन बैंक एसोसिएशन यानी IBA से बैंक कर्मचारियों की वेतनवृद्धि के लिए 12वें द्विपक्षीय समझौते को लेकर बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. सरकार ने इस प्रक्रिया को एक दिसंबर, 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन समीक्षा एक नवंबर, 2022 से लंबित है. पिछले समझौते में 12 सरकारी बैंकों, 10 निजी बैंकों और सात विदेशी बैंकों ने हस्ताक्षर किये थे. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक इन समझौता वार्ता का हिस्सा नहीं हैं. पिछला 11वां द्विपक्षीय वेतन समझौता तीन साल की बातचीत के बाद 2020 में पूरा हुआ था. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के लिए 15 फीसदी वेतन वृद्धि पर सहमति बनी थी.

10. भारत को रूस से खरीदे जाने वाले कच्‍चे तेल पर फायदा पिछले साल के 30 डॉलर प्रति बैरल से घटकर अब केवल 4 डॉलर रह गया है. ट्रांसपोर्टेशन लागत काफी ऊंची रहने से लाभ में गिरावट आई है. भारतीय रिफाइनरी कंपनियां रूस से 60 डॉलर प्रति बैरल की मूल्य सीमा से कम कीमत पर तेल खरीद रही हैं. लेकिन वह कच्चे तेल के परिवहन के लिए 11 से 19 डॉलर प्रति बैरल की कीमत चुका रही हैं. भारतीय रिफाइनरी कंपनियां कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलती हैं. अभी ये कंपनियां रूसी तेल की सबसे बड़ी खरीदार हैं.

11. देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था कितनी बड़ी है. ये जानने के लिए सरकार अब एक एजेंसी नियुक्त करने की तैयारी में है. डिजिटल अर्थव्यवस्था का आकार 2025 में 1,000 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.जिससे छह से साढ़े छह करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे. एजेंसी राज्यों की रैंकिंग. और डिजिटल अर्थव्यवस्था में उनकी हिस्सेदारी के साथ-साथ ऐसी अर्थव्यवस्था पर ई-कॉमर्स और उभरती प्रौद्योगिकी के प्रभाव पर भी गौर करेगी.

12. हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV कार एक्सटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसके टॉप मॉडल में यूजर को 40 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 9.31 लाख रुपए है. ये कार 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से लैस है. एक्‍सटर मैनुअल वैरीएंट का माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. कंपनी ने इस मॉडल को सीएनजी वैरीएंट में भी उतारा है. जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपए रखी गई है.

13. कॉम्‍पैक्‍ट SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो इंडिया एक बार फिर भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी का इरादा 2025 तक देश में तीन नए मॉडल उतारने की है.कंपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में कई नई तकनीकों के साथ आने की तैयारियों में जुटी है. रेनो अभी भारतीय बाजार में तीन मॉडल- क्विड, ट्राइबर और काइगर बेचती है. कंपनी चार मीटर से अधिक के सेगमेंट में भी कदम रखेगी.

14. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 500 करोड़ रुपए के IPO के लिए मूल्य दायरा 23 से 25 ​​रुपए प्रति शेयर तय कर दिया है. बैंक का आईपीओ 12 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशक 11 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित होगा. आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा.

Published - July 11, 2023, 08:40 IST