भारत में बिकेगी रूस की दाल

रूस से भारत आने वाली मसूर दाल की कीमत 640 डॉलर प्रति टन है.

भारत में बिकेगी रूस की दाल

नमस्‍कार. मैं हूं मीनू शर्मा . स्‍वागत है आपका मनी9 के प्राइम टाइम शो. मनी टाइम में.यहां हम आपको बताते हैं बिजनेस, कॉरपोरेट, पॉलिसी और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें. और इनसे आपके ऊपर पड़ने वाले असर को. तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सफर.

1.रूस से भारत आने वाली मसूर दाल की कीमत 640 डॉलर प्रति टन है. जबकि कनाडा की दाल की कीमत 710 डॉलर और ऑस्‍ट्रेलिया की दाल की कीमत 676 डॉलर प्रति टन है. कीमतों में अंतर होने के कारण ही सरकार अब नए देशों की तलाश में है, जहां से सस्‍ती दाल का आयात बढ़ाया जा सके.

2. देशभर में 1900 पेट्रोल पंप पर E20 पेट्रोल की बिक्री की जा रही है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी, 2023 से E20 पेट्रोल बेचना शुरू किया था. E20 पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल को मिलाकर बेचा जा रहा है. सरकार कच्‍चे तेल का आयात कम करने के लिए बायोफ्यूल को बढ़ावा दे रही है. सरकार का लक्ष्‍य अगले दो सालों के भीतर देशभर के पेट्रोल पंपों पर E20 पेट्रोल बेचने का है. E20 पेट्रोल के उपयोग से कार्बन उत्‍सर्जन में कमी आएगी और वायु गुणवत्‍ता में भी सुधार होगा.

3. देश में एक करोड़ रुपए से अधिक की सलाना कमाई करने वाले लोगों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है. एक करोड़ रुपए से अधिक की सालाना आमदनी वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या दो साल में दोगुनी हो गई है. मार्च, 2022 तक ऐसे आयकरदाताओं की संख्‍या दोगुनी होकर 1 लाख 69 हजार हो गई है. आकलन वर्ष 2022-23 के कर रिटर्न में कुल 1 लाख 69 हजार 890 लोगों ने सालाना आय एक करोड़ रुपए से अधिक दिखाई है. इससे पहले आकलन वर्ष 2021-22 में ऐसे लोगों की संख्या 1 लाख 14 हजार 446 थी. आकलन वर्ष 2020-21 में 81 हजार 653 व्यक्तियों ने अपनी आय एक करोड़ रुपए से अधिक दिखाई थी.

4. अब आपको बताते हैं सोने-चांदी का हाल. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्‍ली में सोना 100 रुपए की गिरावट के साथ 60,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 200 रुपए टूटकर 74,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस. और चांदी गिरावट के साथ 23.50 डॉलर प्रति औंस पर रही.

5. RBI की पॉलिसी से पहले ही बैंक ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. HDFC बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. HDFC Bank ने विभिन्‍न अवधि की MCLR में 15 बेसिस प्‍वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी है. MCLR बढ़ने से बैंक के सभी तर‍ह के कर्ज महंगे हो जाएंगे. बैंक के पुराने ग्राहकों की EMI पर भी असर पड़ेगा. HDFC Bank ने एक साल वाली MCLR में 5 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी की है. एक साल वाली MCLR से ही अधिकांश उपभोक्‍ता लोन लिंक होते हैं. होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्‍याज दर एक साल वाली MCLR के आधार पर ही तय की जाती है. एक साल वाली MCLR के बढ़ने का मतलब है कि अब होम, कार और पर्सनल लोन ग्राहकों को अधिक ब्‍याज का भुगतान करना होगा.

6. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 65,953 अंक पर बंद हुआ.एनएसई निफ्टी भी 80 अंक की बढ़त के साथ 19,597 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी रहने से बाजार जोरदार बढ़त नहीं दर्ज कर सका.एफआईआई अगस्त के पहले सप्ताह में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे हैं.

7. केंद्र सरकार महंगाई भत्ता तीन फीसद बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है. इस समय डीए 42 फीसद है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया जाता है.फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था. और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था.

8. नया TV खरीदने की प्‍लानिंग करने वालों को लग सकता है अब झटका. जल्‍द ही नया टीवी खरीदना महंगा हो सकता है. टीवी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते टीवी कंपनियां इस महीने से दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ओपन सेल एक बार फिर 3 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. ऐसे में टीवी बनाने की लागत और बढ़ गई है. बड़े स्क्रीन वाले टीवी के लिए तो ओपन सेल की लागत बहुत अधिक बढ़ गई है. ऐसे में संभावना है जल्दी ही टीवी की कीमत बढ़ सकती हैं.

9. अब आपको बताते हैं बैंकों से जुड़ी बड़ी खबर. जल्‍द ही बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में दो छुट्टियां मिल सकती हैं. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बैंकों में 5-डे वीक लागू करने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मतलब अब बैंकों में प्रत्‍येक शनिवार और रविवार अवकाश रहा करेगा. इस प्रस्‍ताव को अंतिम मंजूरी के लिए वित्‍त मंत्रालय के पास भेजा गया है. उम्‍मीद की जा रही है कि वित्‍त मंत्रालय भी बैंक कर्मचारियों की इस मांग को पूरी कर सकता है.

10. सेबी पेसिव फंड्स के लिए एमएफ लाइट रेगुलेशन पेश करने की तैयारी कर रहा है. इससे अनुपालन बोझ कम होगा और इन्‍नोवेशन को भी बढ़ावा मिलेगा. पेसिव फंड एक ऐसा निवेश टूल है. जो एक विशेष मार्केट सेगमेंट को ट्रैक करता है. इन फंड्स में पेसिव इंडेक्‍स फंड्स, एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड और ETF में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स शामिल हैं.

Published - August 8, 2023, 07:48 IST