पुरानी गाड़ियो के रजिस्ट्रेशन के बदले नियम

पुराने प्राइवेट वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नियम बदल गए हैं.

पुरानी गाड़ियो के रजिस्ट्रेशन के बदले नियम

बढ़ती महंगाई ने बढ़ा दी है सरकार की चिंता. गेहूं और चावल की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार अब खुले बाजार में और गेहूं-चावल बेचेगी. सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल बेचने का फैसला लिया है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा का कहना है कि सरकार के इस कदम से खाद्य महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी. अबतक सात लाख टन गेहूं OMSS के तहत ई-नीलामी के जरिय बेचा गया है. चावल की बिक्री बहुत कम रही है.

सब्जियों में टमाटर के बाद अब प्याज के दाम बढ़ने लगे हैं. बीते एक महीने के दौरान प्‍याज की कीमतों में 25 फीसद से ज्यादा का उछाल आ चुका है. प्याज की कीमतों में यह बढ़ोतरी आवक बढ़ने के बावजूद हुई है. इस साल 7 जुलाई से 7 अगस्त के दौरान देशभर की कृषि मंडियों में 18 लाख 60 हजार टन प्याज की आवक हुई है. पिछले साल इस दौरान 15 लाख 93 हजार टन प्‍याज की आवक हुई थी. चालू फसल वर्ष में प्‍याज का उत्‍पादन घटने का अनुमान है. इसी वजह से प्‍याज की कीमतें बढ़ रही हैं.

जीरा और हल्दी के बाद अब काली मिर्च भी महंगी हो गई है. बीते एक महीने में काली मिर्च के थोक भाव में करीब 28 फीसद की तेजी आई है. महीनाभर पहले केरल की कन्नूर मंडी में भाव 47,000 रुपए प्रति क्विंटल था. जो अब बढ़कर 60,000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. थोक भाव बढ़ने की वजह से रिटेल में भी काली मिर्च के दाम और ज्‍यादा बढ़ने की संभावना है. काली मिर्च के प्रमुख उत्‍पादक क्षेत्रों कर्नाटक और केरल में अत्‍यधिक बारिश के चलते फसल के देरी से तैयार होने की आशंका है. जिसकी वजह से काली मिर्च की खरीद तेज हो गई है.

गेहूं, चावल, दाल, सब्‍जी और मसालों के साथ-साथ कॉफी पर भी मौसम की मार पड़ी है. वैश्विक स्तर पर कॉफी बीन्स की कमी हो गई है. भारत में अत्‍यधिक बारिश के चलते इसके उत्‍पादन पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में कॉफी के शौकीनों को इसके लिए ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. भारत के अलावा ब्राजील और वियतनाम में इस बार कॉफी बीन्‍स की कम पैदावार के चलते घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में उछाल आया है. सामान्य मिश्रित कॉफी रोबस्टा की कीमत बढ़ गई है.जुलाई में सभी किस्मों की कॉफी कीमत में 50 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है.

केबल टीवी और डीटीएच की दरें बढ़ाए जाने की आंशका है. टेलीकॉम रेग्युलेटर TRAI ने ब्रॉडकास्टिंग और केबल सेवाओं के रिव्यू के लिए एक कंसल्‍टेशन पेपर जारी किया है. इस कंसल्‍टेशन पेपर पर 5 सितंबर तक भागीदारों की राय मांगी गई है.ऐसा कहा जा रहा है कि ट्राई कंसल्‍टेशन पेपर पर आने वाली प्रतिक्रियाओं का विश्‍लेषण करने के बाद केबल टीवी और डीटीएच की दरें बढ़ाने का फैसला कर सकता है.

अगर आप एक निवेशक हैं. तो अगली खबर आपके काम की है. सेबी शेयर ब्रोकर्स के पास निवेशकों की पड़ी बिना दावे वाली राशि के निपटान के लिए नए नियम बनाने जा रहा है. इसके तहत शेयर ब्रोकर्स को पैसा लौटाने के लिए वैध निवेशकों का पता लगाना होगा. निवेशक का पता नहीं चलने के मामले में बिना दावे वाली राशि को निवेशक सुरक्षा कोष में जमा कराया जाएगा. इससे ब्रोकर्स के पास पड़ी बिना दावे वाली राशि संबंधित निवेशक को समय पर लौटाना सुनिश्चित होगा.

व्‍हॉट्सऐप यूजर्स को मिला एक नया फीचर. सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन शेयर करने. और लैंडस्केप मोड फीचर की शुरुआत की है. लैंडस्केप फीचर का उपयोग वेब पेज, पिक्‍चर, डॉक्‍यूमेंट्स या संदेश आदि को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.स्क्रीन शेयर करने के इस फीचर से यूजर्स कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का लाइव व्‍यू शेयर कर सकेंगे.

पुराने प्राइवेट वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नियम बदल गए हैं. 15 साल से अधिक पुराने प्राइवेट व्हीकल के रिन्यूअल के लिए अब परिवहन विभाग की मंजूरी की आवश्यकता होगी. नए नियमों के अनुसार जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और मोटर व्हीकल इंसपेक्टर वाहन का ज्वाइंट निरीक्षण करेंगे. आवेदन की अंतिम मंजूरी के लिए विभाग के ऊपर निर्भर होगी.

अगर आप राजस्‍थान में रहते हैं. और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. तो इस खबर को जरूर ध्‍यान से देखें. राजस्‍थान सरकार ने छेड़छाड़ और दुष्‍कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी से दूर रखने का फैसला लिया है.मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि बालिकाओं और महिलाओं से छेड़छाड़. दुष्कर्म के प्रयास, दुष्कर्म के आरोपियों और मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना जरूरी है. तभी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आएगी.

शेयर बाजार को लेकर आ रही है एक अच्‍छी खबर. दिसंबर तक निफ्टी 20,500 अंक का स्तर छू सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका ने भारतीय शेयर बाजार के लिए अपने अनुमान को बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ अमेरिका ने दिसंबर तक निफ्टी के 20000 का आंकड़ा पार करने की संभावना जताई है. बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि घरेलू स्तर पर मजबूत पूंजी प्रवाह. और अमेरिकी में मंदी की आशंका के दूर होने से भारतीय बाजार मजबूत होंगे.

आईटी के बाद अब ग‍ेमिंग इंडस्‍ट्री में छंटनी शुरू हो गई है. भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगने का बुरा असर दिखने लगा है. मोबाइल प्रीमियर लीग यानी MPL ने भारत में अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने यह फैसला ने जीएसटी दर बढ़ने के बाद लिया है. कंपनी ने खर्च में कटौती करने के लिए छंटनी की है.बाजार में टिके रहने और कारोबार को व्यावहारिक बनाए रखने के लिए खर्चों को कम करनए जरूरी हो गया है. गेमिंग इंडस्‍ट्री में छंटी की और खबरें जल्‍द सामने आ सकती हैं.

Published - August 9, 2023, 07:27 IST