Money Morning: चीनी शेयरों में तेज़ी की क्या है वजह?

अप्रैल 2023 में 11 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई थी चीनी की क़ीमतें

Money Morning: चीनी शेयरों में तेज़ी की क्या है वजह?

1. रबी फसलों पर भी पड़ेगा अल-नीनो का असर. घट सकता है गेहूं, चना और सरसों का उत्‍पादन. मौसम विभाग ने जताई आशंका. अल-नीनो से पड़ेगा सर्दियों की बार‍िश पर भी असर. गेहूं, चना और सरसों जैसी प्रमुख रबी फसलों के लिए जरूरी है बारिश. बारिश न होने से रबी फसलों का उत्‍पादन रह सकता है कम. सर्दियों में बारिश न होने से अगले साल पड़ सकती है बहुत ज्‍यादा गर्मी. इस साल भी मानसून की बारिश पर दिख रहा है अल-नीनो का असर. अल-नीनो का असर मई 2024 में होगा कम.

2. सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजूदा पेंशन प्रणाली NPS की हो रही है समीक्षा. वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता वाली समिति ने नहीं दिया है रिपोर्ट को अंतिम रूप.वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में पेंशन योजना की समीक्षा के लिए गठित की थी समिति. समिति सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बेहतर बनाने के लिए जरूरी उपायों के बारे में देगी सुझाव. पिछले कुछ महीनों में गैर-भाजपा शासित कई राज्य सरकारों ने किया है पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला.

3. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चीनी की कीमत पहुंची 11 साल की ऊंचाई पर. कमजोर मानसून से गन्‍ना फसल के प्रभावित होने की बढ़ी आशंका. चीनी की मजबूत मांग और कम उत्‍पादन से बढ़ सकती हैं और कीमतें. इस उम्‍मीद में शुगर कंपनियों के शेयरों में आई तेजी. शुगर कंपनियों के शेयरों में आज आई 2 से 13 फीसद तक का उछाल. अन-नीनो की वजह से मानसून में हो रही है देरी. इस वजह से चीनी उत्‍पादन पर पड़ सकता है बुरा असर. इसलिए चीनी कंपनियों के शेयरों में आ रही है तेजी.

4. IRDAI ने बीमा कंपनियों को दी कॉम्‍बो प्‍लान पेश करने की अनुमति. ग्राहक एक पॉलिसी में ले सकेंगे सभी तरह के बीमा का लाभ. जीवन बीमा पॉलिसी, हेल्थ इंश्योरेंस और निवेश के लिए यूलिप लेने के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की नहीं होगी जरूरत. बीमा कंपनियां सिंगल पॉलिसी में ही जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और निवेश विकल्प कराएंगी उपलब्‍ध. इरडा के इस कदम से बीमा कंपनियों को कारोबार करने में होगी आसानी. ग्राहकों को भी होगा इससे फायदा.

5. जुलाई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक. जुलाई महीने में अवकाश के कारण बैंक रहेंगे करीब 15 दिन बंद. RBI ने बैंकों में अवकाश की लिस्‍ट की जारी. अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्‍थानीय त्योहार के हिसाब से बैंकों में होती हैं छुट्टियां. जुलाई में कुल 15 दिन के अवकाश में शामिल हैं साप्ताहिक अवकाश भी. 2000 रुपए के नोट बदलने वालों को अवकाश की वजह से आ सकती है परेशानी.

6. बिल्‍डर को घर देने में देरी करना पड़ी भारी. नोएडा की महागुन मेजेरिया के प्रवर्तक को फ्लैट देने में देरी पर लगा 16 लाख रुपए का जुर्माना. खरीदार ने 2017 में महागुन मेजेरिया में किया था फ्लैट बुक. प्रवर्तक ने 2021 में फ्लैट आवंटित करने का किया था वादा. फ्लैट मिलने में देरी पर खरीदार ने की यूपी रेरा में शिकायत. यूपी रेरा ने घर खरीदार के पक्ष में सुनाया फैसला.

7. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आई एक अच्छी खबर. अमेरिका की फिच रेटिंग ने बढ़ाया आर्थिक ग्रोथ का अनुमान. फिच ने 2023-24 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर किया 6.3 फीसद. इससे पहले फिच ने भारत की वृद्धि दर छह फीसद रहने का लगाया था अनुमान. इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में बेहतर वृद्धि दर को देखकर फ‍िच ने बदला अपना अनुमान. 2024-25 और 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 फीसद रहने का है अनुमान.

8. चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री 8-10 फीसद बढ़ने की है संभावना. देश के प्रमुख छह शहरों में हाउसिंग डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री बढ़ने की जताई संभावना. क्रिसिल के मुताबिक राजस्व संग्रह में मजबूती रहने और कर्ज का बोझ कम होने से रियल एस्टेट डेवलपरों की साख भी होगी मजबूत. मध्यम, प्रीमियम और लग्‍जरी घरों की मांग में उछाल आने से बिक्री बढ़ी. स्वस्थ आर्थिक वृद्धि से आवासीय रियल एस्टेट की बढ़ रही है मांग.

9. DMRC देगी यात्रियों को मेट्रो में सफर करते हुए शॉपिंग करने की सुविधा. DMRC जुलाई में लॉन्‍च करेगी एक नया मोबाइल ऐप्लीकेशन. इसकी मदद से यात्री यात्रा करते हुए कर सकेंगे शॉपिंग. मेट्रो स्टेशन पर उतरते ही हो जाएगी सामान की डिलीवरी. पहले चरण में 21 स्टेशन को किया जाएगा कवर. अभी चल रहा है वर्चुअल स्टोर और स्मार्ट लॉकर स्थापित करने का काम. DMRC के ऐप से बाइक टैक्‍सी, ई-रिक्शा और कैब को भी किया जा सकेगा बुक.

10. पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मिलेगा प्रोत्‍साहन. पंजाब सरकार ने की EV का इस्‍तेमाल बढ़ाने और प्रदूषण कम करने के लिए 300 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन की घोषणा. इलेक्ट्रिक दोपहिया, ई-साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो खरीदारों को दी जाएगी सब्सिडी. पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी को दी गई इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जिम्‍मेदारी.

11. भारतीय रेल ने सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश. गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की संख्‍या में हुआ इजाफा. सोशल मीडिया पर सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों में यात्रियों की भारी भीड़ वाली तस्‍वीरें हो रही हैं वायरल. इस पर रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को दिया निर्देश. साधारण डिब्‍बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं करनी होंगी सुनिश्चित. हर स्‍टेशन पर सस्‍ता खाना, पीने का पानी और अनारक्षित डिब्‍बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्‍यवस्‍था होगी सुनिश्चित.

12. साया ग्रुप 2,000 करोड़ रुपए के निवेश से नोएडा में बनाएगा सबसे ऊंचा शॉपिंग मॉल. 14 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में फैला होगा साया स्‍टेट्स. शॉपिंग मॉल साया स्टेट्स का शुरू हो चुका है निर्माण कार्य. जनवरी 2025 तक शुरू होने की है उम्मीद. मॉल में 70 फीसद क्षेत्र अपने पास रखेगा साया ग्रुप. 30 फीसद क्षेत्र बेचा जाएगा निवेशकों को. पट्टे का अधिकार रहेगा कंपनी के पास.

13. नौ साल में देश में हुए सवा करोड़ नए रोजगार पैदा. श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा 2014 से 2022 के बीच करीब एक करोड़ 25 लाख नए रोजगार हुए हैं पैदा. EPFO की कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत पेंशनभोगियों की संख्या 2021-22 में बढ़कर हुई 72 लाख. वित्त वर्ष 2014-15 में इनकी संख्या थी 51 लाख. 2014-15 में EPFO के पंजीकृत अंशधारकों की कुल संख्या थी 15 करोड़ 84 लाख. 2021-22 में ये संख्‍या बढ़कर हुई 27 करोड़ 73 लाख.

Published - June 23, 2023, 07:56 IST