महिलाओं को बचत करने पर ज्‍यादा फायदा

पंजाब नेशनल बैंक ने महिला ग्राहकों के लिए महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र योजना को शुरू किया है.

महिलाओं को बचत करने पर ज्‍यादा फायदा

1. महिलाएं पैसा बचाकर कर सकती है अच्‍छी कमाई. पंजाब नेशनल बैंक ने महिला ग्राहकों के लिए महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र योजना को शुरू किया है. महिलाओं के बीच बचत को प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार ने पोस्‍ट ऑफ‍िस के माध्‍यम से महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र योजना शुरू की थी. लेकिन अब सभी सरकारी और निजी बैंकों को भी इस योजना को उपलब्‍ध कराने की मंजूरी दी गई है. पंजाब नेशनल बैंक से पहले इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी इस तरह की योजना को शुरू कर चुके हैं.

2. अब आप मंथली प्रीमियम भुगतान पर खरीद सकते हैं अपने लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान. डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने लॉन्‍च किया हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लेटफॉर्म. मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ पहली बार भारत में पहली बार हेल्‍थ इंश्‍योरेंस उपलब्‍ध कराया गया है. बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्‍ताओं को इस पेशकश से वन-टाइम पेमेंट के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी. फोनपे के मंच पर मंथली पेमेंट के साथ उपभोक्‍ता एक करोड़ रुपए के कवर तक का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीद सकते हैं.

3. टमाटर के बाद अब सूखे मसालों की कीमत आसमान छूने लगी है. गुजरात की ऊझा मंडी में मई में जीरा का औसत दाम 383 रुपए किलो था. जो अब बढ़कर 585 रुपए किलो हो चुका है. निजामाबाद मंडी में सूखी हल्दी के दाम मई में औसत 50 रुपए किलो थे. जो अब बढ़कर करीब 100 रुपए किलो हो गए हैं. लौंग, छोटी इलायची और बड़ी इलायची के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं. मई में 177 रुपए किलो बिकने वाली सौंफ अब 250 रुपए किलो पर पहुंच गई है.

4. वारंटी वाले किसी सामान के पार्ट का फ्री रिप्‍लेसमेंट करवाने पर GST नहीं लगेगा. लेकिन अगर ग्राहक से बदले गए पार्ट्स के लिए शुल्‍क लिया जाता है. तब इस पर टैक्‍स देना होगा. केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड यानी CBIC ने एक आदेश में इसे स्‍पष्‍ट किया है. CBIC का कहना है कि पार्ट्स के फ्री रिप्‍लेसमेंट पर टैक्‍स इसलिए नहीं बनेगा. क्‍योंकि रिप्‍लेसमेंट की कॉस्‍ट को पहले ही उत्‍पाद की वास्‍तविक बिक्री में शामिल किया गया है. इसलिए वारंटी पीरियड के दौरान अगर मैन्‍यूफैक्‍चरर ग्राहक से रिप्‍लेसमेंट या सर्विस के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क लेता है. तभी उस पर टैक्‍स की देनदारी बनेगी.

5. डीएसपी म्‍यूचुअल फंड ने तीन ओपन-एंडेड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्‍च किए हैं. ये तीन फंड DSP S&P BSE सेंसेक्‍स ETF, DSP निफ्टी प्राइवेट बैंक ETF, और DSP निफ्टी PSU बैंक ETF हैं. इन तीनों फंड की मदद से निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार, प्राइवेट सेक्‍टर बैंक और पीएसयू बैंकों में निवेश करने का अवसर मिलेगा. तीनों नए फंड ऑफर सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 17 जुलाई को खुल चुके हैं. और 21 जुलाई तक खुले रहेंगे.

6. सुपरटेक ट्वीन टॉवर्स में घर खरीदारों को लोन की EMI चुकाने से मिली राहत. सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस होम फाइनेंस को घर खरीदारों से EMI की डिमांड करने से रोक दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को निर्देश दिया है कि वो अगली सुनवाई तक EMI न चुकाने वाले घर खरीदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्‍टेट कंपनी सुपरटेक के समाधान पेशेवर को 1.25 करोड़ रुपए 31 अगस्‍त तक जमा कराने को कहा है. इस रुपए से उन 15 घर खरीदारों को पैसा लौटाया जाएगा. जिन्‍होंने ट्वीन टॉवर में फ्लैट खरीदा था.

7. सहारा समूह की सहकारी समितियों में पैसा लगाने वाले करोड़ों निवेशकों को 45 दिन के भीतर पैसा वापस मिलेगा. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल की मदद से सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहतन की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस किया जाएगा. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में करीब ढाई करोड़ लोगों के 30,000 रुपए तक जमा हैं.

8. देश के रत्‍न और आभूषण उद्योग में काम करने वालों पर संकट गहरा सकता है. GJEPC के चेयरमैन विपुल शाह का कहना है कि अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में मांग घटने से चालू वित्‍त वर्ष में निर्यात में 10 से 15 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. बढ़ती ब्‍याज दर और महंगाई जैसी चिंताओं से उपभोक्‍ताओं का खर्च भी कम हो रहा है. निर्यात मांग कम होने से नए रोजगार के अवसर तो कम पैदा होंगे ही. साथ ही मौजूदा कर्मचारियों की छंटनी भी हो सकती है.

9. अगर आपका भी पैसा कंपनियों में फंसा है तो जल्‍द ही सेबी उसे लौटाएगा. सेबी गैरकानूनी तरीके से निवेशकों से जुटाई गई राशि की वसूली के लिए 21 अगस्‍त को सात कंपनियों की 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा. इन कंपनियों में सनहैवेन एग्रो इंडिया, रिवकिरण रियल्‍टी इंडिया, इंफोकेयर इंफ्रा, भारत कृषि समृद्धि इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, जीएसएचपी रियलटे लिमिटेड, जस्‍ट-रिलायबल प्रोजेक्‍ट्स इंडिया लिमिटेड और न्‍यूलैंड एग्रो इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं.

10. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा. बीएसई सेंसेक्‍स 205 अंक चढ़कर नए शिखर पर पहुंच कर 66,795 अंक पर बंद हुआ..एनएसई निफ्टी भी 37 अंक की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 19,749 अंक पर बंद हुआ.. सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस सबसे ज्यादा 3.67 फीसद चढ़ा. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें.

11. प्रीमियम रिजॉर्ट और होटल में छुट्टियां बिताना होगा अब आपकी जेब के भीतर. ओयो ने नए ब्रांड पैलेट के साथ प्रीमियम रिजॉर्ट और होटल श्रेणी में उतरने की घोषणा की है.. कंपनी की योजना चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही तक ऐसी कुल 50 संपत्तियों को अपने नेटवर्क में शामिल करने की है. जयपुर, हैदराबाद, दीघा, मुंबई, चेन्‍नई, मानेसर और बेंगलुरु में 10 पैलेट रिजॉर्ट शुरू किए गए हैं. जल्‍द ही 40 और रिजॉर्ट जोड़े जाएंगे.

Published - July 19, 2023, 07:00 IST