PNB ने जारी किया नया लॉकर एग्रीमेंट

ऑनलाइन गे‍म पर ऊंची दर से लगेगा टैक्‍स , PNB ने जारी किया नया लॉकर एग्रीमेंट. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी कई और खबरें जानने के लिए देखिए मनी टाइम.

PNB ने जारी किया नया लॉकर एग्रीमेंट

1. ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो पर 28 फीसद की दर से GST लगाने पर मंत्री समूह हुआ सहमत. गोवा ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसद दर को लेकर जताई है असहमति. 11 जुलाई को होने वाली GST काउंसिल बैठक में हो सकता है अंतिम फैसला. ग्रॉस गेमिंग रेवेन्‍यू और गेमिंग प्‍लेटफॉर्म पर टैक्‍स लगाने पर भी किया जाएगा विचार. खिलाडि़यों के दांव पर टैक्‍स लगाने पर भी लिया जाएगा बैठक में निर्णय. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की टैक्‍स न बढ़ाने की अपील. ऊंचे टैक्‍स की वजह से खतरे में पड़ सकती है ऑनलाइन गेमिंग इंडस्‍ट्री. गेम के शौकीनों को चुकानी पड़ सकती है ज्‍यादा कीमत.

PNB ने जारी किया नया लॉकर एग्रीमेंट

2. पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को किया रिवाइज. बैंक ने ग्राहकों से की संबंधित ब्रांच में जाकर लॉकर एग्रीमेंट पर हस्‍ताक्षर करने की अपील. नए लॉकर एग्रीमेंट में उपभोक्‍ता के अधिकारों को किया गया है शामिल. तय समय में लॉकर एग्रीमेंट साइन न करने पर फ्रीज हो सकता है लॉकर. नया एग्रीमेंट होने के बाद ही किया जा सकेगा लॉकर में लेनदेन.इससे पहले SBI भी कर चुका है संशोधित लॉकर एग्रीमेंट जारी.

मिलेगा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्‍प

3. ग्राहकों को जल्‍द मिलेगा अपनी पसंद के अनुसार कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्‍प. रुपे, वीजा या मास्‍टर में से किसी एक नेटवर्क का चुनाव कर सकेंगे ग्राहक. RBI ने पेश किया ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क का विकल्‍प देने का प्रस्‍ताव. बैंक और NBFC को कार्ड जारी करने से पहले ग्राहकों से लेनी होगी उनकी राय.RBI का मकसद है बैंकों और NBFC को कार्ड नेटवर्क के साथ समझौता करने से रोकना. बैंक और NBFC एक ही कार्ड नेटवर्क पर नहीं रहेंगे निर्भर.

छत्‍तीसगढ़ में 5 फीसद बढ़ा महंगाई भत्‍ता

4. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई पांच फीसद की बढ़ोतरी. छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों के लिए बढ़ाया महंगाई भत्‍ता. राज्य में अब कर्मचारियों को मिलेगा 38 फीसद डीए. राज्य सरकार के खजाने पर पड़ेगा सालाना एक हजार करोड़ रुपए का बोझ. राज्य के करीब 3 लाख 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए बढ़ाकर किया था 33 फीसद.

ट्रेनों के किराये में कटौती की तैयारी

5. कम दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों का किराया घटाने पर विचार कर रहा है रेलवे. ऊंचे किराये की वजह से वंदेभारत ट्रेनों में नहीं भर पा रही हैं पूरी सीटें. इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत ट्रेनों के किराये की हो रही है समीक्षा. किराया कम कर वंदे भारत को यात्रियों के लिए बनाया जाएगा आकर्षक. देश के 24 राज्‍यों में वंदेभारत ट्रेनों का हो रहा है परिचालन. कासरगोड-त्रिवेंद्रम वंदेभारत ट्रेन कर रही है सबसे अच्‍छा प्रदर्शन.

जेवर हवाई अड्डे के तीसरे चरण को मंजूरी

5. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा हवाई अड्डे के तीसरे चरण के विस्तार को दी मंजूरी. जेवर में 2,053 हेक्टेयर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण. पहले चरण के लिए 1,365 हेक्टेयर और दूसरे चरण में 1,334 हेक्टेयर भूमि का किया जा चुका है अधिग्रहण. तीसरे चरण में तीन हवाई पट्टियां की जाएंगी तैयार. अभी चल रहा है पहले चरण का निर्माण कार्य. अगले साल सितंबर तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की है उम्मीद. 2040 के दशक के मध्य तक इसके पूरा होने की है संभावना.

गुणवत्‍तापूर्ण चिकित्‍सा उपकरणों का होगा निर्माण

6. मेडिकल डिवाइस की सभी श्रेणियों पर लागू होगा गुणवत्‍ता नियंत्रण आदेश. एक अक्टूबर से मेडिकल डिवाइस की चारों श्रेणियां आएंगी नियमन के दायरे में. मेडिकल डिवाइसेस के उत्‍पादन में गुणवत्ता को किया जा सकेगा सुनिश्‍चित. अभी केवल दो श्रेणियों ए और बी के मेडिकल डिवाइस हैं नियमन के दायरे में. सी और डी श्रेणियों के मेडिकल डिवाइस रखे गए हैं नियमन के बाहर. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल में राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति, 2023 को दी थी मंजूरी.

डिजिलॉकर का होगा विस्‍तार

7. अब ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगे आपके सभी जरूरी दस्तावेज. सरकार डिजिलॉकर का कर रही है विस्‍तार. मोबाइल में पहले से इंस्टॉल मिलेगा डिजिलॉकर ऐप. बैंक, बीमा, ITR और मार्कशीट साथ ले जाने की नहीं होगी जरूरत. डिजिलॉकर में EPFO स्टेटमेंट और मनरेगा जॉब कार्ड भी होगा उपलब्ध. डॉक्‍यूमेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए डिजिलॉकर है एक वर्चुअल लॉकर. डिजिटल इंडिया के लिए ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंटेशन को बढ़ावा देने पर कर रही है सरकार काम.

खाली पड़े मकानों की संख्‍या घटी

8. दिल्ली-एनसीआर में खाली मकानों की संख्या 21 फीसद घटी. एनारॉक के मुताबिक बेहतर मांग और नई लॉन्चिंग में कमी की वजह से घटी मकानों की इनवेंट्री. NCR में बिना बिके मकानों की संख्या जून अंत में घटकर हुई 1 लाख 10 हजार 990 इकाई. जून- 2022 में ये संख्‍या थी 1 लाख 41 हजार 250 इकाई. दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने वालों का लगातार बढ़ रहा है विश्वास. बिना बिके मकानों की संख्या में सबसे ज्यादा 31 फीसद गिरावट आई नोएडा में. गाजियाबाद में 26 फीसद और गुरुग्राम में 21 फीसद घटे मकान.

दो सहकारी बैंकों का लाइसेंस रद्द

9. भारतीय रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों के लाइसेंस किए निरस्‍त. महाराष्ट्र और कर्नाटक से जुड़े हैं ये बैंक. बुलढ़ाणा के मल्कापुर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस हुआ निरस्‍त. बेंगलुरु के सुश्रुति सौहार्द सहकार बैंक नियमित का बैंक लाइसेंस भी हुआ रद्द. दोनों सहकारी बैंक अब नहीं कर पाएंगे किसी तरह का बैंकिंग कामकाज.जमाकर्ताओं का पैसा रहेगा सुरक्षित.

सेंसेक्‍स के इंडेक्‍स में होगा बदलाव
10. सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी JSW स्टील. 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में होगा बदलाव. HDFC बैंक में HDFC के विलय के बाद हो रहा है बदलाव. एकीकरण के कारण अन्य बीएसई इंडेक्‍स में भी होंगे बदलाव. S&P बीएसई 500 में JBM ऑटो कंपोनेंट्स लेगा HDFC की जगह. S&P बीएसई 100 में HDFC के स्थान पर किया जाएगा जोमैटो को शामिल. 13 जुलाई से निफ्टी-50 में HDFC का स्थान लेगी L&T माइंडट्री.

Published - July 7, 2023, 08:19 IST