किस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में लोग ज्यादा लगा रहे पैसा?

बिजनेस और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी बड़ी खबरें

किस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में लोग ज्यादा लगा रहे पैसा?

1. सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना होगा. सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्‍च करेंगे. सरकार ने इस पोर्टल के माध्‍यम से अगले 9 महीने में 10 करोड़ निवेशकों का पैसा लौटाने का लक्ष्‍य रखा है.इस पोर्टल पर सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायान यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशक अपने दावे पेश कर सकेंगे.

2. म्‍यूचुअल फंड में लार्जकैप कंपनियों के बजाय निवेशक स्‍मॉलकैप में ज्‍यादा निवेश कर रहे हैं. इस साल अप्रैल-जून तिमाही में स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में करीब 11,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. जबकि लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम से इस दौरान 3,360 करोड़ रुपए की निकासी हुई है. स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में निवेश बढ़ने की एक वजह वो युवा निवेशक हैं. जो अधिक जोखिम उठाकर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं.

3. भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपनी विभिन्‍न अवधि वाली MCLR में 5 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई ब्‍याज दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं . MCLR वह न्‍यूनतम ब्‍याज दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. SBI की MCLR दर अब 8 से 8.75 फीसदी के बीच होगी. एक साल वाली MCLR साढ़े आठ फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है. होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्‍याज दर अब एक साल वाली MCLR के आधार पर ही तय की जाएगी.

4. अगर आप एक्सिस बैंक कस्‍टमर हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. एक्सिस बैंक ने अपनी कुछ फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट स्‍कीम पर ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी स्‍कीम पर ब्‍याज दर में 10 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी की है. नई ब्‍याज दरें 17 जुलाई से प्रभावी हो चुकी हैं. एक्सिस बैंक अब अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक का ब्‍याज देगा.

5. मोबाइल से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है. सरकार अब एक आईडी पर केवल चार सिम कार्ड जारी करने की सीमा तय कर सकती है. अभी तक एक आईडी पर अधिक‍तम 9 सिम जारी हो सकती हैं. सरकार के इस कदम का मकसद ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर लगाम कसना है.

6. अमेरिका में ब्‍याज दरें फ‍िर बढ़ने की खबरों के बीच सोने की कीमतों पर दबाव आ गया है. सोमवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए कमजोर होकर 59,950 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. चांदी की कीमत बिना किसी बदलाव के 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम रही. ब्‍याज दर बढ़ने से अमेरिका में बॉन्‍ड यील्‍ड बढ़ने की उम्‍मीद में निवेशक अब सोने के बजाय बॉन्‍ड में निवेश करने को तरजीह दे रहे हैं.

7. संगठित क्षेत्र में नई नौकरियां बढ़ी हैं. कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम यानी ESIC के मुताबिक मई, 2023 में 20 लाख 23 हजार नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. इसके साथ ही मई में लगभग 24,886 नए संस्थानों को पंजीकृत किया गया है. और उन्हें ESIC के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है. मई माह में युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियां मिलीं हैं. कुल 20 लाख कर्मचारियों में 25 साल तक के करीब साढ़े नौ लाख कर्मचारी हैं.

8. आयकर रिटर्न फाइल करने की लास्‍ट डेट 31 जुलाई है. और सरकार इस तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा है कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न दाखिल करने की 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है. इसलिए अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है. तो 31 जुलाई से पहले जरूर कर दें.

9. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. सेंसेक्स आज 529 अंक छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स 66,590 अंक पर बंद हुआ. यह इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्‍तर है. एनएसई निफ्टी भी 147 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 19,711 अंक पर बंद हुआ.इस तेजी के साथ ही बीएसई में लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 303.59 लाख करोड़ रुपए हो गया.

10. सरकार ने टमाटर के बाद अब रियायती दरों पर चना दाल भी बेचना शुरू किया है. खाद्य और उपभोक्‍ता मंत्री पियूष गोयल ने भारत दाल ब्रांड से चना दाल की बिक्री शुरू की. यह दाल 60 रुपए किलो की दर पर बेची जाएगी. ये दाल दिल्‍ली-एनसीआर में नाफेड के रिटेल आउटलेट्स पर बेची जाएगी. NCCF, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स के जरिय भी इसकी बिक्री की जाएगी.

Published - July 18, 2023, 08:00 IST