मनी टाइम: नहीं बिकेगा नॉन-हॉलमार्क्‍ड पुराना सोना

दोपहिया पर GST घटाने की मांग, आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस बना खतरा, डॉलर के आगे रुपया हुआ और कमजोर. जानिए बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरें मनी टाइम में.

मनी टाइम: नहीं बिकेगा नॉन-हॉलमार्क्‍ड पुराना सोना

अब आप अपनी पुरानी गैर-हॉलमार्किंग वाली गोल्‍ड ज्‍वेलरी को न तो बेच पाएंगे और न ही एक्‍सचेंज कर पाएंगे. सरकार ने एक अप्रैल, 2023 से सोने की खरीद-बिक्री के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफ‍िकेशन नंबर को अनिवार्य कर दिया है. नई व्‍यवस्‍था के बाद पुरानी गैर-हॉलमार्क्‍ड गोल्‍ड ज्‍वेलरी को बेचने के लिए पहले हॉलमार्क करवाना होगा.BIS ने कहा है कि जिन ग्राहकों के पास बिना हॉलमार्क वाली गोल्‍ड ज्‍वेलरी है, वह इसे बेचने या एक्‍सचेंज करने से पहले अनिवार्य रूप से हॉलमार्क जरूर ले लें.

आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस बना खतरा

2. नौकरियों के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस यानी AI अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है. ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी ब्रिट‍िश टेलीकॉम ने 55000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. बीटी के अभी एक लाख 30 हजार कर्मचारी हैं. नौकरियों में ये छंटनी 2030 तक की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि वो नई टेक्‍नोलॉजी और AI का उपयोग बढ़ाने के लिए कर्मचारियों की संख्‍या कम कर रही है. कंपनी ऐसा कर अपने खर्चों में भी कमी लाना चाहती है.

कंपनियों के लिए बदलेंगे नियम

3. बाजार नियामक सेबी ने लिस्‍टेड कंपनियों के लिए अनुपालन में एकरूपता और नियामकीय सुनिश्चितता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सेबी ने अप्रकाशित कीमत संवेदनशील सूचना यानी UPSI की मौजूदा परिभाषा में बदलाव का प्रस्‍ताव रखा है. सेबी ने यह प्रस्ताव कुछ घटनाओं को UPSI के रूप में चिह्नित करने के इरादे से रखा है..सेबी ने सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा शर्तों के नियम 30 के तहत जरूरी खुलासे को इसमें शामिल करने की बात कही है.

दोपहिया पर GST घटाने की मांग

4. दोपहिया वाहनों से जुड़ी आज दो बड़ी खबरें हैं. वाहन डीलरों की संस्‍था फाडा ने सरकार से टू-व्‍हीलर पर GST की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की है. फाडा का कहना है कि लाखों लोगों के लिए जरूरी वाहनों को विलासिता की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए. वहीं दूसरी ओर भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को मौजूदा 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्‍ताव रखा है. अगर सब्सिडी में कटौती होती है तो इससे इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के दाम बढ़ जाएंगे.

डॉलर के आगे रुपया हुआ और कमजोर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की कमजोर होकर 82.59 के स्‍तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपए में यह गिरावट आई है. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 फीसदी बढ़कर 103.10 हो गया. कच्चे तेल की कीमतों में कल रात की तेजी के कारण भी रुपए पर दबाव बढ़ा है.

Published - May 19, 2023, 09:01 IST