क्रिप्टो करेंसी की खरीद-फरोख्त पर सख्ती होने वाली है. ये सख्ती भारत सहित दुनियाभर के तमाम देशों में होगी. G20 बैठक में IMF क्रिप्टो करेंसी रेगुलेशन का रोडमैप पेश करेगा. क्रिप्टो करेंसी के बारे में तैयार रेगुलेशन G20 में सहमति के बाद जारी होगा. भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाना चाहती है. इसलिए अब इस बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने की तैयारी चल रही है. US, UK, कनाडा, फ्रांस समेत 19 देशों ने संकेत दिए हैं कि क्रिप्टो करेंसी की खरीद-बिक्री के लिए रेगुलेशन लाया जाएगा.
नकद लेनदेन पर लगेगी रोक?
10 हजार रुपए से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. 100 रुपए से अधिक मूल्य वाले सभी बैंक नोट वापस लेने और 10,000 रुपए से अधिक के लेनदेन पर रोक लगाने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका में 50,000 रुपए से अधिक मूल्य वाली सभी संपत्तियों को आधार से जोड़ने की भी मांग की गई है.
गोफर्स्ट से बढ़ेंगी सबकी मुश्किलें
गोफर्स्ट के संकट में फंसने के बाद कई लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इनमें एयरलाइन इंडस्ट्री, कर्मचारी, बैंक और यात्री सभी शामिल हैं. भारतीय ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन का कहना है कि गो फर्स्ट के इस कदम से एरयलाइन उद्योग की क्षमता घटेगी. मांग ऊंची होने के कारण कुछ मार्गों पर विमान किराये भी बढ़ेंगे. गोफर्स्ट पर बैंकों का 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज बकाया है. दिवाला समाधान में जाने से कर्ज की वसूली मुश्किल होगी. वहीं दूसरी ओर टिकट बुकिंग का पैसा वापस मिलने में भी यात्रियों को कठिनाई हो सकती है. क्योंकि दिवाला समाधान की स्थिति में नियम कुछ अलग हैं.
सस्ता होगा खाद्य तेल
खाद्य तेल कंपनियों ने खाद्य तेलों के दाम में 6 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला लिया है. कंपनियों ने ये कदम सरकार की एडवाइस के बाद उठाया है. खाद्य मंत्रालय ने कंपनियों से कहा था कि वे अंतरराष्ट्रीय कीमों के अनुरूप खाद्य तेल की कीमतों में कटौती करें.फॉर्च्यून ब्रांड से तेल बेचने वाली अदानी विल्मर ने तेल की कीमत 5 रुपए लीटर घटाने की घोषणा की है. वहीं जेमिनी ब्रांड से तेल बेचने वाली कंपनी जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया ने MRP में 10 रुपए लीटर कटौती करने की घोषणा की है. पिछले दो महीनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों की कीमतों में भारी गिरावट आई है.
म्यूचुअल फंड में घटा निवेश
म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों का औसत निवेश मार्च में तीन फीसदी घटकर 68,321 रुपए रह गया. एक साल पहले खुदरा निवेशकों के खातों का औसत आकार 70,199 रुपए था. बैंकों में ब्याज दर बढ़ने से निवेशक अब सुनिश्चित और सुरक्षित रिटर्न के लिए इक्विटी के बजाय बैंक एफडी में निवेश कर रहे हैं. इसलिए म्यूचुअल फंड में औसत निवेश में यह गिरावट आई है.
सरकार बढ़ाएगी कोयला उत्पादन
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. कोयला मंत्रालय ने उत्पादन बढ़ाकर, दक्षता संवर्द्धन और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत बनने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा देश में कोकिंग कोल की उपलब्धता बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए भी एक रणनीति बनाई गई है. नई खदानों को भी इस साल चालू करने की योजना है. इन खदानों से करीब 45,000 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है.
विदेशी निवेश पर लगेगा टैक्स
आयकर विभाग गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में विदेशी निवेश के मूल्यांकन से संबंधित मानकों और निवेशकों की श्रेणी को चिह्नित करने के लिए अगले आठ-दस दिनों में नियमों का ड्राफ्ट जारी करेगा.वित्त विधेयक, 2023 में किए गए बदलावों के तहत गैर-सूचीबद्ध सख्त नियंत्रण वाली कंपनियों में किए जाने वाले विदेशी निवेश को कर दायरे में लाया जा सकता है. सिर्फ DPIIT से मान्यता-प्राप्त स्टार्टअप को ही कर दायरे से बाहर रखा जाएगा.
ऑनलाइन गेम पर लगेगा टैक्स
GST काउंसिल ऑनलाइन गेम पर टैक्स लगाने की नीति लाने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स नीति आने के बाद उद्योग को निवेश जुटाने में मदद मिलेगी.उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम पर GST लगाने के अलावा नियम बनाने के लिए भी मंत्री-स्तरीय समिति चर्चा कर रही है. सीतारमण ने कहा कि नई पॉलिसी को लेकर निश्चितता आने के साथ ही टैक्स अधिक स्पष्ट हो जाएगा और इससे निवेशक आकर्षित होंगे.
9 मई को खुलेगा नया IPO
वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के निवेश वाली नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने अपने IPO के लिए कीमत दायरा 95 से 100 रुपए प्रति शेयर तय किया है. ये देश का पहला रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट IPO है. आवेदन के लिए IPO नौ मई को खुलेगा और 11 मई को बंद होगा. ब्लैकस्टोन के निवेश वाला यह तीसरा रीट है. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के IPO का कुल आकार 3,200 करोड़ रुपए है.
IPO बाजार में मचेगी हलचल
बाजार नियामक सेबी ने Tata Play और ideaForge Tech के IPO को हरी झंडी दे दी है. ideaForge Technology मुंबई की कंपनी है. जो ड्रोन बनाती है. वहीं, Tata Play टाटा ग्रुप की प्रमुख DTH कंपनी है. ideaForge Technology के IPO में 300 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 48 लाख से अधिक शेयरों को OFS के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा. टाटा प्ले भारत की पहली कंपनी है जिसने ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने के लिए कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ऑप्शन का इस्तेमाल किया है.