मानसून ने बढ़ाई महंगाई की चिंता

गोल्‍ड ETF में बढ़ा निवेश. Amazon ने कितनी बढ़ाई सेलर फीस? कितना सस्‍ता डीजल बेच रही Jio-BP? जानने के लिए देखिए पर्सनल फाइनेंस की खबरों का शो मनी मॉर्निंग.

मानसून ने बढ़ाई महंगाई की चिंता

इस साल देर से आएगा मानसून. IMD ने 4 जून को केरल में दस्‍तक देने की जताई संभावना. दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होती है सामान्‍य रूप से एक जून को. मानसून पिछले साल 29 मई को और 2021 में तीन जून को पहुंचा था. मौसम का आकलन करने वाली निजी संस्था स्काइमेट ने भी जताया मानसून में देरी का अनुमान. मानसून कमजोर रहने से बढ़ सकती हैं खाद्य महंगाई को लेकर चिंता. मानसून में देरी से लंबे समय तक सताएगी गर्मी.

गोल्‍ड ETF में बढ़ा निवेश

वित्तीय अनिश्चितता के दौर में सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ा गोल्ड ETF का आकर्षण. अप्रैल में गोल्‍ड ETF में हुआ 124 करोड़ रुपए का निवेश. इससे पिछले महीने गोल्‍ड ETF से हुई थी निकासी. गोल्ड ईटीएफ से मार्च में निवेशकों ने निकाले थे 266 करोड़ रुपए. पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में आई है जोरदार तेजी. सोने की कीमतें बढ़ने से निवेशकों ने चुना जोखिम लेने का विकल्‍प.

Jio-BP बेच रही है सस्‍ता डीजल

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो-बीपी बेच रही है सस्‍ता डीजल. कंपनी ने लॉन्‍च किया एक्टिव टेक्‍नोलॉजी वाला नया डीजल.इसकी कीमत सरकारी तेल कंपनियों के सामान्य डीजल से है एक रुपए लीटर कम. बेहतर माइलेज देता है नया एडिटिव-लेस्ड प्रीमियम डीजल. इससे ट्रक चालकों को प्रति वाहन होगी एक लाख एक हजार रुपए तक की वार्षिक बचत. .एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला डीजल ट्रक के इंजन में नहीं जमने देता है गंदगी.एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला डीजल खासतौर से बनाया गया है कमर्शियल वाहनों के लिए.

ESIC के सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ी

मार्च में कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना में शामिल हुए नए सदस्‍य. ESIC से जुड़े 17 लाख 31 हजार नए सदस्य. मार्च महीने में करीब 19,000 नए प्रतिष्ठानों को ESIC के साथ किया गया पंजीकृत. सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में और और अधिक लोग.मार्च महीने में 41 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को भी लाया गया ESIC योजना के दायरे में.

Amazon ने बढ़ाई सेलर फीस

अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग करना होगा महंगा. अमेजन इंडिया ने कुछ कैटेगरी में बढ़ाया सेलर का कमीशन. अपैरल, ब्‍यूटी, ग्रॉसरी और मेडिसिन कैटेगरी में 31 मई से बढ़ेगी सेलर फीस. सेलर फीस बढ़ने से प्‍लेटफॉर्म पर महंगे होंगे प्रोडक्‍ट. विक्रेता बढ़ी हुई फीस का बोझ डालेंगे ग्राहकों पर. सेलर फीस है वह कमीशन जो अमेजन अपने प्‍लेटफॉर्म पर बिक्री करने वाले विक्रेताओं से वसूलता है.

शुरू हुआ संचार साथी पोर्टल

दूरसंचार विभाग ने शुरू किया संचार साथी पोर्टल. लोग अब पूरे भारत में अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को कर सकेंगे ट्रैक. संचार साथी पोर्टल से फोन को किया जा सकेगा ब्‍लॉक. संचार साथी पोर्टल का पहला चरण है केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर. मोबाइल फोन खोने की सूचना दी जा सकती है पोर्टल पर. पहचान संबंधी सत्यापन के बाद पोर्टल कानून प्रवर्तन एजेंसियों और दूरसंचार कंपनी से करेगा संपर्क. आपके खोए हुए फोन को कर दिया जाएगा तुरंत ब्लॉक.

Published - May 17, 2023, 08:59 IST