मनी टाइम: जीरे में भड़की महंगाई, नौकरियों पर मंडरा रहा कैसा संकट?

जीरे की कीमतों में तेजी आ रही है. सीरिया और तुर्की से आपूर्ति प्रभावित होने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी जीरा महंगा हो रहा है.

मनी टाइम: जीरे में भड़की महंगाई, नौकरियों पर मंडरा रहा कैसा संकट?

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम ने 5 साल में 1.4 करोड़ जॉब पर संकट आने की जताई आशंका.

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम ने 5 साल में 1.4 करोड़ जॉब पर संकट आने की जताई आशंका.

भारत में जीरे का उत्‍पादन घटने की आशंका के बीच NCDEX पर आज जीरे के भाव ने एक निया रिकॉर्ड बनाया है. जीरे का मई वायदा भाव 46,250 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. पहले 70 लाख बोरी जीरा उत्‍पादन का अनुमान लगाया गया था. जिसे अब घटाकर 50 लाख बोरी कर दिया गया है. कम उत्पादन की वजह से मांग-आपूर्ति पर दबाव बढ़ गया है. इसकी वजह से जीरा कीमतों में तेजी आ रही है. सीरिया और तुर्की से आपूर्ति प्रभावित होने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी जीरा महंगा हो रहा है.

नौकरियों पर मंडरा रहा संकट

दुनियाभर में नौकरियों पर मंडरा है AI का खतरा. वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम ने 5 साल में 1.4 करोड़ जॉब पर संकट आने की जताई आशंका. कंपनियों के कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भूमिका बढ़ने वाली है और साल 2027 से पहले हर 10 में से 6 लोगों को अपनी स्किल बढ़ाने की जरूरत होगी. दुनिया की दिग्‍गज कंपनी IBM ने नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है और 7800 जॉब को AI से रिप्‍लेस करने का फैसला किया है. कंपनी अपने वर्कफोर्स का 30 फीसदी हिस्‍सा आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस से रिप्लेस करने की योजना बना रही है. वहीं मॉर्गन स्‍टेनली ने मुनाफा घटने के चलते 3,000 और कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की घोषणा की है.

भारत में बढ़ सकती हैं बिजली की दरें

फ‍िच रेटिंग्‍स का कहना है कि हीटवेव्‍स की वजह से भारत में बिजली की दरों में इजाफा हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल तापमान सामान्‍य से अधिक रहने का अनुमान जताया है. इसकी वजह से मई-जून में अधिक दिनों तक लू चलेगी. लू चलने की वजह से बिजली की मांग बढ़ेगी. जिससे कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में मौजूद कोयला भंडार पर दबाव बढ़ेगा. बिजली क्षेत्र के लिए कोयला आपूर्ति की चिंता और फंडिंग जरूरत भी बढ़ेगी.

फास्टैग से बढ़ा टोल संग्रह

NHAI ने बताया कि फास्टैग से टोल कलेक्‍शन 29 अप्रैल को 193 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एक दिन में 1 करोड़ 16 लाख लेन-देन हुए. NHAI ने बयान में कहा कि सरकार ने फरवरी में 2021 में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया था. उसके बाद फास्टैग कार्यक्रम के तहत टोल प्लाजा की संख्‍या 770 से बढ़कर 1,228 हो गई. इसमें 339 राज्य टोल प्लाजा शामिल हैं.

क्रेडिट कार्ड से बढ़ रही खरीदारी

क्रेडिट कार्ड से बढ़ती खरीदारी ने RBI की चिंता बढ़ा दी है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कर्ज लेकर खर्च करने वालों की संख्या बढ़ने की वजह से क्रेडिट कार्ड के आउटस्टेंडिंग कर्ज में 31 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. मार्च अंत तक देश में कुल क्रेडिट कार्ड आउटस्टेंडिंग 1.94 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जो मार्च 2022 के अंत में 1.48 लाख करोड़ रुपए था. अमेरिका और यूरोप में बढ़ते बैंकिंग संकट को देखते हुए रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से रिटेल लोन पोर्टफोलियो पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही असुरक्षित कर्ज पोर्टफोलियो को सीमित करने के लिए भी निर्देश केंद्रीय बैंक ने दिए हैं. असुरक्षित लोन पोर्टफोलियो में पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन और छोटे कारोबारियों को दिया जाने वाला लोन आते हैं.

UIDAI लेकर आया नया फीचर

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था UIDAI ने आधार लिंक्‍ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को सत्‍यापित करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप पर वेरीफाई ईमेल-मोबाइल नंबर फीचर को लाइव कर दिया गया है. इस फीचर की मदद से नागरिक आधार कार्ड से जुड़े अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को आसानी से सत्‍यापित कर पाएंगे. वो ये भी पता कर सकेंगे कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सही है या नहीं.

गोफर्स्‍ट भी हुई ग्राउंडेड

जेट एयरवेज के बाद अब गोफर्स्‍ट एयरलाइन भी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है. पूंजी संकट की वजह से गोफर्स्‍ट ने NCLT के पास दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. और 3 व 4 मई दो दिन के लिए अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. गोफर्स्‍ट ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन आपूर्ति न होने से उसके आधे विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. इससे उसको काफी वित्‍तीय नुकसान हो रहा है. इसके अलावा परिचालन लागत दोगुनी होने से भी गो फर्स्ट को 10,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

4 मई से अमेजन ग्रेट समर सेल

अमेजन ने 4 मई से अमेजन ग्रेट समर सेल शुरू करने की घोषणा की है. सेल में फैशन से लेकर इलेक्‍ट्रॉनिक एप्‍लाएंसेस और स्‍मार्टफोन तक पर आकर्षक डिस्‍काउंट मिलेगा.सेल में विभिन्‍न ऑफर और डील के साथ आईफोन 14 को 32 हजार रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा. अमेजन आईफोन 14 पर 20 हजार रुपए का अधिक‍तम एक्‍सचेंज ऑफर भी देगी.

भारत में लॉन्‍च हुई सुपरबाइक

इटली की कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी नई सुपरबाइक मॉन्‍स्‍टर एसपी को पेश किया है. इसकी एक्‍सशोरूम कीमत करीब 16 लाख रुपए है. 937 सीसी इंजन क्षमता वाली इस शक्तिशाली बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है.

Published - May 3, 2023, 08:22 IST