जानिए पोस्ट ऑफिस की किस बचत योजना पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

तुअर दाल की कीमत घटेगी, विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, बैंकों में भी खुलेगा महिला सम्‍मान बचत खाता. बिजनेस जगत से जुड़ी कई और खबरें जानने के लिए देखिए हमारा खास शो मनी टाइम.

जानिए पोस्ट ऑफिस की किस बचत योजना पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

pic: tv9 Kannada

pic: tv9 Kannada

सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कुछ लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. वित्‍त मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक एक साल और दो साल वाली पोस्‍ट ऑफ‍िस टर्म डिपोजिट के अलावा 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट पर ब्‍याज दर बढ़ाई गई है. इसके अलावा पीपीएफ, सुकन्‍या समृद्धि, राष्‍ट्रीय बचत पत्र, वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना जैसी लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार की आज की घोषणा से लघु बचत करने वालों के एक छोटे हिस्‍से को ही लाभ होगा. जबकि एक बड़ा तबगा एक बार फ‍िर निराश हुआ है. क्‍योंकि पीपीएफ जैसी योजना पर पिछली कई तिमाहियों से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

तुअर दाल की कीमत घटेगी

2. तुअर दाल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार ने बफर स्‍टॉक से 50,000 टन दाल खुले बाजार में बेचने की घोषणा की है. सरकार तब तक बाजार में दाल बेचेगी जबतक ईस्‍ट अफ्रीकन देशों से आयात होने वाली दाल भारतीय बाजार में नहीं पहुंच जाती. आयातित तुअर की दाल के अगस्‍त तक पहुंचने की उम्‍मीद है. उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक 2022-23 में तुअर दाल का उत्‍पादन 30 लाख टन रहने का अनुमान है. जबकि घरेलू मांग 44 लाख टन है. उत्‍पादन में भारी कमी के चलते दालों की कीमत लगातार बढ़ रही है.

विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट

3. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 जून को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 2.9 अरब डॉलर घटकर 593 अरब डॉलर के स्‍तर पर आ गया. इससे पिछले सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596 अरब डॉलर हो गया था. रुपए में गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक के डॉलर बेचने की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट आई है. स्‍वर्ण भंडार भी 74 लाख डॉलर घटकर 44 अरब डॉलर पर आ गया. IMF के पास रखे देश के आरक्षित भंडार में भी इस दौरान 2.9 लाख डॉलर की गिरावट आई है. और यह घटकर अब 5.12 अरब डॉलर रह गया है.

बैंकों में भी खुलेगा महिला सम्‍मान बचत खाता

4. सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र की बिक्री का दायरा बढ़ाया है. वित्‍त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों और निजी क्षेत्र के पात्र बैंकों को महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र को लागू करने और इसकी बिक्री करने की अनुमति दे दी है. अब महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र योजना की सदस्‍यता डाकघरों के साथ ही बैंकों में भी ली जा सकेगी. सरकार ने महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए अप्रैल, 2023 में इस योजना को डाक विभाग के माध्‍यम से लागू किया था. इस योजना के तहत जमा राशि पर साढ़े सात फीसद वार्षिक दर से ब्‍याज मिलता है. और इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. इस तरह प्रभावी ब्‍याज दर 7.7 फीसद हो जाती है.

शेयर बाजार में नहीं थम रही तेजी

5. शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार बना हुआ है. विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी से शेयर बाजारों ने शुक्रवार को भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. बीएसई सेंसेक्स 803 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 64,718 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 217 अंक चढ़कर 19,190 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. पिछले तीन दिनों में सेंसेक्‍स करीब 1500 अंक चढ़ चुका है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 296 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.

सोमवार से शुरू होगी चुनावी बांड की बिक्री

6. सरकार ने चुनावी बांड की 27वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है. इनकी बिक्री तीन जुलाई से शुरू होगी. यह फैसला राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों से पहले आया है. इन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा दो महीनों में की जा सकती है. राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड की शुरुआत की गई थी और इसे नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था. चुनावी बांड की बिक्री भारतीय स्टेट बैंक की 29 अधिकृत शाखाओं में की जाएगी. चुनावी बांड जारी होने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होगा.

राजकोषीय घाटा हुआ और कम

7. भारत सरकार का राजकोषीय घाटा मई के अंत में वित्त वर्ष 2023-24 के पूरे साल के बजट अनुमान का 11.8 फीसद रहा. पिछले वर्ष की समान अवधि में राजकोषीय घाटा 2022-23 के बजट अनुमान का 12.3 फीसद था. राजकोषीय घाटा सरकार के कुल खर्च और राजस्‍व प्राप्‍ति के बीच अंतर है. इससे इस बात का संकेत मिलता है कि सरकार को कुल कितनी उधारी की जरूरत होगी. सीजीए के अनुसार वास्तविक घाटा मई 2023 के अंत में 2 लाख 10 हजार 287 करोड़ रुपए था. आम बजट में सरकार ने 2023-24 में राजकोषीय घाटे को कम कर GDP के 5.9 फीसद पर लाने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले 2022-23 में घाटा GDP का 6.4 प्रतिशत था.

गो-फर्स्‍ट फ‍िर भरेगी उड़ान

8. गो-फर्स्‍ट 6 जुलाई के बाद फ‍िर से अपना परिचालन शुरू कर सकती है. गो-फर्स्‍ट अपनी उड़ानें फ‍िर से बहाल करने की तैयारियों में जुटी हुई है. DGCA उड़ान को मंजूरी देने से पहले 4 से 6 जुलाई तक गो-फर्स्‍ट का विशेष ऑडिट करेगा. 28 जून को समाधान पेशेवर की ओर से पेश रिवाइवल योजना पर गौर करने के बाद DGCA ने गो-फर्स्‍ट की तैयारियों का विशेष ऑडिट करने का फैसला किया है. नकदी संकट की वजह से गो-फर्स्‍ट ने 3 मई से अपना परिचालन बंद कर रखा है. इसकी वजह से कई मार्गों पर हवाई किराये में बहुत ज्‍यादा तेजी देखने को मिली थी.

बुनियादी उद्योगों में छाई सुस्‍ती

9. आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल मई में सुस्त पड़कर 4.3 फीसद रही. मुख्य रूप से कच्चा तेल, नेचुरल गैस और बिजली के उत्पादन में कमी से बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर धीमी रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार आठ बुनियादीउद्योगों की वृद्धि दर मई 2022 में 19.3 फीसद थी. जबकि इस साल अप्रैल में यह 4.3 फीसद थी. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.3 फीसद रही. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह दर 14.3 फीसद थी.

मेट्रो में शराब लेकर कर सकेंगे यात्रा
10. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी सभी लाइन की मेट्रो ट्रेनों में पैसेंजर्स को शराब की बोतल ले जाने की अनुमति दे दी है. इसके लिए DMRC ने कुछ शर्तें लगाई हैं. शर्तों के मुतबिक, एक यात्री सील बंद अधिकतम दो बोतल शराब लेकर सफर कर सकेगा. खुली हुई सील वाली बोतल को ले जाने पर पाबंदी होगी. मेट्रो परिसर में शराब पीने पर प्रतिबंध यथावत लागू रहेगा. अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर ही शराब की बोतल ले जाने की अनुमति थी.

Published - July 1, 2023, 07:42 IST