स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर बढ़ा ब्‍याज

एक्सिस बैंक के बाद दो स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्‍याज दर.

स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर बढ़ा ब्‍याज

1. एक्सिस बैंक के बाद दो स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्‍याज दर. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर दे रहे हैं 9 फीसद तक ब्याज.यह ब्याज दर कई बैंकों की एफडी और कई सरकारी योजनाओं में मिलने वाले ब्याज से है ज्यादा.यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्‍य ग्राहकों को ऑफर कर रहा है 4.5 फीसद से लेकर 9 फीसद तक का ब्‍याज. सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है 9.5 फीसद ब्याज.

2. सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में पैसा लगाकर फंसे लोगों के लिए आई अच्‍छी खबर.करोड़ों निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए सरकार ने CRCS – सहारा रिफंड पोर्टल किया लॉन्‍च. जमाकर्ता ऑनलाइन पेश कर सकेंगे अपने दावे. जांच के बाद दावा सही पाए जाने पर निवेशक के खाते में होगा पैसा ट्रांसफर. पहले चरण में 2.5 करोड़ जमाकर्ताओं को लौटाया जाएगा करीब 5 हजार करोड़ रुपया.

3. अगर आप भी कर रहे हैं मूनलाइटिंग के जरिए काम. तो अब आपको आयकर विभाग को देनी होगी इससे होने वाली इनकम की जानकारी. मूनलाइटिंग से होने वाली इनकम की जानकारी न देने पर आयकर विभाग भेज सकता है नोटिस. बड़ी संख्या में लोग फुल टाइम नौकरी के साथ फ्रीलांसिंग, कंसल्टेंसी या पार्ट टाइम जॉब से कर रहे हैं अतिरिक्त कमाई.

4. मिनटों में मंजूर हो जाएगा लैंड रिकॉर्ड के आधार पर किसानों को लोन एप्लिकेशन.रिजर्व बैंक इस तरह की व्यवस्था पर कर रहा है काम. बिना किसी रुकावट के किसानों को मिल सकेगा लोन. इसके लिए डिजिटाइज्ड लैंड रिकॉर्ड का किया जाएगा इस्तेमाल. लोन के लिए किसी तरह के कागज की नहीं होगी जरूरत . किसान को लोन के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक. भविष्य में पर्सनल और MSME लोन भी इसी व्यवस्था के तहत दिए जाने पर हो रहा विचार.

5. केंद्र सरकार ने मुंबई वासियों को दिया बड़ा तोहफा. 6 लाख रुपए की सालाना आय वाले परिवार मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खरीद सकेंगे घर. सरकार के इस फैसले से लाखों परिवारों को मिलेगा फायदा. सरकार ने नियमों में किया बदलाव. अभी तक 3 लाख रुपए थी सालाना आय की सीमा. केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में पत्र लिखकर दी जानकारी. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए लिया गया यह फैसला. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से मौजूदा सीमा में 3 लाख रुपये बढ़ाने के लिए की थी सिफारिश.

6. IPO की लिस्टिंग के मामले में घरेलू स्टॉक एक्सचेंज दुनियाभर के स्टॉक एक्सचेंजों से निकले आगे.IPO की लिस्टिंग के मामले में दुनिया के टॉप एक्सचेंज बने BSE और NSE.घरेलू एक्सचेंजों पर इस साल अबतक 80 कंपनियों की हुई लिस्टिंग.पिछले साल की तुलना में इस साल 33 फीसद ज्यादा लिस्टिंग.पिछले साल घरेलू एक्सचेंजों पर 60 आईपीओ की हुई थी लिस्टिंग.

7. ग्रेन डील से रूस का बाहर होना बढ़ा सकता है गेहूं की कीमतें. ग्लोबल मार्केट में बढ़ने लगे हैं गेहूं के दाम.घरेलू बाजार पर भी पड़ सकता है असर. गेहूं महंगा हुआ तो ब्रेड, बिस्किट समेत आटा, सूजी और मैदा की भी बढ़ेंगी कीमतें. घरेलू बाजार में पहले ही बढ़े हुए हैं गेहूं के दाम.दिल्ली में गेहूं का थोक भाव 25-26 रुपए प्रति किलोग्राम. कीमतों में आगे तेजी की आशंका.

8. फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज ने हेल्थ इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का किया ऐलान. कस्टमर्स को देश में पहली बार मंथली प्रीमियम का मिलेगा ऑफर. ग्राहकों को एकमुश्त प्रीमियम जमा करने से मिलेगी आजादी. कंपनी देश की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ कर रही है समझौता.ग्राहकों को मिलेगी यूपीआई के जरिए मंथली पेमेंट की सुविधा.

9. बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने नए मोटर इंश्योरेंस प्लान V-Pay को लॉन्च करने का किया ऐलान.कंपनी के नए प्लान में वाहनों का सभी तरह का इंश्योरेंस होगा कवर. कस्टमर्स को इस प्लान से सभी बड़े खतरों से मिलेगी सुरक्षा. V-Pay में कस्टमर्स को मिलेंगे 22 फीचर्स. वाहन में होने वाले पारंपरिक जोखिमों के साथ नए नुकसान को भी किया जाएगा कवर. V-Pay के स्मार्ट रिपेयर सुविधा के जरिए कस्टमर्स कई बार कर सकते हैं दावा.

Published - July 19, 2023, 07:00 IST