1. महंगे टमाटर से राहत दिलाने के लिए सरकार ने रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत को 80 रुपए किलो से घटाकर 70 रुपए कर दी है. सरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार से नेफेड और NCCF के जरिय रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए NCCF और नैफेड को 20 जुलाई से 70 रुपए किलो कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.NCCF और नैफेड ने टमाटर की बिक्री 90 रुपए किलो के भाव पर शुरू की थी. 16 जुलाई से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपए प्रति किलो कर दी गई थी.वहीं अब दाम और घटाकर 70 रुपए किलो करने का फैसला लिया गया है.
2. भारतीय रेलवे ने जनरल कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पेश किया सस्ता खाना. किफायती दाम पर रेल यात्रियों को मिलेगा स्वस्थ और स्वच्छ खाना. प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के पास स्थापित किए जाएंगे सर्विस काउंटर. इकोनॉमी मील्स पैकेट की कीमत 20 रुपए और स्नैक्स व कॉम्बो पैक की कीमत 50 रुपए होगी. रेलवे ने कहा है कि जनरल कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी की बोतल भी किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी.
3. महंगे कर्ज के बावजूद गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों यानी NBFCs के कर्ज की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस साल मई तक NBFCs की तरफ से दिए गए कुल कर्ज का आकार 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. .जो पिछले साल की तुलना में करीब 28 फीसद ज्यादा है.पिछले साल मई में NBFC के कुल कर्ज का आकार 10 लाख 49 हजार करोड़ रुपए था. NBFCs का कर्ज सामान्य तौर पर बैंकों से महंगा होता है.और उनके बांटे गए कर्ज में डिफॉल्ट की आशंका भी ज्यादा रहती है.
4. सरकार कल से शुरू होने वाले मानसून सत्र में ड्रग्स, मेडिकल डिवाइसेस और कॉस्मेटिक्स बिल 2023 को पेश कर सकती है. 11 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में चर्चा के लिए 21 नए विधेयक और 7 पुराने विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं.नया बिल 80 साल पुराने दवा और कॉस्मेटिक्स अधिनियम 1940 की जगह लेगा.नए बिल से फार्मा सेक्टर के लिए सख्त नियामकीय मानक और कानून लागू होंगे.इसके जरिए दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और सौंदर्य प्रसाधनों के आयात, निर्माण, वितरण और बिक्री को रेग्युलेट किया जाएगा.
5. अब देश में घटिया क्वालिटी के फ्लास्क, बोतल और कंटेनर नहीं बिकेंगे. सरकार ने अच्छी गुणवत्ता वाले इंसूलेटेड फ्लास्क, बोतल और कंटेनर्स के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानक नियम जारी किए हैं. अब देश में बिना BIS मार्क के इन उत्पादों का निर्माण, बिक्री, आयात और भंडारण करना प्रतिबंधित होगा. नियमों का उल्लंघन करने पर दो साल तक की जेल और दो लाख रुपए तक का जुर्माना देना होगा.
6. भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि निकट भविष्य में कर्ज सस्ता होने की उम्मीद नहीं है.खारा ने कहा कि अगस्त में होने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में किसी तरह की कटौती होने की उम्मीद नहीं है.उन्होंने कहा कि पिछली 2 बैठकों की तरह अगस्त की बैठक में भी रिजर्व बैंक पॉलिसी दरों को यथावत रख सकता है.
7. महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने 563 से अधिक हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए हैं.हाउसिंग प्रोजेक्ट्स ने अपनी परियोजनाओं से संबंधित जानकारी को अपडेट नहीं किया था.ये प्रोजेक्ट्स कुल 746 नई हाउसिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.जिसमें करीब 22,449 करोड़ रुपए के 50,288 अपार्टमेंट शामिल हैं.रियल एस्टेट अधिनियम 2016 के मुताबिक प्रमोटर्स को हर तीन महीने में जानकारी अपडेट करना अनिवार्य होता है. महाराष्ट्र के रियल एस्टेट डेवलपर्स रेरा नियमों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे थे. इसलिए उनपर ये कार्रवाई हुई है.
8. देश में 2030 तक सभी दोपहिया, तीन पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदनले की योजना है. तेजी से बढ़ते शहरीकरण की वजह से सार्वजनिक परिवहन में भी 65 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल का लक्ष्य रखा गया है. वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कार बाजार एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. जो भी नई कारें बिक रही हैं, उसमें 18 फीसदी बिजली से चलने वाली हैं. चीन में 60 फीसदी कारें इलेक्ट्रिक हैं . जबकि यूरोप और अमेरिका में यह दर क्रमश: 15 फीसद और 10 फीसद है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा अभी बहुत कम है.
9. देश के बैंकों की हालत अब सुधरती दिख रही है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडसइंड बैंक के तिमाही नतीजे इसी और संकेत कर रहे हैं. जून तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 95 फीसद बढ़कर 882 करोड़ रुपए रहा. वहीं इंडसइंड बैंक का मुनाफा इस दौरान 30 फीसद बढ़कर 2,124 करोड़ रुपए रहा. अर्थव्यवस्था में सुधार से कर्ज की मांग बढ़ने से बैंकों की वित्तीय हालत में सुधार आ रहा है. इसके साथ ही बैंकिंग शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बैंकिंग इंडेक्स में भी उछाल आ रहा है.
10. शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी दिन जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 67,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ.एनएसई निफ्टी भी 83 अंक चढ़कर नए शिखर 19,833 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बाजार में तेजी बनी हुई है. विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 2,115 करोड़ रुपए के शेयर खरीद थे. बाजार के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद भी घरेलू निवेशकों का भरोसा बरकरार रहने से भी इस तेजी को समर्थन मिल रहा है.
11. एशियाई विकास बैंक यानी एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 फीसद पर कायम रखा है. एडीबी ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता मांग में सुधार की वजह से उसने वृद्धि दर के अनुमान को बरकरार रखा है. लेकिन वैश्विक स्तर पर सुस्ती से निर्यात घटने की स्थिति में यह अनुमान प्रभावित हो सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 फीसद की दर से बढ़ी थी.
12. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन योजना EPS-95 के तहत न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को लेकर पेंशनभोगी गुरुवार को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे. ईपीएस के तहत फिलहाल पेंशनभोगियों को न्यूनतम 1000 रुपए मासिक पेंशन मिलती है. यह व्यवस्था सितंबर, 2014 में लागू की गयी थी और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेंशनभोगी लंबे वक्त से पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.