किन तीन बैंकों ने महंगा किया कर्ज?

बैंकों की नई ब्‍याज दरें एक अगस्‍त से प्रभावी हो चुकी हैं.

किन तीन बैंकों ने महंगा किया कर्ज?

1. आज की पहली खबर है होम लोन ग्राहकों से जुड़ी हुई. ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि के लिए अपनी MCLR को बढ़ा दिया है. तीनों बैंकों की नई ब्‍याज दरें एक अगस्‍त से प्रभावी हो चुकी हैं. MCLR वह न्‍यूनतम उधार दर होती है. जिससे कम पर बैंक ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकते. एक साल वाली MCLR को ICICI बैंक ने बढ़ाकर 8.90 फीसद, PNB ने 8.60 फीसद और बैंक ऑफ इंडिया ने 8.70 फीसद कर दिया है.

2. बढ़ती महंगाई के बीच होटल और रेस्तरां वालों को राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. कमर्शियल सिलेंडर अब करीब 100 रुपया सस्‍ता मिलेगा. कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत मार्च से स्थिर बनी हुई हैं.

3. हवाई जहाज से यात्रा करना हो सकता है महंगा. क्‍योंकि विमान ईंधन की कीमत में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की गई है. एक अगस्‍त से ATF के दाम साढ़े आठ फीसद बढ़े हैं. ATF की कीमतें अलग-अलग राज्यों में वैट के आधार पर अलग-अलग होती हैं. वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल के महंगा होने से विमान ईंधन महंगा हुआ है.एयरलाइंस की ऑपरेटिंग कॉस्‍ट में ATF की हिस्‍सेदारी करीब 40 फीसदी है. ईंधन महंगा होने से एयरलाइंस अब टिकट महंगा करेंगी.

4. गो फर्स्ट के लाखों यात्रियों के लिए एक अच्‍छी खबर है. साढ़े 15 लाख यात्रियों को कैंसिल टिकट का पैसा जल्‍द वापस मिलने की उम्‍मीद बढ़ गई है. NCLT ने यात्रियों को पैसा लौटाने की याचिका पर गो-फर्स्‍ट के कर्जदाताओं की समिति और आईबीबीआई बोर्ड को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई सात अगस्‍त को होगी. गो-फर्स्‍ट के यात्री कैंसिल हुए टिकट का पैसा वापस पाने के लिए लंबे वक्‍त से इंतजार कर रहे हैं.

5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब साइबर अपराधियों के हाथ लग गया है.साइबर अपराधी फ्रॉड जीपीटी और वॉर्म जीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.चैटबॉट के जरिए असली दिखने वाली ईमेल्स और मैसेज भेजकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. हैकर्स इन टूल्स का इस्तेमाल भ्रामक ईमेल बनाने के लिए कर रहे हैं. ये ईमेल एकदम वास्‍तविक लगते हैं और लोग आसानी से धोखा खा जाते हैं.

6. देश में नकली दवाओं की पहचान करने और दवाओं की काला बाजारी रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम. सरकार ने दवाओं की पैकिंग पर QR कोड लगाने का निर्देश दिया.देश में बिकने वाले करीब 300 दवा ब्रांड्स की पैकिंग पर QR कोड लगाए जाएंगे.क्यूआर कोड के जरिए आसानी से दवा को ट्रेस किया जा सकेगा.साथ में नकली दवाओं का इस्तेमाल भी रोका जा सकेगा.

7. फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए है हमारी अगली खबर. फ्रैंकलिन टेम्‍पलटन ने अपनी बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को 27,000 करोड़ रुपए लौटाए हैं. यह 23 अप्रैल, 2020 तक छह योजनाओं में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति का लगभग 107 फीसद है. बंद होने वाली योजनाओं में फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्च्‍युनिटी फंड शामिल हैं.

8. आठवीं खबर भी म्‍यूचुअल फंड से जुड़ी है. HDFC म्‍यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर पेश किया है. इसका नाम एचडीएफसी ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक फंड है. ये फंड ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक सेक्‍टर की प्रमुख कंपनियों में निवेश करेगा. फंड ऑटोमोटिव, शिपिंग और पोर्ट, रेलवे, एयरपोर्ट और एयरलाइंस, ई-कॉमर्स, रोड, रेल, एयर कार्गो, सप्‍लाई चेन, वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में मौजूद अवसरों का लाभ उठाना चाहता है.ये फंड सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 28 जुलाई से खुल चुका है.

9. अगर आप भी सुनिश्चित रिटर्न देने वालों की सलाह पर निवेश कर रहे हैं तो संभल जाएं. सेबी ने ऐसे ही सुनिश्चित रिटर्न का वादा करने और वेबसाइट पर भ्रामक दावा करने. ग्राहकों को गलत बिक्री करने के लिए सलाहकार कंपनी इन्‍वेस्‍टमेंट वाइजर पर जुर्माना लगाया है. सेबी ने कंपनी को स्‍कोर मंच पर उसके खिलाफ लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने का निर्देश दिया है.

10. अब आपको बताते हैं 2000 रुपए के नोट से जुड़ा एक नया अपडेट. RBI ने बताया कि 31 जुलाई तक 2000 रुपए के करीब 88 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. अब 2000 रुपए के केवल 42,000 करोड़ रुपए मूल्‍य के नोट ही बाजार में हैं.RBI ने जब इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी. तब 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे.

Published - August 2, 2023, 08:19 IST