क्रेडिट रिपोर्ट पढ़ने का क्या है सही तरीका

अगर आप छह महीने से किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, हाल ही में कोई लोन लिया है तो फिर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री दिखेगी.

  • Updated Date - April 20, 2023, 01:25 IST
क्रेडिट रिपोर्ट पढ़ने का क्या है सही तरीका

जब आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तब साथ में आपको एक क्रेडिट रिपोर्ट भी मिलती है. इस रिपोर्ट में क्रेडिट स्कोर के अलावा आपसे जुड़ी कई जानकारी होती है. सबसे पहले तो क्रेडिट स्कोर की रेंज के बारे में जानें. यह 300 से 900 के बीच होता है. यह 900 के जितना करीब होगा, आपका स्कोर उतना अच्छा समझा जाएगा. ऐसा हो सकता है कि आपका स्कोर न दिखे और उसकी जगह आपको NA यानी Non Applicable लिखा दिखे. इसका मतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में आपकी कोई क्रेडिट एक्टिविटी नहीं हुई है. यानी आपने कोई क्रेडिट या लोन नहीं लिया है. इसके अलावा आपको NH लिखा भी दिख सकता है. NH का मतलब है No History. इसका मतलब ये है कि आपने कभी कोई लोन नहीं लिया है या क्रेडिट कार्ड वगैरह का भी थोड़े ही समय इस्तेमाल किया है.

अगर आप छह महीने से किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, हाल ही में कोई लोन लिया है तो फिर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री दिखेगी. साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर बनना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आप रिपोर्ट में अपनी क्रेडिट समरी भी देख सकते हैं. आप पर जो भी बकाया लोन है, वह सब क्रेडिट समरी में एक साथ जुड़कर दिखने लगता है. साथ ही आपने लोन के पेमेंट में लेट किया है तो वह भी दिखेगा. आपने कितनी बार क्रेडिट इंक्वायरी की है, वह भी दिखेगा. एक बात ध्यान में रखें, ज्यादा क्रेडिट इंक्वायरी का आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है.

Published - April 20, 2023, 01:25 IST