HDFC बैंक की स्‍पेशल FD पर कितना मिल रहा है ब्याज?

नीतिगत दर में होगी कटौती, HDFC बैंक ने पेश की स्‍पेशल FD, ई-फार्मेसी को लेकर बढ़ी तकरार, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें और भी है. जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग.

HDFC बैंक की स्‍पेशल FD पर कितना मिल रहा है ब्याज?

नीतिगत दर में होगी कटौती
1. भारतीय रिजर्व बैंक इस वर्ष की चौथी तिमाही यानी अक्‍टूबर-दिसंबर के बीच अपनी नीतिगत दर में कर सकता है कटौती. ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने जताया अनुमान. महंगाई में नरमी और उपभोक्‍ता महंगाई में और कमी आने से केंद्रीय बैंक अपना सकता है अधिक उदार रुख. MPC के तय लक्ष्‍य के करीब पहुंची खुदरा महंगाई. PMI आंकड़े और GST संग्रह दे रहे हैं भारत में मजबूत आर्थिक गतिविधियों का संकेत. अप्रैल में रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6.5% पर कायम रखते हुए कर दिया था सभी को हैरान.

HDFC बैंक ने पेश की स्‍पेशल FD
2. HDFC बैंक ने सीमित अवधि के लिए लॉन्‍च की दो स्‍पेशल FD. बैंक कर रहा है ऊंचे ब्‍याज दर की पेशकश. 35 महीने वाली FD पर बैंक दे रहा है 7.20 फीसदी का इंटरेस्‍ट रेट. 55 महीने वाली FD पर मिलेगा 7.25 फीसदी ब्‍याज. इन दोनों FD पर सीनियर सिटीजंस को मिलेगा अतिरिक्‍त आधा फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज.

UPI का बढ़ रहा उपयोग
3. UPI से लेनदेन बढ़ रहा है काफी तेजी से. PWC इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2026-27 तक प्रतिदिन एक अरब UPI लेनदेन होने का जताया अनुमान. कुल डिजिटल भुगतान में UPI का हिस्‍सा बढ़कर होगा 90 फीसद. डिजिटल भुगतान में क्रांति लेकर आया है UPI. मात्रा के लिहाज से भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार बढ़ रहा है सालाना 50 फीसद की दर से. वित्त वर्ष 2022-23 में UPI से 103 अरब लेनदेन हुए.

ई-फार्मेसी को लेकर बढ़ी तकरार
4. ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की फ‍िर उठी मांग. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट ने कैबिनेट सचिव को लिखा पत्र. ऑनलाइन फार्मेसी पर लगाया नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप. 2018 के हाईकोर्ट के ऑर्डर का नहीं हो रहा है पालन.. बिना लाइसेंस वाली ऑनलाइन फार्मेसी को बंद करने है आदेश. 4.5 सालों से हो रहा है देश में अवैध तरीके से ई-फार्मेसी का संचालन.

भारत में बढ़ रहे हैं मालवेयर हमले
5. तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के बीच साइबर सुरक्षा बनी एक बड़ी चुनौती. 2022 में मालवेयर हमलों में हुई 31 फीसद की बढ़ोतरी. पिछले वर्ष की तुलना में घुसपैठ के प्रयासों में हुई 10 फीसद की वृद्धि.. रैन्समवेयर हमलों आई 53 फीसद की तेजी. सरकार ने की एक नए मैलवेयर की पहचान. इसका नाम है डैम. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्‍पॉन्‍स टीम ने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी.

आयकर विभाग करेगा सख्‍ती
6. कर अधिकारियों के नोटिस का जवाब नहीं देने वाले आयकरदाताओं की होगी जांच. आयकर विभाग ने जांच के दायरे में लिए जाने वाले मामलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश. नोटिस का जबाव न देने वाले आयकरदाताओं के मामलों की अनिवार्य रूप से होगी जांच. उन मामलों की भी होगी जांच जहां किसी एजेंसी ने उपलब्‍ध कराई है कर चोरी की जानकारी. कर अधिकारी, आय में विसंगतियों के बारे में आयकरदाताओं को 30 जून तक भेजेंगे आयकर अधिनियम के तहत नोटिस.. आयकरदाता को पेश करने होंगे संबंधित दस्तावेज..

आयकर की दर घटाने की मांग
7. भारत में इनकम टैक्‍स रेट घटाने की मांग. जानेमाने अर्थशास्‍त्री सुरजीत भल्‍ला ने आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए की है टैक्‍स दर घटाने की मांग. इनकम टैक्‍स की मौजूदा प्रभावी दर है 40 फीसद. इसे घटाकर 25 फीसद करने की है मांग. धनी अर्थव्‍यवस्‍था न होने पर भी भारत में बहुत अधिक हो रहा है टैक्‍स कलेक्‍शन. सभी के लिए टैक्‍स की दर कम करने की है जरूरत.

विदेशी निवेशकों का बढ़ा आकर्षण
8. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में भारतीय शेयर बाजार में डाले 37,316 करोड़ रुपए.. मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद और शेयरों के उचित मूल्यांकन से भारतीय बाजारों के प्रति बढ़ा FPI का आकर्षण.. वैश्विक बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन है बेहतर. शेयरों के अलावा FPI ने मई में अबतक बॉन्ड बाजार में किया 1,432 करोड़ रुपए का निवेश.

शिमला में पर्यटकों की भीड़
9. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग वीकेंड में जा रहे हैं पहाड़ों पर. शिमला में इस सप्ताहांत होटल 90 फीसद तक भरे. भारी संख्या में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे. पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का सबसे अच्छा समय रहता है 15 अप्रैल से 15 जून तक.. मैदानी इलाकों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं. गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

घट सकता है भारत से निर्यात
10.जर्मनी में आर्थिक मंदी से भारत से निर्यात हो सकता है प्रभावित. रसायन, मशीनरी, परिधान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों पर सबसे ज्‍यादा असर पड़ने की आशंका. CII की निर्यात-आयात समिति ने जताई चिंता. 2022 में भारत के कुल निर्यात में जर्मनी का हिस्सा था 4.4 फीसद. भारत ने किया था जैविक रसायनों, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फुटवियर, लौह-इस्पात के साथ-साथ चमड़े की वस्तुओं का निर्यात..

उबर का GEM पोर्टल से करार
11. ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली उबर ने सरकारी पोर्टल GEM के साथ की भागीदारी. सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के कर्मचारी कर सकेंगे उबर की टैक्‍सी बुक. कंपनी निश्चित दर पर देगी टैक्‍सी सेवा. बुकिंग रद्द करने पर नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क. सरकारी विभागों में बढ़ रही है टैक्सी की मांग. सभी विभाग इस मद पर कर रहे हैं भारी खर्च. उबर की इस सेवा से होगी सरकार को काफी बचत.

बैंकों के फंसे कर्ज में आई कमी
12. NPA प्रबंधन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन रहा सबसे अच्‍छा. बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र का शुद्ध NPA घटकर आया 0.25 फीसदी के निचले स्‍तर पर. सभी बैंकों में ये है डूबे कर्ज का सबसे निचला अनुपात. बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के बाद है HDFC बैंक का स्थान. बीते वित्त वर्ष में HDFC बैंक का शुद्ध NPA रहा 0.27 फीसद. 0.37 फीसद NPA के साथ कोटक महिंद्रा बैंक है तीसरे स्‍थान पर.

Published - May 30, 2023, 11:04 IST