1. RBI की पॉलिसी से पहले ही बैंक ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. HDFC बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. HDFC Bank ने विभिन्न अवधि की MCLR में 15 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी है. MCLR बढ़ने से बैंक के सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे. बैंक के पुराने ग्राहकों की EMI पर भी असर पड़ेगा. HDFC Bank ने एक साल वाली MCLR में 5 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. एक साल वाली MCLR से ही अधिकांश उपभोक्ता लोन लिंक होते हैं. होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दर एक साल वाली MCLR के आधार पर ही तय की जाती है. एक साल वाली MCLR के बढ़ने का मतलब है कि अब होम, कार और पर्सनल लोन ग्राहकों को अधिक ब्याज का भुगतान करना होगा.
2. अगली खबर एफडी में निवेश करने वालों के लिए. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है. बैंक ने चुनिंदा टेन्योर पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. निवेशकों को 9.1 फीसदी तक ब्याज दर पाने का मौका मिल रहा है. बैंक की नई ब्याज दरें 7 अगस्त 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आम जनता को 7 दिन से 10 साल तक के टेन्योर पर 4 से लेकर 8.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
3. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है जल्द बड़ी खुशखबरी. केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. महंगाई भत्ता बढ़कर 45 फीसदी हो सकता है. अभी महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. महंगाई भत्ते में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था. यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था. कर्मचारी यूनियन महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे सकती है.
4. अब आपको बताते हैं महंगाई से जुड़ी कुछ जरूरी खबरें. आने वाले दिनों में बासमती चावल की महंगाई से आपको सामना करना पड़ सकता है.पिछले महीने सरकार ने चावल के निर्यात पाबंदी लगाई है. इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल महंगा होना शुरू हो गया है. जुलाई के दौरान चावल के भाव का इंडेक्स 12 साल की ऊंचाई पर दर्ज किया गया है. सरकार ने 20 जुलाई को गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. गैर बासमती चावल निर्यात पर पाबंदी की वजह से विदेशों में भारतीय बासमती चावल की मांग बढ़ने लगी है.
5. चावल के बाद चीनी को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. चीनी के निर्यात पर सरकार प्रतिबंध लगा सकती है. अत्यधिक बारिश से इस बार चीनी उत्पादन घटने की आशंका है. इससे भारत चीनी के एक्सपोर्ट पर रोक लगा सकता है. घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार यह कदम उठा सकती है. भारत सरकार की तरफ से 2023-24 में चीनी निर्यात कोटा पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गन्ने की कटाई अक्टूबर से शुरू होगी.
6. मखाने और ऑलिव ऑयल भी महंगे हो गए हैं. आने वाले दिनों में इनकी कीमतें और बढ़ सकती हैं. तुर्की ने ऑलिव ऑयल के निर्यात पर रोक लगा दी है. इस वजह से इसके दाम 80 फीसदी तक बढ़ गए हैं.बिहार में अत्यधिक गर्मी और कम बारिश के चलते तालाब सूख गए हैं. इस वजह से यहां मखाना की खेती नहीं हो पा रही है. पिछले दो महीनों में मखाने की कीमत 70 फीसदी तक बढ़ चुकी है.मखाने का उत्पादन करीब 50 फीसद घटने की आशंका है. इस वजह से इसके दाम बढ़ रहे हैं.
7. नया TV खरीदने की प्लानिंग करने वालों को अब ये खबर सुनकर झटका लग सकता है. जल्द ही नया टीवी खरीदना महंगा हो सकता है. टीवी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते टीवी कंपनियां इस महीने से दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ओपन सेल एक बार फिर 3 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. ऐसे में टीवी बनाने की लागत और बढ़ गई है. बड़े स्क्रीन वाले टीवी के लिए तो ओपन सेल की लागत बहुत अधिक बढ़ गई है. ऐसे में संभावना है जल्दी ही टीवी की कीमत बढ़ सकती हैं.
8. अब आपको बताते हैं एक बड़ी खबर. जल्द ही बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में दो छुट्टियां मिल सकती हैं. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बैंकों में 5-डे वीक लागू करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मतलब अब बैंकों में प्रत्येक शनिवार और रविवार अवकाश रहा करेगा. इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय भी बैंक कर्मचारियों की इस मांग को पूरी कर सकता है.
9. RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले ब्याज दरों को लेकर अनुमान आने शुरू हो गए हैं. बढ़ती महंगाई के बीच RBI ब्याज दर फिर से स्थिर रख सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखने के लिए कर्ज लेने की लागत स्थिर बनी रह सकती है. आरबीआई ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला पिछले साल मई में शुरू किया था. फरवरी के बाद से रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी हुई है.
10. आयकर विभाग मुकदमेबाजी के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है. विभाग 50 युवा वकीलों और चार्टर्ड अकाउंटेंट की भर्ती करने जा रहा है. ताकि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में मुकदमों को अच्छी तरह से लड़ा जा सके. ये पेशेवर मुकदमों की तैयारी में विभागीय अधिकारियों की मदद करेंगे. युवा पेशेवर योजना के तहत 35 वर्ष तक आयु के उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा.