सरकार दिलाएगी सस्ते टमाटर, ये है तरीका

कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंची

सरकार दिलाएगी सस्ते टमाटर, ये है तरीका

1. भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी, Infosys ने अपने कर्मचारियों को इस साल सैलरी इंक्रीमेंट देने से मना कर दिया है. कंपनी सीनियर मैनेजमेंट लेवल से नीचे वाले कर्मचारियों की हर साल अप्रैल में सैलरी बढ़ाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.कंपनी आर्थिक संकट का सामना कर रही है. आमतौर पर इंफोसिस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में अपने कर्मचारियों को अपरेजल लैटर दे देती है. लेकिन इस बार अभी तक कर्मचारियों को उनके अपरेजल लैटर नहीं मिले हैं.इतना ही नहीं आईटी सेक्‍टर में AI के बढ़ते उपयोग से भी कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर सता रहा है. विप्रो ने AI पर अगले तीन सालों में एक अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है. विकसित देशों के संगठन OECD ने भी AI को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. OECD का कहना है कि AI की वजह से दुनियाभर में करीब 25 फीसदी नौकरियों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

2. खाद्य उत्‍पादों. खासकर दालों और मसालों की कीमतें बढ़ने से जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर तीन महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई है. उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 4.81 फीसद रही. जो इससे पहले मई में 4.31 फीसद थी. जून महीने में खाद्य उत्‍पादों की महंगाई दर बढ़कर 4.49 फीसद हो गई. जो मई में 2.96 फीसद थी. महंगाई दर संतोषजनक स्‍तर के नीचे रहने पर RBI ने पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट को यथावत रखा था. लेकिन अब महंगाई का फ‍िर से बढ़ना RBI के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है. टमाटर सहित अन्‍य सब्जि‍यों की महंगाई से जुलाई महीने में महंगाई और बढ़ेगी. तब RBI रेपो रेट बढ़ाने जैसा कठोर कदम उठा सकता है.

3. अत्‍यधिक बारिश की वजह से महंगाई और भड़कने की आशंका है. उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से सब्जियों की महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च, भिंडी, बैंगन और लौकी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है. बीते एक हफ्ते के दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का भाव 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है. सब्जियों की कीमतें बढ़ने से जुलाई में खुदरा महंगाई में और ज्‍यादा इजाफा देखने को मिलेगा.

4. महंगे टमाटर से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है. सरकार ने सहकारी समितियों नेफेड और NCCF को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र से टमाटर खरीदकर सस्‍ती कीमतों पर ग्राहकों को उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है. दिल्‍ली-एनसीआर के प्रमुख उपभोक्‍ता केंद्रों पर सस्‍ती दरों पर टमाटर की बिक्री की जाएगी. ये बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी. भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसके अलावा अन्‍य सब्जियों के दाम भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं.

5. तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट. बुधवार को मुनाफावसूली हावी होने से सेंसेक्स करीब 224 अंक टूट गया. कारोबार के अंतिम घंटों में हुई बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 224 अंक टूटकर 65,393 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 55 अंक गिरकर 19,384 पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों और महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों ने मुनाफावसूली की है. इस बात की आशंका हम आपको पहले ही जता चुके थे कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुनाफावसूली होगी.इसलिए छोटे निवेशक बाजार में थोड़ा संभलकर कदम बढ़ाएं.

6. कर्ज महंगा होने के बाद भी वाहन ऋण का बकाया मई में सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 5.09 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. RBI के मुताबिक वाहन ऋण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जो महंगाई रोकने के प्रयासों के विपरीत है. एक साल पहले मई, 2022 में वाहन ऋण बकाया का आकार 4.16 लाख करोड़ रुपए था. कर्ज महंगा होने का भी असर वाहनों की बिक्री पर नहीं पड़ा है. जून में भी वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसद बढ़ी है. ऐसे में अब RBI के पास रेपो रेट में और ज्‍यादा वृद्धि करने के अलावा कोई ओर चारा नहीं बचता है.

7. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बैंकों से कॉरपोरेट संचालन व्यवस्था को मजबूत करने को कहा है. उन्‍होंने प्रतिकूल वैश्विक गतिविधियों के मद्देनजर बैंकों से अतिरिक्त सावधान और सतर्क रहने के लिए भी कहा है. दास ने कहा कि खराब वैश्विक माहौल में बैंकों को अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके लिए बैंकों को स्थिरता के लिए अनुपालन, जोखिम प्रबंधन और लेखा परीक्षण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी.

8. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संभावित खरीदार के रूप में चुना गया है. फ्यूचर एंटरप्राइजेज अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया में है. फ्यूचर एंटरप्राइजेज के समाधान पेशेवर ने तीन संभावित समाधान आवेदकों की शुरुआती सूची को अंतिम रूप दे दिया है. इस सूची में रिलायंस रिटेल के अलावा जिंदल स्‍टील और जीबीटीएल भी शामिल हैं. अब इन चुनी गई कंपनियों को अपनी समाधान योजना 24 अगस्त तक सौंपनी होगी.

9. भारतीय रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. इनमें कर्नाटक के तुमकुर का श्री शारदा महिला सहकारी बैंक. और महाराष्ट्र के सतारा का हरिहरेश्वर बैंक शामिल है. दोनों बैंकों के पास पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची थीं. इसलिए RBI ने दोनों बैंकों के कारोबार को बंद करने का आदेश दिया है. 11 जुलाई से इन दोनों बैंकों का कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया है. अब ये बैंक कोई भी लेनदेन नहीं कर सकेंगे. हरिहरेश्‍वर बैंक के 100 फीसदी और श्री शारदा महिला बैंक के करीब 98 फीसदी जमाकर्ताओं का पैसा लौटाया जाएगा.

10. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो फीसद बढ़कर 3 लाख 27 हजार 487 इकाई रही. सियाम के मुताबिक मल्टी यूटिलिटी वाहनों की अच्छी मांग बनी हुई है. जून में डीलरों को 3 लाख 20 हजार 985 यात्री वाहन भेजे गए. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो फीसद बढ़कर 13 लाख 30 हजार 826 इकाई रही. इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री भी लगभग दो गुना बढ़ी है.

11. भारत और बांग्लादेश के बीच रुपए में कारोबार शुरू हो गया है. इससे अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में मदद मिलगी. और क्षेत्रीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. बांग्लादेश ने पहली बार किसी देश से डॉलर के अलावा उसकी मुद्रा में व्यापार किया है. टका-भारत द्वैध मुद्रा कार्ड की शुरुआत से भारत से कारोबार संबंधी लेनदेन की लागत कम होगी. यह मुद्रा कार्ड लगभग तैयार है. और इसे सितंबर में पेश किया जाएगा. बांग्लादेश और भारत के बैंकों को विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए नोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी गई है. नोस्ट्रो खाते दूसरे देश के बैंक में खोले गए खाते होते हैं.

12. मारुति सुजुकी ने इसी साल लॉन्‍च की गई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स का CNG संस्करण पेश किया है. इसकी कीमत 8.41 लाख से 9.27 लाख रुपए के बीच है. फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण दो ट्रिम में आएगा. कंपनी का दावा है कि एक किलो सीएनजी में फ्रॉन्‍क्‍स 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. फ्रॉन्क्स को कुछ महीने पहले ही कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था.

Published - July 13, 2023, 08:38 IST