1. भारतीय गेहूं की कीमतें छह माह की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. ऊंची मांग और सीमित सप्लाई के चलते गेहूं निरंतर महंगा हो रहा है. डीलर्स का कहना है कि फेस्टिव सीजन से पहले मजबूत मांग की वजह से मंगलवार को गेहूं की कीमत छह माह के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. गेहूं की बढ़ती कीमतों से खाद्य महंगाई को बढ़ावा मिलेगा. इससे सरकार और RBI की महंगाई को बढ़ने से रोकने की कोशिश भी बेकार हो सकती है. सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में किसान गेहूं बेचने के लिए मंडी में नहीं आ रहे हैं. इससे भी बाजार में गेहूं की उपलब्धता पर असर पड़ रहा है.
2. अगर आपने पिछले साल मूनलाइटिंग से कमाई की है.और आपने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग से छुपाई है. तो अब आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आयकर विभाग ने ऐसे कई पेशेवरों को नोटिस भेजा है. जिन्होंने अपने नियमित वेतन से अतिरिक्त आय अर्जित की है. लेकिन अपने आयकर रिटर्न में इसकी घोषणा नहीं की है..मूनलाइटिंग का मतलब है कि एक कर्मचारी अपनी फुल टाइम परमानेंट नौकरी के साथ ही किसी दूसरी कंपनी के लिए भी काम करता है. और उससे कमाई करता है..
3. ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून बोनांजा ऑफर पेश किया है. लैपटॉप, फ्लाइट, मोबाइल फोन, होटल बुकिंग समेत सभी कैटेगरी में ग्राहकों को डील्स और डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है.बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग से लेनदेन करने वालों को 50 फीसदी तक का डिस्काउंट और कैशबैक भी दे रहा है. फ्लिपकार्ट, एप्पल, डेल, सैमसंग, एलजी, मेकमाइट्रिप, वनप्लस, कतर एयरवेज, टाटा क्लिक, यात्रा जैसे टॉप ब्रांड्स पर ग्राहक एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
4. अब खबर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के लिए. बैंक ने वीडियो बैंकिंग के माध्यम से 24 घंटे सातों दिन ग्राहक सेवा शुरू करने की घोषणा की है. ग्राहक सेवा के तहत बैंक के ग्राहक किसी भी समय खाते से जुड़ी जानकारी और सुविधा, वित्तीय लेनदेन, आसान कर्ज और क्रेडिट कार्ड पूछताछ जैसी सेवाओं की सुविधा ले सकते हैं. वीडियो बैंकिंग सेवा शुरू होने से अब ग्राहकों को बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी.
5. म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए आया एक नया फंड. निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड ने इन्नोवेशन फंड के नाम से एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम पेश की है. जो इन्नोवेशन थीम पर आधारित है. निप्पन इंडिया इन्नोवेशन फंड अपने कुल संपत्ति का 80 फीसदी इन्नोवेटिव कंपनियों में निवेश करेगा. लॉन्ग टर्म में निवेशकों को इस फंड से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
6. क्या आपको पता है महंगे टमाटर की वजह से आपकी थाली कितनी महंगी हो गई है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जून की तुलना में जुलाई में शाकाहारी थाली 34 फीसदी महंगी हो गई है. क्रिसिल रेटिंग का कहना है कि इस दौरान मांसाहारी थाली पर अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ा है.. मासांहारी थाली की कीमत केवल 13 फीसदी बढ़ी है. थालियों की महंगाई बढ़ाने में सबसे बड़ी हिस्सेदारी टमाटर की है. थाली की कीमत के महंगा होने का यह लगातार तीसरा महीना है.
7. क्या आप भी ITR रिफंड आने का इंतजार कर रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. सरकार ने टैक्सपेयर्स को रिफंड के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है. इस नए तरह के स्कैम में टैक्सपेयर्स को टारगेट किया जा रहा है.टैक्स रिफंड पाने के लिए पैन अपडेट करने के नाम पर स्कैम करने की कोशिश की जा रही है. टैक्सपेयर्स को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. .सरकार ने कहा है कि आयकर विभाग रिफंड करने के लिए कभी कोई लिंक नहीं भेजता है. ये फर्जी संदेश है और इससे बचकर रहिए.
8. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो गई है. गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा 10 अगस्त को की जाएगी.. माना जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति इस बार भी रेपो दर को यथावत रखेगी.. विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक महंगाई बढ़ने की चिंता के बीच ब्याज दर में इस बार भी बदलाव नहीं करेगा.. उनका कहना है कि एमपीसी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कर्ज की लागत को स्थिर रखने पर ध्यान देगी.
9. स्टार्टअप्स की दुनिया से अब बुरी नहीं बल्कि अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई हैं. फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो पहली बार मुनाफे में आ गई है. पेटीएम को लेकर भी इसी तरह की खबर है. ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बताया कि वह जुलाई के दौरान पहली बार मुनाफे में आई है. जुलाई के दौरान कंपनी की बिक्री में 43 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उधर फिनटेक कंपनी पॉलिसी बाजार यानी पीबी फिनटेक के घाटे में भी गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा 94 फीसद कम होकर सिर्फ 12 करोड़ रुपए रह गया है.
10. दिल्ली में जमीन खरीदना महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि के सर्किल रेट को 10 गुना बढ़ा दिया है..नई दिल्ली जिला और दक्षिण दिल्ली जिला में प्रति एकड़ दाम 5 करोड़ रुपए तय किया गया है. उत्तर, पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जिले में दाम 3 करोड़ रुपए प्रति एकड़ कर दिया गया है. मध्य और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में जमीन का दाम 2.5 करोड़ रुपए प्रति एकड़ हो गया है. शाहदरा उत्तर पूर्वी और पूर्वी जिला में कृषि भूमि का सर्किल रेट 2.25 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तय किया गया है.
11. भारत की एक और एयरलाइन जल्द अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरती दिखेगी. अकासा एयर को अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने की पात्रता मिल गई है. अकासा एयर अभी हर सप्ताह 900 उड़ानों का संचालन कर रही है. एयरलाइन अबतक कुल 43 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा चुकी है.. सात अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान के साथ अकासा ने परिचालन शुरू किया था. एयरलाइन ने पहले साल में 4.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.
12. अब चलते-चलते बताते हैं आपको सोने-चांदी का भाव. बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में निरंतर गिरावट बनी हुई है. मंगलवार को भी सोना 80 रुपए और टूट गया. चांदी की कीमत में भी 800 रुपए की बड़ी गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. इस वजह से घरेलू बाजार में भी इनकी कीमतों में गिरावट आ रही है.