बंद हो सकती है EV मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से इस बात के संकेत मिले हैं.

बंद हो सकती है EV मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडी

EV pic: tv9 bharatvarsh

EV pic: tv9 bharatvarsh

1. सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है. विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने बताया है कि गैर-बासमती सफेद चावल की निर्यात नीति को मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है. अब अगले आदेश तक सिर्फ उसी चावल के निर्यात को अनुमति दी जाएगी. जिसके लिए पहले से सौदे हो चुके हैं. और निर्यातकों के पास लेटर ऑफ क्रेडिट हैं.अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए. और अन्य सरकारों के अनुरोध पर निर्यात को मंजूरी दी जाएगी. भारत के इस कदम से वैश्विक बाजारो में पहले से महंगे चल रहे चावल की कीमतों में और तेजी आने की पूरी संभावना बन गई है.

2. आने वाले दिनों में पूरी तरह बंद हो सकती है इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग पर मिलने वाली सब्सिडी.सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से इस बात के संकेत मिले हैं. गडकरी ने कहा मैन्युफैक्चरिंग के गति पकड़ने के बाद सब्सिडी की जरूरत नहीं होगी. हालांकि सरकार अभी भी इस सेक्टर को फेम-2 योजना के तहत कुछ रियायत दे रही है.

3. वेबसाइट, मैसेज या सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग कॉल्स देने वालों से रहें सावधान.बाजार नियामक सेबी ने साफ कर दिया है कि रिसर्च एनालिस्ट ट्रेडिंग कॉल्‍स नहीं दे सकते हैं. .सिर्फ इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ही निवेश की सलाह देने के लिए अधिकृत हैं. Big profit buzz नामक कंपनी के मामले में हुआ यह खुलासा.कंपनी के प्रोपराइटर ट्रेडिंग कॉल्स जैसी सेवाएं दे रहे थे. जबकि उन्‍होंने सेबी के पास रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया था और न ही ऐसा करने के लिए वो अधिकृत थे.

4. विदेशी निवेशकों के निवेश, और बैंक सहित FMCG कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन जारी रहा. .सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. .सेंसेक्स 474 अंक की मजबूती के साथ 67,571 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 146 अंक उछलकर 19,979 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,165 करोड़ रुपए के शेयरों को खरीदा है.

5. देश के टेक्‍सटाइल उद्योग में संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका और यूरोप में छाई मंदी की वजह से जून में टेक्‍सटाइल और अपैरल एक्‍सपोर्ट 11 फीसदी से ज्‍यादा घटा है. इस वजह से तमिलनाडु में 2200 स्पिनिंग मिलों में से करीब 1800 मिलों ने उत्‍पादन बंद कर दिया है. विदेशों में घटी भारतीय उत्‍पादों की मांग से मिलों को भारी घाटा हो रहा है. इसलिए अब ये मिलें बैंकों से लोन चुकाने के लिए और ज्‍यादा मोहलत मांग रही हैं.

6. लोगों से चंदा लेने वाले क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म को अब जुटाई गई रकम का खुलासा करना होगा.भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने चैरिटेबल के कामों से जुड़े विज्ञापनों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. समस्या में घिरे पीड़ितों, खासकर बच्चों और नाबालिगों की तस्वीरों का उपयोग न करने का निर्देश दिया गया है. क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म लोगों के समूह से जानकारी, राय, चंदा इकट्ठा करने का काम करते हैं. .केटो जैसे क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म दान का पांच फीसद कमीशन लेते हैं.

7. वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेत मिलने से दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी में तेजी आई है. सोना 100 रुपए उछलकर 60,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 350 रुपए की तेजी के साथ 77,950 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस. जबकि चांदी तेजी के साथ 25 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रही थी.

8. BSE और NSE ने 500 करोड़ रुपए से कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए निगरानी उपायों में बदलाव किया है. नए उपाय 24 जुलाई से लागू होंगे. पहले ESM चरण-दो के तहत रखे गए शेयरों में निश्चित अवधि पर होने वाली कॉल नीलामी में तहत सप्ताह में सिर्फ एक बार कारोबार की मंजूरी थी. अब इसे बदलकर सभी कारोबारी दिनों में कारोबार की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि इन शेयरों के लिए 100 फीसदी मार्जिन. और कारोबार-के लिए-कारोबार निपटान से संबंधित मानकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

9. छंटनी का फ‍िर से नया दौर शुरू हो गया है. बेंगलुरु की स्‍टार्टअप कंपनी सारथी डॉट एआई ने मुनाफे में आने के लिए कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी के ऊपर कारोबार लाभ में लाने के लिए निवेशकों का दबाव है. वहीं दूसरी ओर क्विक-कॉमर्स स्‍टार्टअप डन्‍जो भी खर्च घटाने के लिए 30 से 40 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है. रिलायंस और गूगल के निवेश वाली यह कंपनी इस समय नकदी संकट से जूझ रही है. इसके चलते डन्‍जो अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन भी नहीं दे पा रही है.

10. अगर आप IPO में पैसा लगाकर कमाई करने का इंतजार कर रहे हैं. तो अब आपका इंतजार खत्‍म होने वाला है. यथार्थ हॉस्पिटल का IPO 26 जुलाई को खुलने वाला है. कंपनी ने इसके लिए 285 रुपए से लेकर 300 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है. इस IPO में 28 जुलाई तक पैसा लगाया जा सकेगा. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग प्रोसेस 25 जुलाई से शुरू होगी.

Published - July 21, 2023, 09:56 IST