EPFO ने दिया ऊंची पेंशन का विकल्‍प चुनने के लिए और ज्‍यादा समय

EPFO ने फ‍िर बढ़ाई तारीख आगे, निवेशकों पैसा रहेगा सुरक्षित, ग्राहक सेवा में सुधार लाने का प्रयास. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए हमारा खास शो मनी मॉर्निंग.

EPFO ने दिया ऊंची पेंशन का विकल्‍प चुनने के लिए और ज्‍यादा समय

1. EPFO ने ऊंची पेंशन का विकल्‍प चुनने के लिए दिया और ज्‍यादा समय. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर की 11 जुलाई. दूसरी बार बढ़ाई गई है ऊंची पेंशन का विकल्‍प चुनने की आखिरी तारीख. पात्र पेंशनभोगियों की मांग पर आखिरी बार 15 दिन के लिए बढ़ाई गई है अंतिम तारीख. कर्मचारी संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 11 जुलाई, 2023 तक जमा कर सकेंगे अपना आवेदन.

निवेशकों पैसा रहेगा सुरक्षित

2. निवेशकों के पैसे का दुरुपयोग रोकने के लिए सेबी ने उठाया बड़ा कदम. प्रतिभूति बाजार के लिए पेश की कारोबार की वैकल्पिक प्रक्रिया. कारोबार के लिए ग्राहक के बैंक खाते में ही राशि ब्‍लॉक करने की मिलेगी सुविधा. निवेशका का पैसा बैंक खाते से तभी निकलेगा जब शेयर आवंटित होंगे. एक जनवरी 2024 से लागू होगी नई व्‍यवस्‍था. नई व्‍यवस्‍था से पैसे से जुड़ा जोखिम होगा पूरी तरह खत्‍म. फंड और प्रतिभूतियों का निपटान करेगा समाशोधन निगम..

ग्राहक सेवा में सुधार लाने का प्रयास

3. बैंकों में ग्राहकों को मिलने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है RBI. संचालन व्‍यवस्‍था में सुधार लाने पर भी किया जा रहा है ध्‍यान केंद्रित. RBI गवर्नर ने बैंकों से शिकायत निपटान प्रणाली में और सुधार करने का दिया निर्देश. बैंकों के लिए ग्राहक सेवा है महत्वपूर्ण. बैंकों की साख जुड़ी है ग्राहकों को मिलने वाली सेवा के साथ. इसलिए सेवाओं को बेहतर बनाना और संचालन व्‍यवस्‍था में सुधार लाना है बैंकों की पहली प्राथमिकता.

29 जून को शेयर बाजार बंद

4. देश के प्रमुख शेयर बाजार 29 जून को रहेंगे बंद. बीएसई और एनएसई में बकरीद के मौके पर गुरुवार को नहीं होगा काम. पहले बाजार 28 जून को बंद रखने का किया गया था ऐलान. महाराष्‍ट्र सरकार ने बकरीद पर सर्वजनिक अवकाश की तारीख बदली. अब 29 जून को पूरे देश में रहेगा बकरीद का अवकाश.

बाजार में आएंगे तीन IPO

5. करीब 20 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी होगी शेयर बाजार में लिस्‍ट. सेबी ने टाटा टेक को दी IPO लाने की मंजूरी. टाटा ग्रुप की 17 कंपनियां पहले से ही हैं शेयर बाजार में लिस्‍ट. इनका संयुक्‍त मार्केट कैप है 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक. सेबी ने SBFC Finance और गांधार ऑयल रिफाइनरी को भी दी IPO लाने की मंजूरी. तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच किया था आवेदन. सेबी ने 21 से 23 जून के दौरान दी अपनी मंजूरी.

एक करोड़ से ज्‍यादा ITR हुए दाखिल

6. 26 जून तक एक करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न हो चुके हैं दाखिल. पिछले साल की तुलना में यह संख्‍या है बहुत अधिक. वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख है 31 जुलाई. पिछले साल 8 जुलाई तक दाखिल हुए थे एक करोड़ आईटीआर. ज्‍यादा ITR जमा होने से प्रोसेसिंग में भी लग रहा है अब ज्‍यादा वक्‍त. आयकर विभाग ने करदाताओं से ITR जल्‍द फाइल करने का किया आग्रह. अंतिम समय की भीड़ से हो सकती है परेशानी.

इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए राहत

7. दिल्‍ली में शुरू हुए 140 नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्‍वाइंट. इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को होगी आसानी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 140 नए चार्जिंग प्‍वाइंट का किया उद्घाटन. दिल्‍ली में 48 बैटरी स्‍वैपिंग सर्विस भी की जाएंगी शुरू. दिल्‍ली में पब्लिक चार्जिंग की कीमत है 3 रुपए प्रति यूनिट. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार दे रही है ग्राहकों को सब्सिडी. इलेक्ट्रिक कार पर 1.5 लाख, ई-रिक्शा पर 30 हजार और दो पहिया पर मिल रही है 5 हजार रुपए की सहायता.

सरकार बेचेगी अरहर की दाल

8. अरहर दाल की कीमतों में नहीं आएगी अब तेजी. सरकार ने की बफर स्टॉक से दाल बेचने की घोषणा. बाजार में अरहर के आयातित स्‍टॉक आने तक की जाएगी दालों की बिक्री. नेफेड और एनसीसीएफ करेंगे ई-नीलामी के जरिये दालों की बिक्री. दालों की उपलब्‍धता बढ़ाकर उपभोक्‍ताओं को दी जाएगी महंगाई से राहत. सरकार अरहर और उड़द दाल पर पहले ही लगा चुकी है स्‍टॉक लिमिट. 31 अक्‍टूबर तक लागू रहेगी दालों पर स्‍टॉक लिमिट.

हवाई यात्रियों की सुविधा में इजाफा
9. दिल्‍ली और हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में हुआ इजाफा. यात्रियों के लिए शुरू हुई सेल्‍फ बैगेज ड्रॉप सुविधा. अब एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को सामान जमा करने के लिए नहीं होगी लाइन में लगने की जरूरत. यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर चेक इन करना भी होगा अब आसान. IGI Airport के टर्मिनल तीन पर शुरू की गई है सेल्फ बैगेज ड्रॉप सुविधा. इसके लिए लगाया गया है 12 ऑटोमैटिक और 14 एसबीडी मशीनों को. यह सुविधा केवल घरेलू यात्रियों को मिलेगी. सेल्‍फ बैगेज ड्रॉप सुविधा को जल्‍द किया जाएगा अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए भी शुरू.

टाटा MF ने बंद किया लंपसम निवेश
10. टाटा म्यूचुअल फंड एक जुलाई से बंद करेगा स्मॉल कैप फंड में लंपसम जमा लेना. स्विच-इन निवेश को भी किया जाएगा बंद. निवेशक 30 जून तक कर सकेंगे लंपसम निवेश. एक जुलाई से स्कीम में सिर्फ सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान से ही लिया जाएगा निवेश. सभी मौजूदा SIP और STP रहेंगे जारी. स्कीम से पैसे निकालने या स्विच करने पर नहीं है कोई प्रतिबंध.

Published - June 28, 2023, 06:58 IST