1. हाल में कम हुई खुदरा महंगाई के एक बार फिर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में टमाटर की खुदरा कीमत 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. दिल्ली समेत कई शहरों में टमाटर 80 से लेकर 120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. थोक मंडियों में भी टमाटर का थोक भाव बढ़कर 65 से 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. अत्यधिक तापमान और कम उत्पादन की वजह से टमाटर की कीमत बढ़ गई है. इसके अलावा हाल में हुई तेज बारिश से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टमाटर की फसल को नुकसान भी पहुंचा है. इस वजह से भी मंडियों में टमाटर की आपूर्ति धीमी पड़ गई है. अल नीनो के असर के चलते टमाटर ही नहीं दूध की कीमतें बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. गर्म मौसम के चलते हरे चारे की कमी आने की आशंका है. जिससे चारा महंगा होगा और इससे दूध की कीमत प्रभावित होगी. टमाटर और दूध की बढ़ते दामों ने RBI की भी चिंता बढ़ा दी है. जो पहले ही महंगाई से लड़ाई लड़ रहा है.
2. देश के छोटे उद्यमों को अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में छाई आर्थिक सुस्ती से बुरे हालातों का सामना करना पड़ सकता है.इन दोनों बाजारों में आर्थिक सुस्ती से भारतीय MSME इकायों पर बोझ पड़ने की आशंका है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का कहना है कि देश के प्रत्येक पांच में से एक MSME को चालू वित्त वर्ष में महामारी से पहले की तुलना में अधिक वर्किंग कैपिटल की जरूरत पड़ेगी. देश के कुल निर्यात में करीब 40 फीसद हिस्सेदारी MSME की है.क्रिसिल के अनुसार निर्यात पर केंद्रित MSME इकाइयों को इस वित्त वर्ष में अधिक कार्यशील पूंजी की जरूरत पड़ेगी.
3. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की GDP वृद्धि दर को छह फीसद रहने का अनुमान बरकरार रखा है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की GDP वृद्धि दर सबसे अधिक होगी. घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के वृद्धि अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.S&P ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 6.7 फीसद से घटकर पांच फीसद रहने का अनुमान है. और RBI अगले साल की शुरुआत में ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
4. वैश्विक स्तर पर कमजोर मांग. ग्लोबल शेयर बाजारों में अस्थिरता. लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव. और अल-नीनो प्रभाव की आशंका से जोखिम बना हुआ है. बावजूद इसके RBI गवर्नर ने 2023-24 के लिए GDP वृद्धि दर साढ़े छह फीसद रहने की संभावना जताई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगर नीतिगत दर में कुछ और वृद्धि करता है तो इससे रुपए की विनिमय दर पर असर पड़ने की आशंका है. इसलिए RBI कोशिश कर रहा है कि डॉलर-रुपए की विनिमय दर में अत्याधिक उतार-चढ़ाव न आए.
5. मेटा और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक समझौता किया है. इसके तहत अगले तीन सालों में 10 लाख व्यापारियों को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस पहल से व्यापारियों को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने. और अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी. फेसबुक और व्हाट्सऐप का परिचालन करने वाली मेटा ने नए उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग का कौशल सिखाने के लिए एक नए कार्यक्रम. मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी भी शुरू करने की घोषणा की है.
6. घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच मिला-जुला रुख रहा. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के साथ बीएसई सेंसेक्स नौ अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,970 अंक पर बंद हुआ. सीमित कारोबार में ऑटो, आईटी और दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. एनएसई निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 18,691 अंक पर बंद हुआ. रूस में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ गई है. इससे वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख रहा. सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक रूस में अस्थिरता बढ़ने से तेल के दाम चढ़े हैं.
7. ऊंची पेंशन पाने के लिए किए जाने वाले अतिरिक्त योगदान की गणना करना अब आसान हो गया है. EPFO ने अतिरिक्त योगदान की गणना करने के लिए पेंशन कैलकुलेटर पेश किया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बकाया राशि का अनुमान लगाने के लिए एक्सेल यूटिलिटी बेस्ड कैलकुलेटर जारी किया है. इसकी मदद से सदस्य यह जान सकेंगे की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा. ऊंची पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2023 है. लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी तारीख भी आगे बढ़ सकती है.
8. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में एक मेगा टेक्सटाइल पार्क बना रही है. इसका उद्घाटन अगले एक-दो महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य अगले कुछ साल में राज्य को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है. इसी दिशा में राज्य सरकार हरदोई-कानपुर के बीच एक मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना पर काम कर रही है. राज्य सरकार MSME को आगे बढ़ाने और वित्तीय सुविधा सहित उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर क्षेत्र में प्रयास कर रही है.
9. आईटी कंपनी साइंट डीएलएम का 592 करोड़ रुपए का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जून को खुलेगा. निवेशक इस IPO में 30 जून तक निवेश कर सकेंगे. IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं और यह 95 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने इश्यू के लिए 250-265 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है. साइंट DLM डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. जिसे कंपनियों द्वारा डिजिटल तकनीकों को अपनाने से फायदा हो रहा है. कंपनी के पास ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और भविष्य में विकास के लिए अच्छी स्थिति में है.
10. किआ इंडिया ने करेंस मॉडल की 30 हजार से ज्यादा इकाई को रिकॉल किया है. इन वाहनों के क्लस्टर बूटिंग प्रोसेस में गड़बड़ी होने की आशंका है. इसलिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रिकॉल किया है. सितंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच बने मॉडल में गड़बड़ी होने की आशंका है. किआ इंडिया ने कहा है कि वह सभी प्रभावित वाहनों की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर फ्री ऑफ कॉस्ट सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा. कंपनी के डीलर किआ करेंस ग्राहकों से संपर्क करेंगे और उन्हें वाहन जांच के लिए अप्वॉइंटमेंट देंगे.
11. सरकार जल्द ही अनक्लेम्ड राशि पर दावा करने के लिए एक इंटीग्रेटेड पोर्टल लॉन्च करेगी. फरवरी 2024 तक निवेशकों के लिए ये खास पोर्टल लॉन्च हो सकता है. इससे बैंक अकाउंट में पड़े अनक्लेम्ड अमाउंट का पता लगाने और उस पर दावा करने की सुविधा मिलेगी. कॉर्पोरेट मंत्रालय निवेशकों के लिए अनक्लेम्ड राशि पर दावा करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाने में जुटा है. मार्च 2022 में अनक्लेम्ड राशि 9 फीसद बढ़कर 5,262 करोड़ रुपए हो गई है. सरकार इस राशि को उसके सही उत्तराधिकारी को लौटाना चाहती है.
12. बायजू ने अपने निवेशकों से वादा किया है कि वह वित्त वर्ष 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक और 2022-23 का ऑडिट दिसंबर तक पूरा कर लेगी. बायजू का ऑडिट लंबे समय से लंबित है. बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों के सामने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया. और उन्हें भरोसा दिया कि ऑडिट को जल्द पूरा किया जाएगा. रवींद्रन ने बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी है लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है और इन इस्तीफों की जानकारी समय से पहले बाहर आ गई है.