1. आज की पहली खबर है क्रेडिट कार्ड से जुड़े खर्च से. जून महीने में क्रेडिट खर्च से होने वाले खर्च में आई है कमी. इससे पहले मई में क्रेडिट कार्ड से किया गया था 1.41 लाख करोड़ रुपए खर्च. मई के मुकाबले जून में क्रेडिट कार्ड खर्च घटा है. बढ़ते अनसिक्योर्ड लोन पर RBI के चिंता जताने के बाद बैंकों ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने में भी सख्ती की है. जून महीने में नए जारी होने वाले क्रेडिट कार्ड की संख्या भी घटी है. क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा 64 फीसदी खर्च ऑनलाइन शॉपिंग पर होता है.
2. अगर आप भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने जा रहे हैं.तो पहले ये खबर जरूर देख लीजिए. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की वसूली बुधवार से शुरू हो गई है. यानी अब इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा. 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे इटावा को औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और बांदा होते हुए चित्रकूट से जोड़ता है.
3. अगली खबर भी एक्सप्रेस-वे से ही जुड़ी है. एक अगस्त से बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर टू-व्हीलर और ऑटो रिक्शा नहीं चल सकेंगे. NHAI ने टू-व्हीलर सहित ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया है.स्पीड में चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है.
4. अगर आप एफडी कराने जा रहे हैं. तो रुक जाइए. पहले हमारी ये खबर सुन लीजिए. एक्सिस बैंक ने 16 महीने वाली एफडी पर ब्याज दर को घटा दिया है. बैंक ने 16 महीने से लेकर 17 महीने से कम वाली एफडी पर ब्याज की दर 10 बेसिस प्वॉइंट घटाकर 7.10 फीसदी कर दी है. बैंक ने अन्य अवधि की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. लंबी अवधि की एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
5. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको घर खरीदने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. क्योंकि राज्य सरकार ने नई टाउनशिप पॉलिसी के तहत निवेश करने वाले डेवलपर्स को इंसेंटिव देने की घोषणा की है. इसके तहत भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क में भारी छूट दी जाएगी. सरकार के इस कदम से अफोर्डेबल हाउसिंग की आपूर्ति में सुधारकर सभी को घर उपलब्ध कराए जा सकेंगे. टाउनशिप पॉलिसी से शहरों के अव्यवस्थित विकास को भी नियंत्रित किया जा सकेगा.
6. क्या आप महंगा टमाटर खरीदते-खरीदते थक चुके हैं. तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. पेटीएम अब ओएनडीसी के माध्यम से उपभोक्ताओं को 70 रुपए किलो की दर पर टमाटर उपलब्ध कराएगी. इसके लिए पेटीएम ने ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ भागीदारी की है. पेटीएम दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बेचेगी. बाजार में टमाटर की खुदरा कीमत 160 रुपए किलो के आसपास है. ऐसे में पेटीएम यूजर्स आधी से भी कम कीमत में घर बैठे टमाटर खरीद सकेंगे.
7. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए थोड़ी बुरी खबर है. सरकारी कंपनियों में भर्तियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इस बात पता नेशनल पेंशन सिस्टम के ताजा आंकड़ों से चला है. मई महीने में NPS को अपनाने वाले केंद्रीय और सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों की संख्या 5 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.अप्रैल की तुलना में NPS से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में 42 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. केंद्र सरकार और CPSEs में नई भर्तियां कम होने की वजह से पेंशन स्कीम के सब्सक्राइर्ब्स की संख्या घटी है.
8. अब आपको बताते हैं Go First से जुड़ा एक नया अपडेट. गो-फर्स्ट अपनी कुछ चार्टर फ्लाइट 27 जुलाई के बाद शुरू कर सकती है. एयरलाइन की शेड्यूल्ड फ्लाइट अगले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. गो फर्स्ट को कई बैंकों से फंड मिला है और यह फंड जारी होने के बाद शेड्यूल्ड फ्लाइट फिर से शुरू होने की उम्मीद है.DGCA ने भी कुछ शर्तों के साथ गो-फर्स्ट को फिर से उड़ान भरने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
9. क्या आपको पता है मुंबई से भी सस्ते घर दुबई में मिल रहे हैं. रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी डैन्यूब ग्रुप के मुताबिक मुंबई के मुकाबले दुबई में प्रॉपर्टी सस्ती मिल रही है. प्रॉपर्टी सस्ती होने की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय दुबई में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं.भारतीय दुबई में संपत्ति इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि यहां मकानों के दाम मुंबई के इलाकों में बनें फ्लैट से भी सस्ते हैं. यहां प्रवासियों की आबादी काफी ज्यादा है इसलिए यहां किराया भी अच्छा मिलता है.
10. आज की आखिरी खबर है कार मालिकों के लिए. अगर आपके पास स्कोडा की कार है तो आपको कई ऑफर मिलने वाले हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून सर्विस कैम्पेन का ऐलान किया है. मानसून सर्विस कैम्पेन में वाहन की सर्विस, कुछ पार्ट्स पर डिस्काउंट और मेंटेनेंस ऑफर्स पेश किया गया है. मानसून सर्विस कैम्पेन 7 अगस्त तक चलेगा.