कितनी कम हो गई महंगाई?

टैक्‍स चोरी करने वालों के खिलाफ शुरू हो रही है क्‍या कार्रवाई? NSE ने शुरू किए दो नए प्रोडक्‍ट? कितना घट गया देश का निर्यात? बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी बडी खबरें जानने के लिए देखिए Money Time.

कितनी कम हो गई महंगाई?

फर्जी GST कारोबारियों पर GST विभाग अब शिकंजा कसने जा रहा है. 16 मई से देशभर में दो माह के लिए जांच अभियान शुरू किया जा रहा है. GST चोरों को पकड़ने के लिए GST विभाग के अधिकारी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. DGGI और DRI ने हाल ही में 24 बड़े इम्पोर्टर्स की 11,000 करोड़ रुपए की चोरी पकड़ी है.

NSE ने शुरू किए दो नए प्रोडक्‍ट

2. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने कमोडिटी डेरीवेटिव सेगमेंट में NYMEX WTI क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस फ्यूचर को लॉन्‍च करने की घोषणा की है. निवेशक रुपए में ही क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस डेरीवेटिव्‍स कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर सकेंगे. ट्रेडिंग के लिए उच्‍च स्‍तर की सुरक्षा और मजबूती के साथ एनएसई पिछले तीन दशकों से निवेशकों के लिए भरोसेमंद प्‍लेटफॉर्म बना हुआ है.

थोक महंगाई में और गिरावट

3. थोक कीमतों पर आधारित महंगाई अप्रैल में घटकर 34 महीने के निचले स्तर शून्य से 0.92 फीसदी से नीचे आ गई. खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में कमी से यह राहत मिली है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में लगातार 11 महीनों से गिरावट जारी है और अप्रैल में यह शून्य से नीचे चली गई. इससे पहले जून 2020 में WPI मुद्रास्फीति शू्न्य से 1.81 फीसद नीचे थी. WPI मुद्रास्फीति मार्च में 1.34 फीसद और पिछले साल अप्रैल में 15.38 फीसद थी.

देश के निर्यात में आई गिरावट

4. अप्रैल में देश का निर्यात 12.7 फीसद घटकर 34.66 अरब डॉलर रह गया.साल भर पहले की समान अवधि में निर्यात 39.7 अरब डॉलर रहा था. अप्रैल महीने में देश का आयात भी सालभर पहले की तुलना में करीब 14 फीसद घटकर 49.9 अरब डॉलर पर आ गया. अप्रैल, 2022 में यह 58.06 अरब डॉलर रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यापार आंकड़ों को भी संशोधित किया गया है.

Published - May 16, 2023, 08:38 IST