मनी टाइम: Byjus ने किया कर्ज चुकाने से इनकार

बायजू ने किया कर्ज चुकाने से इनकार, दोपहिया वाहनों पर टैक्‍स लगाने की मांग, बैंक और CA मिलकर शुरू करेंगे पोर्टल. बिजनेस से जुड़ी कई और खबरें जानने के लिए देखिए मनी टाइम.

मनी टाइम: Byjus ने किया कर्ज चुकाने से इनकार

1. भारत सरकार ने 2023-24 के लिए प्राइस सपोर्ट स्‍कीम के तहत तुअर, उड़द और मसूर दाल की खरीद सीमा को खत्‍म कर दिया है. सरकार ने अबतक MSP पर इन दालों की खरीद सीमा 40 फीसद तय कर रखी थी. जो अब खत्‍म कर दी गई है. इस खरीद सीमा को खत्‍म करने से दालों के घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा मिलेगा. सरकार का दावा है कि लाभकारी कीमतों पर दालों की सुनिश्चित खरीद किसानों को आगामी खरीफ और रबी बुवाई मोसम में दालों का रकबा बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी. सरकार ने यह फैसला देश में तुअर और उड़द दाल की बढ़ती कीमतों के बीच लिया है.दिल्ली में बीते एक महीने के दौरान तुअर दाल की कीमत 6 फीसद से ज्यादा बढ़ चुकी है.

F&O एक्‍सपायरी दिन में हुआ बदलाव

2. National Stock Exchange यानी NSE ने बैंक निफ्टी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के एक्सपायरी के दिन में बदलाव करने की घोषण की है. अभी बैंक निफ्टी के F&O सौदों की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होती है. अब यह एक्सपायरी गुरुवार की जगह शुक्रवार को होगी. यह बदलाव अगले महीने 7 जुलाई से लागू होगा.NSE देश का सबसे बड़ा डेरिवेटिव स्टॉक एक्सचेंज है. गुरुवार को एक्सपायर होने वाले सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स 6 जुलाई को दिन के आखिर में एक्सपायर होंगे. फ्राइडे की पहली एक्सपायरी 14 जुलाई, 2023 को होगी. इस बदलाव के बाद अब NSE में सिर्फ सोमवार को छोड़ हर दिन F&O की एक्सपायरी होगी.

बैंक और CA मिलकर शुरू करेंगे पोर्टल

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और 12 सरकारी बैंकों ने अगले तीन महीने में एक पोर्टल शुरू करने का प्लान बनाया है. यह पोर्टल कंपनियों के अकाउंट बैलेंस की पुष्टि करेगा. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी. साथ ही ऑडिटिंग कॉस्ट में कमी आएगी. इस प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट बैंक और म्यूचुअल फंडों को भी शामिल किया जाएगा. इस पहल के जरिय बैंकों से अकाउंट बैलेंस कनफर्मेशन हासिल करने में ऑडिटर्स को होने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी. अभी बैंकों से बैलेंस कनफर्मेशन हासिल करने के लिए कोई स्टैंडर्ड प्रोसेस नहीं है.

सोने में आई तेजी, चांदी टूटी

4. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्‍ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 375 रुपए की तेजी के साथ 60,775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 72,950 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस रहा. जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रह गई. अमेरिका में महंगाई के अभीतक नियंत्रण में न आने की आशंका से निवेशक चिंतित हैं. और सुरक्षित निवेश के लिए फ‍िर एक बार उन्‍होंने सोने की ओर रुख किया है.

बायजू ने किया कर्ज चुकाने से इनकार

5. एजुटेक कंपनी बायजू ने अमेरिकी कर्जदाताओं को 1.2 अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को रोक दिया है. बायजू का कहना है कि अमेरिकी कर्जदार उसे नुकसान पहुंचाने की तरकीबें अपना रहे हैं. बायजू ने इस मामले को अमेरिकी अदालत में भी उठाया है. बायजू ने अमेरिकी निवेश कंपनी रेडवुड के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि अमेरिकी कंपनी ने उसके फंसे कर्ज का एक हिस्सा खरीद लिया है. जो उसके मियादी ऋण की शर्तों के खिलाफ है. बायजू ने 1.2 अरब डॉलर के कर्ज पर ब्याज के रूप में चार करोड़ डॉलर का भुगतान भी नहीं किया है. बायजू को यह राशि सोमवार तक जमा करनी थी.

दोपहिया वाहनों पर टैक्‍स लगाने की मांग

6. सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए सरकार से पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों पर अतिरिक्त ग्रीन टैक्‍स लगाने की मांग की है. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन कहा कि इस महीने की शुरुआत से इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी घट गई है, ऐसे में ग्रीन टैक्‍स से इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की बिक्री में संभावित गिरावट को रोका जा सकेगा. प्रदूषण फैलाने वाले पारंपरिक दोपहिया वाहनों पर टैक्‍स में एक फीसद की वृद्धि होनी चाहिए.

शेयर बाजार में सीमित कारोबार

7. उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62,792 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 5 अंक बढ़कर 18,599 अंक पर पहुंच गया.मिले-जुले रुख के बीच बाजार लगभग स्थिर बंद हुए. एक समय निफ्टी नीचे चला गया था, लेकिन अंतिम आधे घंटे में खरीदारी लौटने से नुकसान की भरपाई हुई. कारोबारियों के मुताबिक, आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव होने, विदेशी पूंजी की निकासी और वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतकों से घरेलू बाजार में कारोबारी धारणा पर असर पड़ा है.

HZL में बिक्री के लिए सरकार करेगी रोडशो

8. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में अपनी 29 फीसद से अधिक हिस्सेदारी को बेचने के लिए सरकार इस महीने अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय रोडशो की शुरुआत कर सकती है. सरकार ने हिंदुस्‍तार जिंक से पिछले साल बाहर निकलने का फैसला किया था. लेकिन कंपनी की मालिक अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड के प्रस्ताव के कारण योजना लटक गई थी. वेदांता अपनी वैश्विक जिंक संपत्तियां एचजेडएल को बेचना चाहती थी. सरकार OFS के जरिये अपनी शेष हिस्‍सेदारी संस्‍थागत और सार्वजनिक निवेशकों को बेचेगी.

सार्वजनिक परिवहन नीति लाएगी सरकार

9. सरकार देश के अधिकांश शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने के लिए एक नई नीति पर काम कर रही है. इस नीति में सरकार डीजल से चलने वाले वाहनों को हतोत्साहित करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश करेगी. देश के अधिकांश शहरों में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की नीति आने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है.

RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू

10. भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब विशेषज्ञों का अनुमान है कि खुदरा महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट को 6.5 फीसद पर यथावत रख सकता है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक के नतीजों की घोषणा आठ जून को होगी.

आदित्‍य बिड़ला समूह बेचेगा आभूषण

11. आदित्य बिड़ला समूह ब्रांडेड आभूषण के खुदरा कारोबार में प्रवेश करने जा रहा है. समूह ने इसके लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है. समूह नोवल ज्वेल्स ब्रांड के साथ देशभर में बड़े फॉर्मेट में आभूषण की खुदरा दुकानें खोलेगा. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह शुरुआत एक रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है, जो नए विकास क्षेत्रों में वृद्धि करने का अवसर देगा.

होंडा ने पेश की नई SUV

12. जापानी ऑटो कंपनी होंडा की भारत में 2030 तक एक इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नई एसयूवी पेश करने की योजना है.होंडा ने आज भारत में अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी एलिवेट को पेश किया.एलिवेट की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और इसकी डिलीवरी त्‍योहारी सीजन से शुरू की जाएगी. होंडा ने एलिवेट का इलेक्ट्रिक संस्करण तीन वर्ष के अंदर पेश करने की घोषणा की है.होडा भारत में अभी सेडान सिटी और अमेज बेचती है.

Published - June 7, 2023, 01:05 IST