बजाज फ‍िनसर्व ने होम लोन किया सस्‍ता

बजाज फ‍िनसर्व ने होम लोन पर घटाया इंटरेस्‍ट रेट.

बजाज फ‍िनसर्व ने होम लोन किया सस्‍ता

बजाज फ‍िनसर्व ने होम लोन पर घटाया इंटरेस्‍ट रेट. 8.50 फीसदी से शुरू होगा अब होम लोन. घर खरीदार बाजार में सबसे किफायती ब्‍याज दरों पर ले सकते हैं होम लोन. आसान ऑनलाइन एप्‍लीकेशन, क्विक डिसबर्सल, 30 साल तक का रिपेमेंट टेन्‍योर और जीरो फोरक्‍लोजर चार्जेस का मिलेगा ग्राहकों को लाभ. नौकरी और खुद का काम करने वाले दोनों तरह के ग्राहकों को मिलेगा सस्‍ता लोन.

शुल्‍क मुक्‍त हुआ कच्‍चे तेल का आयात

2. वित्त मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्‍क में दी छूट. 30 जून तक उन आयातकों को मिलेगी छूट जिनके पास है 2022-23 के लिए टैरिफ रेट कोटा. टैरिफ रेट कोटा के तहत बहुत कम शुल्क पर एक निश्चित मात्रा में आयात की होती है अनुमति. एक बार सीमा पूरी होने के बाद अतिरिक्त आयात के लिए देना होता है ऊंचा शुल्क.
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया ब्‍याज

कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया ब्याज

3. कोटक महिंद्रा बैंक ने 180 दिन वाली FD पर आधा फीसदी बढ़ाई ब्‍याज दर. बैंक 180 दिन की अवधि वाली फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर देगा 6.5 फीसदी के बजाय 7 फीसदी ब्‍याज. बैंक ने 365 दिन से 389 दिन वाली FD पर ब्‍याज में की 10 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी. बैंक ने रेकरिंग डिपोजिट पर भी इंटरेस्‍ट रेट बढ़ाया. 6 महीने से लेकर 10 साली आरडी पर बैंक दे रहा है 6 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक का ब्‍याज.

पैन-आधार लिंक कराना है जरूरी

4. पेंशन नियामक PFRDA ने NPS सदस्यों के लिए पैन को आधार से लिंक करना किया अनिवार्य. 30 जून 2023 तक पैन-आधार लिंक करना है जरूरी. आधार के साथ पैन लिंक न होने पर NPS खाते से नहीं हो सकेगा लेनदेन. सभी NPS सदस्यों के लिए अपना पैन आधार के साथ लिंक करना है अनिवार्य.

Published - May 12, 2023, 08:20 IST