मनी मॉर्निंग: एक्सिस बैंक ने किन FD पर घटाईं ब्याज दरें?

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी बड़ी खबरें जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग

मनी मॉर्निंग: एक्सिस बैंक ने किन FD पर घटाईं ब्याज दरें?

1. एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया झटका. चुनिंदा अवधि की FD पर ब्‍याज दरों में की कटौती. एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट वाली FD पर ब्‍याज दर 20 बेसिस प्वाइंट तक घटाई. बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर देगा 3.5 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्‍याज. FD पर नई ब्‍याज दरें 18 मई से होंगी लागू.

यूज के हिसाब से लगेगा पैसा

अब ज्‍यादा मोबाइल डेटा यूज करना जेब पर पड़ेगा भारी. टेलीकॉम कंपनियां कर रही है डेटा यूज के आधार पर प्राइस चार्ज करने की प्‍लानिंग. भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में मौजूदा प्राइसिंग स्‍ट्रक्‍चर होना चाहिए चेंज. Bharti Airtel ने दिया ज्‍यादा डेटा यूज करने वालों से अधिक चार्ज लेने का आइडिया.फरवरी में वोडाफोन आइडिया भी कर चुका है अधिक डेटा अधिक चार्ज की वकालत. टेलीकॉम कंपनियां डाटा के लिए यूज के हिसाब से करना चाहती हैं पैसे चार्ज.

इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा महंगा

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हो सकता है जल्‍द महंगा. हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय ने ई-स्कूटर पर दी जाने वाली सब्सिडी में दिया कटौती करने का प्रस्ताव. सब्सिडी को 40 फीसद से घटाकर 15 फीसद करने का दिया सुझाव. .. इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को दी गई सब्सिडी का अभी तक नहीं हो पाया है इस्तेमाल. इसे अब टू-व्हीलर्स को देने का भी है प्रस्ताव.

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड भुगतान पर नए नियम

4. 1 जुलाई से बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के नियम. क्रेडिट कार्ड से विदेश में भुगतान करने परद लगेगा 20 फीसदी TCS. वित्‍त मंत्रालय ने फेमा के तहत नियमों में किया बदलाव. इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से खर्च को अब लाया गया है लिब्रेलाइज्‍ड रेमिटैंस स्‍कीम के दायरे में. विदेशी ट्रैवल पैकेज बुक करने पर 5 के बजाय देना होगा अब 20 फीसदी टैक्‍स.

Paytm ने लॉन्‍च किया क्रेडिट कार्ड

5. Paytm ने SBI कार्ड और NPCI के साथ मिलकर लॉन्‍च किया को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड. यूजर्स को मिलेंगे आकर्षक रिवार्ड और बेनिफिट. कॉम्‍प्‍लीमेंट्री पेटीएम फर्स्‍ट मेंबरशिप के साथ मिलेगा 75000 रुपए तक का एक्‍सक्‍लूसिव प्रिवलेज. इसके अलावा यूजर्स को मिलेगा OTT प्‍लेटफॉर्म मेंबरशिप और फ्लाइट टिकट पर डिस्‍काउंट. पेटीएम ऐप के साथ लाखों ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर पर कार्ड का उपयोग करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्‍वॉइंट्स.

KYC के लिए बना कार्यबल

6. बीमा नियामक इरडा ने आधार संख्या का उपयोग कर बीमा कंपनियों के लिए KYC प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया कार्यबल का गठन. UIDAI बीमा कंपनियों को सहमति के साथ ग्राहक की पहचान उनके आधार के जरिये करने की देता है अनुमति. बीमा क्षेत्र में विशिष्ट ग्राहक पहचान का है अभी अभाव.. बीमा कंपनियों को ग्राहकों को जोड़ने और संभावित धोखाधड़ी को रोकने में करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना.

Published - May 19, 2023, 08:44 IST