Money Morning: 2028 तक कितने लोगों के पास होगा 5G मोबाइल?

बिजनेस- पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हर ज़रूरी ख़बर

Money Morning: 2028 तक कितने लोगों के पास होगा 5G मोबाइल?

1. पैन को आधार के साथ लिंक करवाने की अंतिम तारीख आई नजदीक. 30 जून तक पैन को आधार से लिंक कराना है सभी के लिए अनिवार्य. आधार के साथ लिंक न होने वाले पैन कार्ड हो जाएंगे इनएक्टिव. पैन इनएक्टिव होने से वित्‍तीय लेनदेन होगा मुश्किल. एक जुलाई के बाद पैन को आधार से लिंक कराने के लिए देना होगा 1000 रुपए का शुल्‍क. बिना शुल्‍क पैन को आधार से मुफ्त में लिंक करने के लिए बचे हैं बस नौ दिन.

2. भारतीय स्‍टेट बैंक ने रिटेल कस्‍टमर के लिए अमृत कलश स्‍पेशल फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट स्‍कीम को बढ़ाया आगे. 400 दिन वाली इस फ‍िक्‍स्‍ट डिपोजिट स्‍कीम पर सामान्‍य ग्राहकों को मिलेगा 7.10 फीसदी का ब्‍याज. सीनियर सिटीजन को मिलेगा 7.60 फीसदी ब्‍याज. SBI की इस स्‍पेशल एफडी स्‍कीम पर मिलेगी मेच्‍योरिटी से पहले पैसे निकालने की सुविधा. एफडी के बदले लोन भी ले सकेंगे ग्राहक.

3. मेडप्लस हेल्थ सर्विसेस पेटेंट मुक्त 500 से ज्यादा दवाएं बेचेगी 50 से 80 फीसद की भारी छूट पर. कंपनी ने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना पेटेंट की उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों के उत्पादन के लिए कई कंपनियों के साथ किया करार. शुरुआत में 500 दवाओं पर दी जाएगी छूट. अगले तीन महीनों में यह छूट 800 से ज्यादा उत्पादों पर की जाएगी प्रदान.. हाई ब्‍लडप्रेशर, डायबिटीज और लिवर की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर मिलेगी छूट.

4. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने की पॉलिसीधारकों को लाभांश देने की घोषणा. वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए पॉलिसीधारकों को मिलेगा 1183 करोड़ का लाभांश. जो एक साल पहले की तुलना में है 37 फीसद ज्‍यादा. कंपनी की तरफ दिया जाएगा अबतक का सबसे ज्‍यादा लाभांश. वित्‍त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने किया था 861 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान. 7 लाख 49 हजार से ज्‍यादा पॉलिसीधारकों को मिलेगा लाभांश का लाभ.

5. अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए लेकर आई 2000 रुपए के नोट डिपोजिट करने की स्‍कीम. ग्राहक अपने घर पर 2000 रुपए के नोट कर सकेंगे जमा. अमेजन की कैश लोड ऐट डोरस्‍टेप सर्विस के तहत अमेजन पे स्‍वीकार करेगी 2000 रुपए के नोट. नोट के बदले राशि ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में होगी जमा. केवाईसी सत्‍यापित ग्राहकों को ही मिलेगी अमेजन की कैश लोड ऐड डोरस्‍टेप सर्विस. ग्राहक एक महीने में 50 हजार रुपए मूल्‍य के 2000 रुपए के नोट कर सकेंगे जमा.

6. तीन फीसद तक घट सकते हैं सीमेंट के दाम. प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने से सीमेंट कंपनियां कीमतों में कर सकती हैं एक से तीन फीसद तक की कटौती.. क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक कच्चे माल की कीमतें गिरने से भी सीमेंट हो सकता है सस्‍ता. पिछले साल सीमेंट की कीमत पहुंच गई थी 391 रुपए प्रति बोरी के रिकॉर्ड स्तर पर. चालू वित्त वर्ष में सीमेंट उद्योग में तेज हुई प्रतिस्पर्द्धा. कच्‍चे माल की लागत घटने से मूल्य वृद्धि का सिलसिला आ रहा है थमता हुआ नजर.

7. कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई पड़ी नरम. श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मई में घटकर हुई 5.99 फीसद. ग्रामीण मजदूरों के लिए महंगाई दर रही 5.84 फीसद. अप्रैल में CPI AL थी 6.50 फीसद.. CPI RL थी 6.52 फीसद. महंगाई से मिलने वाली राहत में आ सकती है रुकावट. कमजोर मानसून से खाद्य पदार्थों की कीमतों में आ सकती है फ‍िर से तेजी.

8. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मिलाया केयर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ हाथ. बैंक ग्राहकों को उपलब्‍ध कराएगा 5 लाख रुपए तक का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस. एयरटेल थैंक्‍स ऐप के जरिये आसानी से खरीदा जा सकेगा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस. एयरटेल थैंक्‍स ऐप के बैंकिंग सेक्‍शन में मिलेगा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदने का ऑप्‍शन. एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक पूरे परिवार के लिए हासिल कर सकेंगे 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का कम्‍प्रेहेंसिव कवरेज.

9. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया, यात्री कार और कमर्शियल वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा की प्रीमियम दरों को किया पेश. 1000 सीसी से नीचे की कारों के लिए आधार प्रीमियम की दर होगी 2,094 रुपए. 1000 से 1500 सीसी तक की कारों के लिए देना होगा 3,416 रुपए का प्रीमियम. 1500 सीसी से अधिक क्षमता वाली कारों के लिए 7,897 रुपए होगा प्रीमियम. दोपहिया वाहनों के लिए बीमा प्रीमियम होगा 538 रुपए से लेकर 2,804 रुपए के बीच.

10. केंद्र सरकार NPS में करने जा रही है बड़ा बदलाव. सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकता है लास्‍ट सैलरी का 40 से 45 फीसदी सुनिश्चित न्‍यूनतम पेंशन का प्रावधान. कुछ राज्‍यों में फ‍िर से पुरानी पेंशन योजना शुरू होने के बीच सरकार कर रही है NPS में बदलाव की तैयारी. पेंशन सिस्‍टम की समीक्षा के लिए सरकार ने अप्रैल में गठित की है एक समिति.

11. 2024 तक देश में चलेंगी वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने तय किया लक्ष्‍य. वंदे भारत ट्रेन के स्‍लीपर वेरिएंट का पहला बैच मार्च 2024 तक हो सकता है शुरू. अभी केवल चेयर कार वंदे भारत का हो रहा है परिचालन. वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को बनाएंगी आरामदायक. ICF चेन्‍नई दिसंबर अंत तक तैयार कर लेगी वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन. तेज रफ्तार से यात्रा में लगने वाला समय भी होगा कम.

12. भारत बनेगा वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ता 5जी बाजार. 2028 तक 57 फीसद मोबाइल ग्राहक करेंगे 5जी का इस्तेमाल. एरिक्सन मोबिलिटी के मुताबिक, भारत में 5जी दूरसंचार सेवाओं का बहुत तेजी से हो रहा हैविस्‍तार. डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत बड़े पैमाने पर खड़ा किया जा रहा है 5जी नेटवर्क.5जी ग्राहकों की संख्या 2022 के अंत तक एक करोड़ पर पहुंची.वैश्विक स्‍तर पर 2023 के अंत तक 5जी सेवा का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या होगी 1.5 अरब के पार.

13. टाटा पावर है भारत में सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड.. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और टाटा स्टील हैं दूसरे और तीसरे स्‍थान पर.रैंडस्टैड एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट में टाटा पावर ने वित्तीय सेहत, प्रतिष्ठा और करियर में प्रगति के अवसरों पर हासिल किए ज्‍यादा अंक. किसी संगठन के लिए कर्मचारियों की दृष्टि से शीर्ष तीन संकेतकों की वजह से टाटा पावर पहला स्थान हासिल करने में रही सफल. पिछले साल कंपनी थी नौवें स्थान पर. अमेजन इस साल रैंकिंग में कई पायदान की छलांग के साथ पहुंची दूसरे स्थान पर.. टॉप थ्री में इस साल टाटा स्टील है नई कंपनी.

Published - June 22, 2023, 08:12 IST