Budget 2024: आयुष्‍मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा- FM

1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

Budget 2024: आयुष्‍मान भारत योजना का बढ़ेगा दायरा- FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि कोविड महामारी के बावजूद पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए, दो करोड़ नए घर भी परिवारों को दिए जाएंगे. बढ़ती आबादी और बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए दो करोड़ नए घर दिए जाएंगे. देश भर में घरों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इससे 15,000 से 18000 रुपए की बचत का अनुमान. साथ ही इससे ग्रामीण घरों में बिजली पहुंचाने में मदद मिलेगी. ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है.

आयुष्‍मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. मुफ्त इलाज मिलने से चिकित्‍सा खर्च में बचत होगी. इसमें आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्‍पर शामिल होंगे. सर्वाइकल कैंसर वैक्सिनेशन मिशन की शुरुआत की जाएगी. 9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों का वैक्सिनेशन होगा. मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य खर्च में कमी आएगी.

ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है. ग्रामीण विकास योजना जारी रहेगी 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे अगले पांच साल में दो करोड़ घर बनेंगे. घरों पर लगेंगे रूफ टॉप सोलर प्लांट.

Published - February 1, 2024, 11:58 IST