Budget 2024: डायरेक्‍ट टैक्‍स में बदलाव नहीं- FM

देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 149 हो गई.

Budget 2024: डायरेक्‍ट टैक्‍स में बदलाव नहीं- FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने से उनकी भोजन संबंधी चिंताएं खत्म हो गयी हैं. उन्होंने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तो भारत भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था और सरकार ने सही तरीके से चुनौतियों पर काबू पाया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनकी सरकार गरीब आबादी के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 149 हो गई. भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने 1,000 नए विमानों का ऑर्डर दिया. वित्त मंत्री ने कहा है कि डायरेक्‍ट टैक्‍स में कोई बदलाव नहीं होगा.

उड़ान योजना को मिलेगा बढ़ावा 

उड़ान योजना के तहत 517 नए मार्ग जुड़ेंगे. छोटे शहर और कस्‍बे भी जुड़ेंगे हवाई मार्ग से. तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. 40,000 सामान्य रेल डिब्‍बे वंदे भारत स्टैंडर्ड में तबदील होंगे. सरकार मेट्रोल रेल और नमो भारत सहित अहम रेल ढांचा परियोजनाओं का और शहरों में विस्तार करेगी. बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपए रहेगा, यह जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है.

ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है.

Published - February 1, 2024, 12:09 IST