Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में अपना बजट भाषण पढ़ रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में सकारात्मक बदलाव आए हैं. जब मोदी सरकार आई थी, देश के सामने काफी चुनौतियां थी. सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ मोदी सरकार आगे बढ़ी.
लोकसभा चुनाव को लेकर वित्त मंत्री का बयान
वित्त मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार हम बड़े जनादेश के साथ वापस आएंगे. विकास योजनाएं 10 साल में हाउसिंग फोर ऑल, हर घर जल,सबके लिए कुकिंग है, बिजली रिकॉर्ड टाइम में पूरे किए जा रहे हैं. अन्नदाताओं के लिए समय समय पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस में बदलाव किया जा रहा है.
अर्थव्यवस्था में आई जान: एफएम
अर्थव्यवस्था में नई जान आई. देश को नया मकसद, नई उम्मीद मिली. दूसरे कार्यकाल में सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नाति के साथ आगे बढ़ी. सबको लेकर चलने की नीति पर बढ़े. सबके साथ के प्रयास के साथ, हम कोवि़ड से उबरे. अमृतकाल के लिए ठोस आधार बनाया गया. इस वजह से हमारे युवा देश भविष्य को लेकर आशान्वित है.
ये चुनावी वर्ष है और इसलिए ये मोदी सरकार का अंतरिम बजट है. ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है.