Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा- 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर

वित्त मंत्री ने कहा - सोशल जस्टिस पहले एक राजनीतिक जुमला था, लेकिन हम इसे गंभीरता से लेते हैं.

Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा- 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि हम भारत को विकसित भारत 2047 तक बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. सोशल जस्टिस पहले एक राजनीतिक जुमला था, लेकिन हम इसे गंभीरता से लेते हैं. हमारी नीति भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार पर चोट करती है. हम सबको अवसर देने में भरोसा करते हैं.

25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर:FM

सोशल इकोनॉमिक बदलाव का लक्ष्य पूरा करेंगे. हम 4 बड़े वर्गों पर- गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाताओं इन चारों की जरूरतों, कल्याण हमारे पहली प्राथमिकता है. सरकार उनके सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है. हम गरीबों के कल्याण, सशक्तिकरण में भरोसा करते हैं. जब गरीब विकास की प्रकिया में एक जरूरी भागीदार बनते हैं, तो बड़ा बदलाव आता है. सरकार ने 25 करोड़ लोगों को मल्टीडाइमेंशनल पोवर्टी से बाहर निकाला है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर – 34 लाख करोड़ रुपए दिए गए. इससे सीधे फंड पहुंचाने में मदद मिलती है. बिचौलिए को बाहर किया गया.

ये चुनावी वर्ष है और इसलिए ये मोदी सरकार का अंतरिम बजट है. ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है.

Published - February 1, 2024, 11:21 IST