Budget 2024: 10 साल में महिला सशक्तिकरण पर दिया गया जोर- FM

वित्त मंत्री ने कहा- विकसित भारत का मिशन एक संपन्न भारत का सपना, नेचर के साथ समन्वय में ये सपना पूरा होगा.

Budget 2024: 10 साल में महिला सशक्तिकरण पर दिया गया जोर- FM

Budget 2024 Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि वेलफेयर ऑफ अनन्दाता यानी किसान पर हमने ध्यान दिया. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ किसानों को बेनिफिट दिए गए. 4 करोड़ किसानों को 1.8 पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख वेंडर्स को मदद मिली. पीएम मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ 54 लाख लोगों को री-स्किल किया गया.

10 साल में महिला सशक्तिकरण पर काफी ध्यान दिया गया. पीएम आवास योजना के तहत 70 फीसद घर महिलाओं को दिए गए. नारी शक्ति योजना से फायदा मिला. 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला उद्यमियों को दिया गया.

कोविड के बाद नई वैश्विक व्यवस्था: FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि कोविड के बाद नई वैश्विक व्यवस्था ने जन्म लिया. भारत ने चुनौतीपूर्ण समय में g20 की अध्यक्षता की. कोविड की वजह से सप्लाई चेन पर असर पड़ा, लेकिन भारत ने सफलता के साथ इससे पार पाया. हमपर ज्यादा असर नहीं पड़ा. इंडिया-मिडिल इस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक क्रांतिकारी पहल, ये कॉरिडोर वैश्विक व्यापार का एक अहम आधार बनेगा.

विकसित भारत का सपना 

विकसित भारत का मिशन एक संपन्न भारत का सपना, नेचर के साथ समन्वय में ये सपना पूरा होगा. जैसा प्रधानमंत्री ने अपने इंडिपेंडेंस डे के भाषण में कहा था हमारे पास अवसरों की कमी नहीं है, सीमाएं अनंत है (स्काई इज द लिमिट). हमारी सरकार msme पर ध्यान दे रही है. पंचामृत लक्ष्यों के अनुरूप हम अर्थव्यवस्था के विकास पर ध्यान देंगे. निवेश की जरूरतों को ध्यान मे रखते हिए हम फाइनेंशियल सेक्टर को तैयार करेंगे.

ये चुनावी वर्ष है और इसलिए ये मोदी सरकार का अंतरिम बजट है. ये मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का 11वां बजट और दूसरा अंतरिम बजट है. अब तक 9 पूर्ण बजट (Budget) और 1 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है.

Published - February 1, 2024, 11:35 IST