सरकार के Budget 2021-22 के बजट में उन राज्यों पर ध्यान दिया गया है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. सोमवार को सरकार की ओर से घोषित Budget 2021 में इन राज्यों में डेवलेपमेंट की बुनियादी परियोजनाओं को शामिल किया गया है. संयोग है कि इन पांच राज्यों में से केवल एक असम भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कई राज्यों में नेशनल हाईवे को और अधिक विकसित करने की योजना बनाई गई है. इन राज्यों में तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए की लागत से 3,500 किलोमीटर और केरल में 65000 करोड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में 2575 करोड़ रुपए की लागत से 675 किमी एनएच की योजना बनाई गई है. असम के लिए 34,000 करोड़ रुपए की राशि से 1300 किलोमीटर लंबे राज्यमार्ग का निर्माण होगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि असम में 19000 करोड़ रुपए की धनराशि से विकास कार्य जारी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उल्लेख किया पश्चिम बंगाल में कोलकाता और सिलीगुड़ी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे को और चौड़ा करके विकसित किया जाएगा. बंगाल के इन दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 573 किलोमीटर की है. बताया कि वर्ष 2021-22 तक दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु-चेन्नई, कानपुर-लखनउ, दिल्ली-देहरादून, रायपुर-विशाखापत्नम, चेन्नई-सलेम, अमृतसर-जामनगर और दिल्ली-कटरा को जोड़ने वाले हाईवे का निर्माण कार्य पूरा कर करने की तैयारी है.
बंगाल और असम में चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों विशेषकर बच्चों और महिलाओं के लिए कल्याण के लिए 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की घोषणा की है. इन दोनों राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा उन राज्यों की सूची में शामिल हैं जहां मछली पकड़ने के लिए प्रमुख बंदरगाह विकसित किए जाएंगे. इन बंदरगाहों को पश्चिम बंगाल में पेटुघाट, कोच्चि, चेन्नई, विशाखापत्तनम और पारादीप में भी विकसित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने तमिलनाडु में बहुउद्देशीय समुद्री शैवाल पार्क को विकसित किए जाने की भी घोषणा की.
वर्ष 2018 में भी त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद शाह ने कहा था कि जब तक ओडिशा, वेस्ट बंगाल और केरला में बीजेपी नहीं आ जाती तब तक पार्टी का गोल्डन पीरियड शुरु नहीं हो सकता. साथ ही कहा था कि कर्नाटका में तो हम जीतेंगे ही. बजट की घोषणा के बाद एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी विकास कार्यों को अंजाम दिया है और केंद्र सरकार भी राज्यों को फंड देकर उनके बेहतर विकास में मदद कर सकती है.