Budget 2021: इस साल का बजट कई मायनों से खास है. ये पहली बार होगा जब भारत के इतिहास में पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. वहीं कोरोना महामारी के बीच इकोनॉमिक रिवाइवल को लेकर इस बजट से उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री ने खुद इसे अभूतपूर्व बनाने के लिए इकोनॉमिस्ट्स् से सलाह मांगी थी. वहीं इस बार एक और रिकॉर्ड है जिसपर सभी की नजरे हैं. वो ये कि क्या इस बार का बजट स्पीच पिछले साल के स्पीच का रिकॉर्ड तोड़ देगा?
पिछले साल बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर के 1 बजकर 40 मिनट तक चला, यानि तकरीन पौने 3 घंटा. अभी बजट भाषण के दो घंटे बाकी थे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबयित बिगड़ी और भाषण बीच में ही खत्म किया गया. 2019 में भी वित्त मंत्री का भाषण 2 घंटे 17 मिनट चला था. इस साल भी बजट भाषण 11 बजे ही शुरू होगा और 3 बजे वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री और फाइनेंस सेक्रेट्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
इस साल के इकोनॉमिक सर्वे में महाभारत से लेकर 3 इडियट्स और मालगुडी डेयज़ तक का जिक्र रहा. वहीं पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कश्मीरी कविता की
पिछले साल के बजट में सरकार ने कई नए ऐलान किए थे. इसमें सबसे बड़ा था नये टैक्स रिजीम का ऐलान जिसके तहत एग्जेंप्शन्स को खत्म करने की पहल की गई और तय इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान हुआ। हालांकि सरकार ने पुराने और नये टैक्स रिजीम में चुनाव करने का विकल्प टैक्स पेयर्स को दिया था. इस बार के बजट में इन दोनों को लेकर सफाई की उम्मीद बनी है.
इत्मीनान रखना जरूरी है क्योंकि इस बजट से उम्मीदें भी ढेरों हैं.