बजट के पहले क्‍यों आता है इकोनॉमिक सर्वे, जानिए यहां

आमतौर पर आर्थिक सर्वेक्षण बजट से ठीक एक दिन पहले पेश होता है. लेकिन, इस बार दो दिन पहले इकोनॉमी सर्वे जारी किया जाएगा.

Union Budget, Budget 2019-20, Fin Min Nirmala Sitaraman, Economic Survey 2021

Budget 2021: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. लेकिन, इससे ठीक पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) पेश करती है. इसमें अर्थव्‍यवस्‍था का पूरा लेखा-जोखा रहता है. आमतौर पर आर्थिक सर्वेक्षण बजट से ठीक एक दिन पहले पेश होता है. लेकिन, इस बार दो दिन पहले इकोनॉमी सर्वे जारी किया जाएगा. ‘बजट क्लासरूम’ में हम बताएंगे क्यों इसे बजट से 1 दिन पहले संसद में पेश किया जाता है.

दरअसल, इसमें अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. सरकार की आर्थिक नीति का ब्‍योरा भी रहता है. GDP की ग्रोथ क्‍या रही. IIP के आंकड़े कैसे रहे. इसकी पूरी जानकारी आर्थिक सर्वेक्षण में रहती है.

बजट का आधार है आर्थिक सर्वेक्षण
आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) बजट का मुख्‍य आधार है. इसमें मुख्‍य आर्थिक सलाहकार की राय शामिल होती है. यह भी जरूरी नहीं है इकोनॉमिक सर्वे की बातें ही बजट में हों. बजट आने से पहले आने वाले इकोनॉमिक सर्वे का अध्‍ययन जरूरी है. इसी आधार पर अर्थव्‍यवस्‍था के ताजा आंकड़ों का पता चल सकेगा.

Published - January 28, 2021, 07:24 IST