घरेलू शेयर बाजार तेजी की लंबी रैली के बाद कुछ ठिठक सा गया है. अभी बाजार की चाल भले ही सुस्त है लेकिन होटल सेक्टर के शेयर खूब सूर्खियों में हैं. बृहस्पतिवार के कारोबार में कामत होटल, रॉयल आर्चिड होटल्स, ओरियंटल होटल्स सहित इस सेक्टर के कई शेयरों में 2.5 फीसद से लेकर 13 फीसद तक की जोरदार तेजी देखी गई. इस सेक्टर में आगे भी हरियाली बनी रहने के आसार हैं. आखिर क्या है वजह, आइए समझते हैं-
तेजी की वजह
कोरोना महामारी का भय कम होने के बाद लोगों ने बाहर निकलना शुरू किया है. लंबे अरसे के बाद लोग बाहर घूमने-फिरने के लिए निकल रहे हैं. जाहिर तौर पर इससे होटल उद्योग के कारोबार में फिर से रौनक का माहौल बन रहा है. खासतौर पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में होटल कंपनियों के औसत कमरे के किराए (AAR) में जोरदार वृद्धि दर्ज हुई है. इससे होटल कंपनियों के आय में अच्छी वृद्धि हुई है. इस वजह से होटल कंपनियों के शेयरों में मजबूती का रुख देखा जा रहा है.
आगे क्या है स्थिति?
लोगों के मन में से अब कोरोना का भय लगभग समाप्त हो चुका है. वर्क फ्रॉम होम का चलन भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. तमाम बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को अब ऑफिस बुला रही हैं. इस होटल उद्योग का कारोबार लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. ICICI Securities की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में पैसेंजर ट्रैफिक प्रीकोविड स्तर से 105 फीसद रहने की उम्मीद है. इसी साल भार में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. आईसीसी की प्रमुख प्रतियोगिता एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भी भारत में होगा. भारत सरकार ने ई-वीजा के नियमों को काफी हद तक सरल बनाया है. इससे होटल उद्योग की डिमांड में आगे और मजबूती रहने की उम्मीद है. इससे होटल कंपनियों के शेयरों में अच्छा-खासा उछाल देखा जा सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
देश में गर्मियों की छुट्टियों का दौर चल रहा है. अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ कुछ दिन सुकून के साथ सैर-सपाटे पर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होटल कमरों की मांग बढ़ेगी. मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के मुताबिक भी आने वाले दिनों में कमरों की बुकिंग प्री-कोविड स्तर से काफी आगे रहने की उम्मीद. स्टॉक मार्केट के टेक्नीकल एनालिस्ट नितिलेश पावस्कर की कहते हैं कि निफ्टी का 17580-17,600 का महत्वपूर्ण स्तर है. अभी निवेशकों को वेट एंड वॉच की स्थिति अपनानी चाहिए. बहरहाल, मौजूदा समय में जो संकेत मिल रहे हैं, उससे होटल सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेजी का रुख बना रह सकता है.