टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानि TCS इस साल कर्मचारियों के वेतन 12 से 15 फीसदी तक की करेगी बढ़ोतरी. ये बढ़ोतरी बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में की जाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि यह कदम, जॉब मार्केट की मंदी के साथ मिलकर, वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर को वर्तमान के 20 फीसदी से घटाकर कर देगा 13 से 14 फीसदी. टीसीएस के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी अपने मौजूदा कर्मचारियों को इस वित्त वर्ष में 100 प्रतिशत वैरिएबल का भी करेगी भुगतान.31 मार्च 2023 के मुताबिक TCS में कर्मचारियों की संख्या है 6 लाख 14 हज़ार 5 सौ 95.