एयर इंडिया के फायदे वाली ये सरकारी कंपनी भी खरीद सकती है टाटा

AIESL एक मेंटीनेंस, रिपेयर एंड ऑपरेशंस (MRO) कंपनी है और यह बड़े स्तर पर एयर इंडिया की फ्लीट जरूरतों को पूरा करती है.

  • Updated Date - April 19, 2023, 05:35 IST
एयर इंडिया के फायदे वाली ये सरकारी कंपनी भी खरीद सकती है टाटा

एयर इंडिया के निजीकरण के बाद सरकार अब एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड यानी AIESL का भी विनिवेश कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है.कि AIESL को खरीदने के लिए एयर इंडिया की तरफ से जर्मनी की कंपनी लुफ्तांसा टेकनिक या फ्रांस की एयरलाइन की इंजीनियरिंग यूनिट से बात कर रही है. ऐसे में जब भी AIESL के विनिवेश के लिए सरकार आगे बढ़ेगी तो एयर इंडिया की अगुवाई वाला ज्वाइंट वेंचर उसको खरीदने के लिए बोली लगा सकता है. AIESL एक मेंटीनेंस, रिपेयर एंड ऑपरेशंस (MRO) कंपनी है और यह बड़े स्तर पर एयर इंडिया की फ्लीट जरूरतों को पूरा करती है. कंपनी के पास अनुभवी वर्कफोर्स के साथ देश भर में 6 हैंगर फैसिलिटीज हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 450 एयरक्राफ्ट हैंडल किए हैं और इसका प्रॉफिट 840 करोड़ रुपये रहा है.

Published - April 19, 2023, 05:35 IST