खुदरा महंगाई दर मार्च में 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई है. खाने का सामान सस्ता होने से महंगाई दर घटी है. मार्च में महंगाई का आंकड़ा RBI के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा छह फीसदी के भीतर है. ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई 5.51 फीसदी रही. शहरी खुदरा महंगाई का आंकड़ा 5.89 फीसदी था.
RBI को महंगाई को दो से छह फीसदी के बीच रखने की जिम्मेदारी मिली है. लेकिन पिछले एक साल में सिर्फ 2 महीने ऐसे थे, जब खुदरा मंहगाई दर 6 फीसदी के नीचे रही हो. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी 2023 में 6.44 फीसदी. जबकि एक साल पहले मार्च में 6.95 फीसदी थी.