मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वाइल्ड ड्राइव मॉल में खुला एप्पल का स्टोर. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया एप्पल स्टोर का उद्घाटन. एप्प्ल के मुंबई स्टोर में 100 कर्मचारी काम करेंगे, जो 20 से भी ज्यादा भाषा बोल सकेंगे. मुंबई में 20 हजार वर्ग फुट में बने स्टोर का किराया 42 लाख रुपये रहेगा. इसके बाद दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर शुरू किया जाएगा.. 8,417.83 वर्ग फुट में बने इस एप्पल स्टोर का एक महीने का किराया 40 लाख रुपये होगा.
एप्प्ल स्टोर खुलने से बिक्री और निर्यात बढ़ाने में मिलेगी कंपनी को मददल मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को वैल्यू एडेड सर्विस मिलने से भी फायदा होगा.