वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेल की राजस्व कमाई में 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान रेलवे ने 2.4 लाख करोड़ रुपए राजस्व कमाई की है. इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान मालभाड़े का है. 2022-23 के दौरान मालभाड़े से रेलवे की कमाई 15% बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपए रही है.यात्री राजस्व में अब तक की सर्वाधिक 61 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह 63,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. भारतीय रेल तीन साल बाद अपने पेंशन खर्च का पूरा भुगतान करने में समर्थ रही है. इसी के साथ सभी तरह के राजस्व खर्च को पूरा करने के बाद भारतीय रेलवे अपने आंतरिक संसाधनों से पूंजी निवेश के लिये 3,200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने में सफल रहा.