नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदना होगा और भी महंगा

अगर बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूर कर देता है तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर के दाम बढ़ जाएंगे. इससे घर खरीदारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, क्योंकि यहां फ्लैट पहले से ही काफी महंगे हैं.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदना होगा और भी महंगा

किसानों के मुआवजे में करीब 400 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी की जाएगी (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

किसानों के मुआवजे में करीब 400 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी की जाएगी (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

अगर आप NCR में आशियाना तलाश रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है. दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना 15 फीसद तक महंगा हो सकता है. 21 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और 23 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक होनी है. इस बैठक में भूमि आवंटन दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा जाएगा. अगर बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूर कर देता है तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर के दाम बढ़ जाएंगे. इससे घर खरीदारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, क्योंकि यहां फ्लैट पहले से ही काफी महंगे हैं.

हालांकि, यहां किसानों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. बोर्ड की बैठक में किसानों के मुआवजे में करीब 400 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. अभी किसानों को 3,750 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलता है.

Published - April 20, 2023, 02:43 IST