OTT पर लाइव टीवी दिखाने को लेकर सरकार ने क्या कहा?

सरकार के इस बयान के बाद एयरटेल को भी झटका लगा है जो पहले ही जियो पर फ्री में IPL दिखाने का आरोप लगा चुकी है.

  • Updated Date - April 18, 2023, 02:05 IST
OTT पर लाइव टीवी दिखाने को लेकर सरकार ने क्या कहा?

ओटीटी प्लेटफॉर्म या लाइव टीवी चैनल वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टैरिफ रेगुलेशन की जरूरत नहीं है. ये बात सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कही है. यानी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री में लाइव टीवी दिखा सकती हैं..फिलहाल डीटीएच और केबल टीवी ऑपरेटर्स पर ही लगता टैरिफ रेगुलेशन लगता है जबकि ओटीटी पर TRAI के नियम लागू नहीं होते हैं. इस फैसले से डीटीएच कंपनियों को हो बड़ा नुकसान हो सकता है. इसी के साथ एयरटेल को भी झटका लगा है जो पहले ही जियो पर फ्री में IPL दिखाने का आरोप लगा चुकी है. अभी ट्राई में इस मामले पर जांच चल रही है कि जियो ने ब्रॉडकास्ट नियमों को उल्लंघन किया है या नहीं.

Published - April 18, 2023, 02:05 IST