बीमा नियामक इरडा ने 2017 के बाद पहली बार किसी साधारण बीमा कंपनी को लाइसेंस दिया है. करीब 20 और आवेदनों पर विचार किया जा रहा है. हाल में साधारण बीमा लाइसेंस क्षेमा जनरल इंश्योरेंस को मिला है. इससे पहले जीवन बीमा क्षेत्र में वर्ष की शुरुआत में क्रेडिट एक्सेस लाइफ और एको लाइफ को लाइसेंस दिए गए थे.
इरडा लगभग 20 और आवेदनों पर विचार कर रहा है. पिछली बार जीवन बीमा क्षेत्र में 2011 में लाइसेंस दिए गए थे. वर्तमान में देश में 23 जीवन बीमा कंपनियां और 33 साधारण बीमा कंपनियां काम कर रही हैं. इससे 2047 तक सभी के लिए बीमा लक्ष्य को पाना आसान होगा. बीमा से वंचित वर्ग को इसके दायरे में लाने में मदद मिलेगी.