IRCTC ने किस एप और वेबसाइट का इस्तेमाल करने से किया मना?

IRCTC ने रेलवे से जुड़ी किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की नसीहत दी है.

  • Updated Date - April 17, 2023, 06:33 IST
IRCTC ने किस एप और वेबसाइट का इस्तेमाल करने से किया मना?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने irctcconnect.apk एप और irctc.creditmobile.site जैसी फर्जी वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी है. IRCTC ने चेताया है कि इस ऐप को डाउनलोड करने और वेबसाइट पर बैंक डिटेल्स, यूपीआई डिटेल्स , क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल जैसी जानकारी लीक हो सकती है और फोन में मेलवेयर अटैक भी हो सकता है.व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को के पास ऐप को डाउनलोड करने के लिंक भेजे जा रहे हैं . IRCTC ने रेलवे से जुड़ी किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की नसीहत दी है.

Published - April 17, 2023, 06:33 IST